Archive | October, 2011

विषेष रोल प्रेक्षकों द्वारा आगामी 15 से 19 अक्टूबर के मध्य आबंटित मंडलो एवं जनपदो का भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों का निरीक्षण

Posted on 15 October 2011 by admin

  • समस्त जिला निर्वाचन कार्यालयो में अस्थायी लेन्डलाइन टेलीफोन कनेक्सन लगाते हुए निर्वाचन हेल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना की जाय: उमेष सिन्हा
  • विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म भरने में सहयोग करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • आगामी विषेष अभियान दिवसो 16 व 23 अक्टूबर को बूथ स्तर पर निर्वाचन कार्यों की प्रगति हेतु औचक निरीक्षण किये जाय: उमेष सिन्हा
  • मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं एस0डी0एम0 अपने  अधीन क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्वाचन कार्यों में तैनात अधिकारियों एवं      कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करते हुए पात्र मतदाताओं की समस्याओ का समाधान करें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज कोहार्ट एवं यथासम्भव ई.पी. रेषियो का विष्लेषण कर छूटे हुए मतदाता एवं विषेषकर महिलाये का बूथ वार कार्य योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर तक फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय: मृत्युंजय कुमार नारायण

picture-110विषेष रो ल प्र ेक्षक आगामी 15 से 19 अक्टूबर के मध्य आबंटित मंडलो  एवं जनपदो का भ्र मण कर मतदाता सू ची पु नरीक्षण के कार्यो ं का निरीक्षण करेंगे। सभी जिला निर्वा चन कार्या लयों में अस्थायी लेन्डलाइन टेलीफोन कनेक्सन लगाते हु ए निर्वा चन हेल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना की जाय। काॅल सेन्टर में एक कम्प्यूटर की व्यवस्था करते  हु ए वर्त मान में यह सेन्टर प्र ातः 10ः00 बजे से सायः 6ः00 बजे तक क्रियान्वित कराया जाय। पु नरीक्षण के दौ रान विषेष अभियान तिथियां 16 अक्टूबर औ र 23 अक्टूबर को दावे औ र आपत्तियाँ प्र ाप्त करने के लिए पंजीकरण हेतु  विषेष अभियान आयोजित कराया जाय। इन आयोजनो के व्यापक प्र चार-प्र सार हे तु  शहरी क्षेत्र में रिक्षो पर लाउडस्पीकर लगाकर औ र ग्र ामीण क्षेत्र में डु गडु गी बजवाकर करवाया जाय। विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म  भरने मे ं सहयोग करने हे तु  प्र त्येक मतदान केन्द्र  पर एक हेल्प डे स्क बनायी जाय। विषे ष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्र ों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेबिल एजे न्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता  जै से - आॅगनवाड़ीवर्क र, आषा, ए.एन.एम., किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि की उपलब्धता सु निष्चित की जाय। पूर्व  विषेष अभियान दिवस 9 अक्टूबर को भ्र मण के दौ रान जो कर्म चारी अनु पस्थित पाये गये हो उनके विरूद्ध शक्त कार्य वाही की जाय। आगामी विषेष अभियान दिवसो  16 व 23 अक्टू बर को  बूथ स्तर पर निर्वा चन कार्यो ं की प्र गति हेतु  औचक निरीक्षण किये जाय। सम्पूर्ण  पात्र छात्रो का पंजीकरण कराने  वाले  षिक्षण संस्थाओं को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस अर्था त्  आगामी 25 जनवरी के अवसर पर प्र षस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मण्डलायु क्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं एस0डी0एम0 अपने अधीन क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्वा चन कार्यो ं मे ं तैनात अधिकारियों एवं  कर्म चारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करते हु ए पात्र मतदाताओं को किसी प्र कार की समस्या न आने पाये, की कार्य वाही सु निष्चित करते हु ए लापरवाह कर्मि यो एवं अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्य वाही सु निष्चित करेंगे।
उत्तर प्र दे ष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा आज योजना भवन मे ं वीडियो कान्फ्र ेन्स के माध्यम से प्र दे ष के समस्त मण्डलायु क्तों एवं जिलाधिकारियों से वार्ता  कर कार्यो ं की समीक्षा कर रहे थे। उन्हों ने निर्दे ष दिये कि सभी मतदान केन्द्र ों पर पदाभिहित अधिकारियों की तैनाती, उनकी उपस्थिति, निर्वा चक नामावली की प्र ति तथा विभिन्न फार्मो ं की उपलब्धता सु निष्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे क्षण कार्य  की प्र भावी समीक्षा तथा नये  मकानों  एवं  कालोनियों का सर्वे क्षण सु निष्चित कराये जाय। ग्र ामसभाओ, वार्डो  औ र रेजीडेन्ट वेलफेयर एसीषियोसनो की बैठके आयोजित कराकर मतदाता सूची को पढ़कर सु नाया जाय। शैक्षिक संस्थाओं में एन.एस.एस. कोआर्डि नेटर्स  का पू रा सहयोग लेते हु ए उन्हें  आवष्यक फार्म  उपलब्ध कराये जाय।
अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री मृ त्युंजय कु मार नारायण ने निर्दे ष दिये कि विधानसभा में बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज को हार्ट  एवं यथासम्भव ई .पी. रेषियो का विष्ले षण कर छू टे हु ए मतदाता एवं विषे षकर महिलाओं की बूथ वार कार्य  योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर की अवधि में फार्म -6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय। उन्होंने ने कहा कि जिलो में उपलब्ध समस्त ई वीएम की डाटा इन्ट्र ी आगामी 20 अक्टूबर तक अवष्य पू री कर ली जाय तथा मु ख्य निर्वा चन अधिकारी कार्या लय की वेबसाइट के डिस्ट्रिक्ट पोर्ट ल में अवषेष पोलिं ग स्टेषन की इन्ट्र ी का कार्य  सम्बन्धित जनपदों द्वारा शीघ्र ता से पू रा किया जाय अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों  को दण्डित किया जायेगा।
श्री नारायण ने कहा कि समस्त राज्य की समस्त राजकीय/सहायता प्र ाप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक षिक्षण संस्थानों में  मतदाता रजिस्ट्र ेषन हेतु  एक ‘कोआर्डि ने टर’ एवं  ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना करायी जाय ताकि पात्र छात्र सु विधाजनक ढं ग से  फार्म  भर सके। षिक्षण संस्थाओं की फार्मो ं की आवष्यकता को  ध्यान मे ं रखते हु ये उन्हें आवष्यक संख्या में फार्म  आगामी विषेष अभियान दिवसो 16 एवं 23 अक्टूबर के पू र्व  उपलब्ध करा दिये जाय। उन्होंने  कहा कि समस्त राजकीय विभागों, अर्द्ध सरकारी सं स्थाओं, बैकों तथा पोस्ट आॅफिसों  में  मतदाता रजिस्ट्र े षन से  सम्बन्धित पो स्टर लगाते हु ये व्यापक प्र चार प्र सार करवाया जाय। मतदाता रजिस्ट्र े षन कार्य क्र म के लिए समस्त औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थानों में उनके  प्र तिनिधियों/एसोषियेसन यथा व्यापार मण्डल, उद्योग संगठनों, सिविल सोसाइटी तथा गै र सरकारी संगठनों  से भी सहयोग प्र ाप्त किया जाय।
विगत 29 सितम्बर तक कम ई .पी. रेषियो वाले 10 जनपदो- श्रावस्ती, ज्योतिबाफूले नगर, बहराइच, मु रादाबाद, अलीगढ़  कौषाम्बी, खीरी, षहाजहाँ पु र, सहारनपु र एवं  इलाहाबाद तथा मतदाता लिंगानु पात के आधार पर कम पाये जाने वाले  10 जनपदो- बागपत, गौ तम बु द्ध नगर, महामायानगर, गाजियाबाद, कुषीनगर, आगरा, गोरखपु र, एटा, इटावा तथा बदायूँ को  अपने कार्यो ं  में  सु धार लाते  हु ये निर्धा रित लक्ष्य प्र ाप्त करने के निर्दे ष भी दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी द्वारा लोकार्पण किये गये राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व ग्रीन गार्डेन एवं अन्य जन-उपयोगी परियोजनाओं का संक्षिप्त परिचय

Posted on 15 October 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज नोएडा में आयोजित एक लोकार्पण समारोह में समय-समय पर दलित एवं पिछड़े वर्गों में जन्मे सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के सम्मान में अपनी सरकार द्वारा बनवाये गये राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व ग्रीन गार्डेन के लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर करोड़ों रूपये की लागत से तैयार की गयी विभिन्न जन-उपयोगी परियोजनाओं भी लोकार्पण किया। इनका संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है।
1.    नोएडा के सेक्टर-95 में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन यमुना नदी के किनारे 3.32 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में निर्मित यह ऐतिहासिक धरोहर अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में बनाया गया है। यह प्रेरणा स्थल हरित पट्टिका में चयनित क्षेत्र को उच्चीकृत कर विकसित पार्क में एक सेन्ट्रल पार्क प्लाजा है, जिसमें 39 मीटर ऊँचा मुख्य स्तूप और 04 छोटे स्तूप बनाये गये हैं। मुख्य स्तूप में 03 महान विभूतियों की कांस्य प्रतिमायें स्थापित की गयी हैं। इसीप्रकार छोटे स्तूपों में महान विभूतियों का जीवन परिचय दर्शाते हुए ब्रान्ज के म्यूरल बनाये गये हैं। मुख्य स्तूप के दोनों तरफ 20 सैन्ड-स्टोन के एलीफैन्ट स्कल्पचर ग्रेनाइट के पैडस्टल पर स्थापित हैं।
पार्क के मध्य भाग में भारत के संविधान निर्माता परम् पूज्य भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर प्लाजा के अन्तर्गत ब्रान्ज निर्मित उनकी 18 फीट ऊँची स्टैच्यू स्थापित की गयी है। पार्क के एक हिस्से में काॅलम प्लाजा, जिसमें 35 मीटर ऊँचा ग्रेनाइट का मुख्य स्तम्भ और उसके चारों तरफ 11 महान संतों की ब्रान्ज की 18 फीट ऊँची प्रतिमायें स्थापित हैं। पार्क में 75 प्रतिशत क्षेत्रफल में वृक्षारोपण एवं साफ्ट लैन्ड स्कैप का कार्य किया गया है और केवल 25 प्रतिशत भूमि पर भवन आदि का निर्माण किया गया है। इसके अलावा चबूतरे (हार्ड लैण्ड स्कैप) आदि का निर्माण भी किया गया है। उद्यान में विभिन्न प्रजाति के 7500 पेड़ और लगभग डेढ़ लाख स्रब लगाई गयी हैं। यह पार्क पर्यटन की दृष्टि से आंगतुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र (गेटवे टू नोएडा) होगा।
2.    नोएडा सेक्टर-30 में स्थित 80 बेड मल्टीस्पेशलिस्ट के जिला अस्पताल को 60 करोड़ की लागत से आधुनिक बनाने के साथ ही उसका सुदृढ़ीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 3500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 8 मंजिला ऊँचा अटेन्डेन्ट ब्लाक का भी निर्माण किया गया है। इस पूरी तरह से वातानुकूलित अस्पताल में गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उच्च स्तर के इलाज की व्यवस्था होगी। द्वितीय चरण में इस अस्पताल के परिसर में 300 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल भी शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा। इस अस्पताल को बनाने में यहां के गरीब लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधायें बहुत कम दरों पर मिल सकेगी।
3.    नोएडा के सेक्टर-91 में 233 करोड़ रूपये की लागत से पंचशील बालक इण्टर कालेज का निर्माण कराया गया है, जिसमें 1230 छात्रों के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था है।
4.    नोएडा के सेक्टर-44 में लगभग 233 करोड़ की लागत से महामाया बालिका इण्टर कालेज का निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग 1300 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था है। इसके साथ ही पूरे टीचिंग स्टाॅफ के रहने हेतु कालेज कैम्पस में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन दोनों कालेज में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्र एवं छात्राओं को कर्म खर्च पर उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी।
5.    नोएडा में ही लगभग 43 करोड़ रूपये की लागत से मास्टर प्लान मार्ग संख्या-1 पर 172 मीटर लम्बा रजनीगन्धा चैराहा अण्डरपास बनाया गया है, जिससे नोएडा से डी0एन0डी0 होते हुए दिल्ली आने-जाने वाली जनता को अत्याधुनिक सुविधा तथा रोज लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। शीघ्र ही सेक्टर-37 व 44 चैराहे का अण्डरपास का निर्माण भी पूर्ण कर लिया जायेगा, जिससे नोएडा से कालिंदी कुन्ज होते हुए दिल्ली आने-जाने वाली जनता को अत्यधिक सुविधा तथा ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।
6.    कु0 मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के नव-निर्मित शिक्षा संकाय पर 261 लाख रूपये के व्यय किये गये हैं।
7.    कु0 मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के वाणिज्य संकाय पर 130.15 लाख रूपये के व्यय किये गये हैं।
8.    कु0 मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के विज्ञान संकाय पर 227 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।
9.    बादलपुर स्थित गौतमबुद्ध पार्क बनाया गया है, जिसमें महात्मा गौतमबुद्ध की 18 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गयी है। पार्क में वाटर बाॅडी, फव्वारे आदि का निर्माण किया गया है। पार्क के अन्दर चारों ओर पैदल मार्ग बनाया गया है। इसके अलावा पार्क में बाउण्ड्रीवाल एवं जनसुविधा हेतु टाॅयलेट ब्लाॅक का निर्माण किया गया है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष एवं खुले क्षेत्र में घास लगायी गयी है। यह पार्क लगभग 40,600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसके निर्माण पर 47.90 करोड़ रूपये की लागत आयी है।
10.    बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क लगभग 01 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है और इस पर 101.50 करोड रूपये की धनराशि व्यय हुई है। इस पार्क में बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 18 फीट ऊंची एक मूर्ति स्थापित की गयी है। पार्क में वाटर बाॅडी, फव्वारे आदि का निर्माण भी किया गया है। पार्क के चारो ओर पैदल मार्ग बनाया गया है, जिसमें चारो स्थानों पर बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, रमाबाई अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूर्तियां लगायी गयी हैं। पार्क में बाउण्ड्रीवाल, प्रशासनिक भवन एवं जनसुविधा हेतु टाॅयलेट ब्लाॅक का निर्माण किया गया है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष एवं खुले क्षेत्र में घास लगायी गयी है।
11.    डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर हेली-पैड-बादलपुर का निर्माण लगभग 20200 वर्ग मीटर में किया गया है। हेलीपैड में बाउण्ड्रीवाल, काॅटेज, वाच टाॅवर्स, गार्डरूम आदि का निर्माण किया गया है। इस कार्य की कुल लागत 20.50 करोड़ रूपये है।
12.    विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सभा आदि के लिए कुल 01 हजार की क्षमता के गौतमबुद्ध बालक इण्टर काॅलेज का प्रेक्षागृह, ग्रेटर नोएडा का निर्माण सितम्बर, 2011 में पूर्ण किया गया। इस पर 9.75 करोड़ रूपये की लागत आयी है।
13.    गे्रटर नोएडा में ही 01 हजार क्षमता का सावित्रीबाई फुले बालिका इण्टर कालेज का प्रेक्षागृह का निर्माण सितम्बर, 2011 में पूर्ण किया गया है, जिस पर 975 करोड़ रूपये की लागत आयी है।
14.    ग्रेटर नोएडा में ही गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वाह्य आगन्तुकों, विद्यार्थियों के अभिभावकों को ठहरने के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। इस भवन में 100 नग सुसज्जित कमरें बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त इस भवन में 50 व्यक्तियों की क्षमता का एक सभाकक्ष भी है और इस पर लगभग 26.07 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी है।
15.    गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में 370 छा़त्राओं हेतु महामाया महिला छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस छात्रावास में प्रत्येक छात्रा हेतु अलग-अलग कमरें की व्यवस्था की गयी है। छात्रावास के समीप डाइनिंग हाॅल का भी निर्माण कराया गया है। इस छात्रावास का निर्माण जुलाई, 2011 में पूर्ण किया गया है और इस पर कुल 22 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हुई है।
16.    गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में 241 छात्रों हेतु गुरू घासीदास पुरूष छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस छात्रावास में प्रत्येक छात्र हेतु अलग-अलग कमरें की व्यवस्था की गयी है। छात्रावास के समीप डाइनिंग हाॅल का भी निर्माण कराया गया है। इस छात्रावास का निर्माण जुलाई, 2011 में पूर्ण किया गया है और इस पर कुल 16 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हुई है।
17.    गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में 246 छात्रों हेतु बिरसामुण्डा पुरूष छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस छात्रावास में प्रत्येक छात्र हेतु अलग-अलग कमरें की व्यवस्था की गयी है। छात्रावास के समीप डाइनिंग हाॅल का भी निर्माण कराया गया है। इस छात्रावास का निर्माण जुलाई, 2011 में पूर्ण किया गया, और इस पर कुल 16.03 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की गयी है।
18.    गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में ही 350 छात्रों हेतु सन्त कबीरदास पुरूष छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस छात्रावास में प्रत्येक छात्र हेतु अलग-अलग कमरें की व्यवस्था की गयी है। छात्रावास के समीप डाइनिंग हाॅल का भी निर्माण कराया गया है। इस छात्रावास का निर्माण जुलाई, 2011 में पूर्ण किया गया है और इस पर कुल 24.05 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की गयी है।
19.    गे्रटर नोएडा में 17.80 करोड़ रूपये की लागत से मान्यवर श्री कांशीराम मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के प्रशासनिक कार्यों के सम्पादन हेतु परिसर में ही प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन का निर्माण कार्य जनवरी, 2011 में पूरा किया गया है।
20.    45 करोड़ रूपये की लागत से सेक्टर 62, नोएडा में 500 सीटों का अनुसूचित जाति जनजाति महिला छात्रावास का निर्माण अन्तिम चरण में है, जिसमें 500 अध्ययनरत/कार्यरत महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। इस परियोजना से क्षेत्र की अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं/महिलाओं की नोएडा में रहने की समस्या का समाधान हो सकेगा तथा छात्रावास में रहने से उनकी शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाथ धोओ जीवन बचाओ उत्तर प्रदेष ग्लोबल हैण्डवाषिंग डे 2011 मनाने के लिए तैयार

Posted on 15 October 2011 by admin

वाराणसी जिले में स्थित प्राथमिक विद्यालय, कचनार में 12 वर्षीय खुशबू अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय है। इनको यह लोकप्रियता ऐसे हासिल नहीं हुई, चार साल पहले जब इन्होंने अपने हाथ साफ रखने के लिए साबुन से हाथ धोने की तरकीब सुझाई तो इनके उत्सुक दोस्तों ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया और आत्मविश्वासी खुशबू ने हाथ धोने के महत्वपूर्ण समय के बारे में अपने दोस्तों को बताया।

सन् 2008 के बाद से दुनिया भर के लोगों ने 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के रूप में मनाना शुरू किया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बीमारियों से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने की महत्व पर जागरूकता फैलाना है। पिछले साल भी दुनिया भर में 70 से अधिक देशों में ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे मनाया गया जिसमें 200 मिलियन बच्चों ने भाग लिए।

उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों, शिक्षकों, बच्चों और परिवारों ने इस महत्वपूर्ण अभ्यास के लिए हर वर्ष इस दिवस को मनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की और इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

इलाहाबाद में नेवादा सामोगर स्थित अपर प्राइमरी स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य श्री राम प्रसाद शुक्ला ने बताया, ‘‘पहले बच्चे अकसर बीमार पड़ जाते थे और अब खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की अधिक से अधिक जागरूकता के साथ बच्चे प्रायः बीमार नहीं होते हैं। यह अच्छी आदत बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने में मदद करता है।’’

15 अक्टूबर, 2011 पर उत्तर प्रदेश के सभी 155000 सरकारी प्राथमिक स्कूल इस दिवस को विशेष दिन के रूप में मनायेगी और इन स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि साबुन से हाथ धोने के संदेश को सभी बच्चों तक पहुँचे। उत्तर प्रदेश में लगभग 1.5 लाख आँगनवाड़ी कार्यकत्र्ता भी यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे साबुन से ही हाथ धोऐं और उनके माताओं को इस सरल अभ्यास के बारे में जानकारी हो।

अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, महत्वपूर्ण समय में साबुन से हाथ धोने से 40 प्रतिशत से अधिक अतिसार होने की दर को कम कर सकते हैं। साबुन की कमी कोई बाधा नहीं है, क्योंकि अधिकतर घरों में साबुन का प्रयोग होता है। बल्कि बाधा यह है कि लोग शायद ही कभी साबुन का प्रयोग हाथ धोने के लिए करते हैं। अपने स्थायी व्यवहार में परिवर्तन लाना और साबुन से हाथ धोने का एक नियमित अभ्यास ही यूनिसेफ के विश्वव्यापी स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रमों के प्रमुख घटक हैं।

’’बच्चे अतिसंवेदनशील होते हैं। वे अनुपातहीन रूप से अतिसारीय रोगों के शिकार हो जाते हैं। महत्वपूर्ण समय में साबुन से हाथ धोने का एक आसान तरीका जैसे कि शौचालय का उपयोग करने के बाद और भोजन करने से पहले हाथ धोना, एक कम लागत और उच्च प्रभाव वाला जीवनरक्षक हस्तक्षेप हो सकता है।’’ यह कहना था उत्तर प्रदेश के यूनिसेफ कार्यालय प्रमुख श्री अदेल खुद्र का।

इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में लाखों बच्चे, अभिभावकगण, शिक्षकगण और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताऐं साबुन से हाथ धोने के लिए और इस संदेश को अन्य परिवारों में फैलाने लिए तत्पर रहेंगे। यह सरल संदेश है - हाथ धोओ जीवन बचाओ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश और प्रदेश की हुई दुर्दशा के पीछे कांगे्रस, सपा तथा बहुजन समाज पार्टी जिम्मेदार है

Posted on 15 October 2011 by admin

4सारे भ्रष्टाचार के माले में इन तीनों पार्टी के लोगों का हाथ है। हालात यहां तक है कि देश के गृहमंत्री भी जेल जाने वाले हैं। चार केन्द्रीय मंत्री पहले से ही जेल के अन्दर हंै।
जन स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश में अन्ना हजारे के आंदोलन की सराहना हुई है। हम चाहते हैं कि देश के अन्दर सख्त जन लोकपाल लागू होना चाहिए। अगर अन्ना चाहेंगे तो हम अंगद के पैर की तरह अन्ना का समर्थन करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि जन स्वाभिमान यात्रा से लग रहा है कि जनता परिवर्तन चाहती है और अच्छा शासन सिर्फ भाजपा ही दे सकती है। उ0प्र0 में भाजपा सरकार जनता ने देखी है। सभी पार्टियों में कोई अच्छा शासन दे सकती है तो वह भाजपा है। अटल जी के छःवर्ष के शासन में कोई भी घोटाले सामने नहीं आए। सर्वेक्षण में भी साफ हुआ है कि बेहतर सरकार भाजपा ही दे सकती है। भाजपा व्यक्ति और परिवार की पार्टी नहीं है। यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उ0प्र0 में केवल एनडीए का ही गठबंधन है और किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। यहां भ्रष्टाचार अहंम मुद्दा है। प्रशान्त भूषण पर हमला निन्दनीय है लेकिन भारत कश्मीर का अभिन्न अंग है। उ0प्र0 में भाजपा सरकार बनने पर मायावती सरकार के घोटालों की जांच होगी और दोषी जेल जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि जब तक देश में कांगे्रस के हाथ खूनी पंजा रहेगा तब तक देश खुशहाल नहीं रह सकता। देश के अन्दर जितने भी घोटाले हुए हैं उन सब में कांगे्रस का हाथ है। देश में बढ़ती महंगाई के लिए कांगे्रस जिम्मेदार है। जिस तरह हनुमान जी ने लंका जलाई थी उसी प्रकार उ0प्र0 की जनता से कहना चाहूंगा कि अब प्रदेश में कांगे्रस का खूनी पंजा, मुलायम सिंह की साइकिल और मायावती का हाथी का चुनाव में दहन कर देना।
जन स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन आज राजनाथ सिंह ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची तथा भारी संख्या में उमड़े युवाओं, किसानों और व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया। श्री सिंह ने आज हाथरस, सादाबाद, सिकन्दराराऊ, अकराबाद तथा अलीगढ़ में 5 बड़ी सभाओं एवं जगह-जगह में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ की 16 बड़ी स्वागत सभाओं को संबोधित किया। आगरा में मुख्य चैराहे पर स्वागत किया गया। लाल बहादुर चैक, अवन्तिका बाई चैराहा, राबली मंदिर, बाल्मीकि वाटिका, सेन्ट जोन्स चैराहे, हरी पर्वत, दीवानी न्यायालय आदि स्थानों पर अल्पसंख्यक वर्ग सहित विभिन्न समाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, संतोष गंगवार, सुभाष पटेल, प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे, महानगर अध्यक्ष अनिल महाजन, राजकुमार सांभा, सांसद राजशंकर कठेरिया, मेयर अंजुला ंिसह माहौर, विधायक जगन गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार आखिर दलित चेतना के नाम पर प्रदेश के लूटतंत्र को कब तक बनाये रखेगी

Posted on 15 October 2011 by admin

dsc_0132भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार पत्थरों के कारोबार में जुटी है मूर्तियों और पार्कों के नाम पर 8000 करोड़ के ऊपर खर्च कर डाले है 685 करोड़ रूपये लागत से बने पार्क का जो मुख्यमंत्री लोकापर्ण कर रही है बेहतर होता कि इन पैसों से दलित कल्याण की योजनाओं पर काम होता तो प्रदेश के हालात कुछ और होते। जनस्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन चकिया, शिकारगंज, बबुरी आदि स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि गम्भीर बात यह है कि यह सब दलित चेतना के नाम पर हो रहा है। प्रदेश की जनता के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने वाली ये सरकार आखिर दलित चेतना के नाम पर प्रदेश के लूटतंत्र को कब तक बनाये रखेगी।
उन्होंने कहा कि चन्दौली में लोगों की फसले बर्बाद हो गई किसानों को कोई राहत नहीं मिली किसान दुखी है और परेशान है। कटेशर (चन्दौली) की घटना का जिक्र करते हुए सरकार के भूमि अधिग्रहण नीति की जमकर आलोचना की और कहा कि केवल कटेसर ही नहीं प्रदेश भर में अवैध तरीकों से भूमि अधिग्रहण किये गये। भारतीय जनता पार्टी ने कुबेरपुर (आगरा) से लेकर भट्टा परसौल तक इन अवैध अधिग्रहण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। अवैध खनन का करोबार प्रदेश भर में जारी है। बुन्देलखण्ड में इस मुद्दे पर जनता सड़कों पर है।
श्री मिश्र ने उ0प्र0 सरकार के लूटपत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि इस चन्दौली के नौबतपुर में अवैध वसूली के चक्कर में ड्राइवर को लोगों ने मार डाला। इस प्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अधिकारी आत्महत्या तक कर रहे है। पीसीएस अधिकारी हरमिन्दर राज की आत्महत्या पर सन्देह की पर्त पड़ी हुई है। सरकार को जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी तौर से फेल बताते हुए इंसेफ्लाइिटस का मुद्दा भी उठाते हुए एनआरएचएम घोटाले की चर्चा की। कल बसपा द्वारा भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों पर जो सफाई दी है उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता की लोकप्रियता से कतई नहीं घबऱा रही है बल्कि उसके तानाशाही रवैये और जनता के प्रति की जा रही साजिश का पर्दाफाश करने में लगी हुई है। अपनी जनस्वाभिमान यात्राओं के माध्यम सपा, बसपा कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मण्डली के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद कर रहे हैं।
dsc_0031भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हम आये हैं और हम चाहते कि जनता कुशासन के खिलाफ खड़ी हो और जागरूक हो । हम पहले से कहते रहे कि सपा शासन के अपराधी और माफिया तत्व बसपा में आ गये हैं। आज आलम यह कि उत्तर प्रदेश सरकार के 15 मंत्री किसी न किसी कारण से हटाये गये पूरी की पूरी बसपा सरकार अत्याचारी, भ्रष्टाचारी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बच्चों की पढ़ाई पर जजियाकर वसूला जाता है। प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए सरकारी धन की लूट पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कलराज जी ने प्रदेश में जो सड़कें बनवाई थी आज सरकार में बैठे लोग उस पर तारकोल तक नहीं चढ़वा पा रहे हैं।
साध्वी उमा भारती जी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश से जो पैसा गरीबों के कल्याण के लिए आता है वो यदि पूरा का पूरा पहंुच जाता जो हालात दूसरे होते पर भ्रष्टचार का आलम यह है कि गरीब और गरीब हो रहा है। हम ये नहीं कहते कि सत्ता में आने पर जादू की छड़ी का प्रयोग करेंगे। पर ये जरूर कह रहे हैं कि यह पूरा का पूरा पैसा पहुंचे इसकी सुनिश्चित व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कानून में सबको अधिकार बराबर है ऊपर वाला जब ठीक होगा तब नीचे वाले अपने आप ठीक हो जायेंगे। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भाजपा ने जो जन अभियान चलाया है उसमें पहली आहूति आप डालो। सत्ता बदलने की जिम्मेदारी आपकी व्यवस्था बदलने की जिम्मेदारी हम लेते हैं। कलराज जी की जब-जब अगुवाई होती है हमें सत्ता मिलती है।
कार्यक्रम में यात्रा प्रभारी शिवप्रताप शुक्ला, रामनाथ कोविन्द, सिद्धार्थनाथ सिंह, सहयात्रा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह, महेन्द्रनाथ पाण्डेय, रमापति शास्त्री, प्रभुनाथ चैहान, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान, क्षेत्रीय मंत्री संजय राय, करूणेश शर्मा, महापौर कौशलेन्द्र, जि0अ0 राणा प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन स्वाभिमान यात्राओं को मिल रहे अपार जन समर्थन के कारण विरोधी दलों के अन्दर बौखलाहट

Posted on 15 October 2011 by admin

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की देशव्यापी जन चेतना यात्रा तथा उ0प्र0 में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के नेतृत्व में निकली जन स्वाभिमान यात्राओं को मिल रहे अपार जन समर्थन के कारण विरोधी दलों के अन्दर बौखलाहट है। इन दलों की बौखलाहट इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि सपा, बसपा तथा कांगे्रस को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल है।  भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी इन पार्टियों को अपने कारनामें के भंडाफोड और जनता के न्याय का डर सताने लगा है। बसपा, कांगे्रस आदि दलों की जन चेतना और जन स्वाभिमान यात्रा को लेकर टिप्पणी इसी का परिणाम है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांगे्रस की मिलीभगत जनता के सामने आ गई है। कांगे्रस मुलायम सिंह और मायावती को आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप से बचा रही है। बदले में ये पार्टियाॅं केन्द्र सराकर के पक्ष में खड़ी होती हैं। भाजपा इनके बीच नूराकुश्ती की सच्चाई जनता के सामने ला रही है। प्रदेश और देश की जनता मंहगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है।
श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। ऐसे ही बदतर हालात सपा शासन में भी थीे। सपा सरकार में  गुण्डागर्दी चरम पर थी। सरकारी भूखंडों पर कब्जा, हत्या, लूट, बलात्कार, आम बात थी। प्रदेश की जनता की दुखती रग को समझकर मायावती ने इन्हीं बातों को मुद्दा बनाया था और कहा था कि सरकार बनने पर वह प्रदेश में अमन चैन लाएंगी और मुलायम सरकार के भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों को जेल में डालंेगी। किन्तु सरकार बना लेने के बाद जनता के साथ छलावा हुआ। सारे मुद्दे गौड़ हो गए। मायावती सरकार अपनी तिजोरी भरने में व्यस्त हो गई। सरकार के सभी मंत्री/विधायक भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हुए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि घर से सुबह निकला हुआ व्यक्ति शाम को घर पहुंचेगा इसका कोई भरोसा नहीं है। कब कहां अपरहण, लूट, हत्या का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता। छात्राएं अपने स्कूल, कोचिंग जाने में सहम रही हैं उनके साथ सरेआम दुराचार हो रहा है। यह चिन्तनीय विषय है। श्री तिवारी ने कहा कि यात्राओं के माध्यम से जनता प्रदेश सरकार के असलियत से रूबरू हो रही हैै। आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा का सफाया होगा और उ0प्र0 में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन ‘एड लीडरशिप-2011’ का भव्य उद्घाटन

Posted on 15 October 2011 by admin

inauguration_ed-leadership-2011सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इनोवेशन विंग के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन ‘एड लीडरशिप-2011’ का भव्य उद्घाटन आज प्रातः सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के संगीत शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना व गीत-संगीत के बीच विभिन्न देशों से पधारे शिक्षाविदों डा. राॅबर्ट जे. साण्डर्स, सह-संस्थापक, काउन्सिल फाॅर ग्लोबल एजुकेशन, अमेरिका, सुश्री किम इंस्ले, यूनिवर्सिटी आॅफ लन्दन, यू.के., सुश्री लिन लाॅरेन्स, ऐक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एसोसिएशन माॅण्टेसरी एजुकेशन, नीदरलैण्ड एवं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘एड लीडरशिप-2011’ का विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा ‘एड लीडरशिप-2011’ में प्रतिभाग हेतु विश्व के 10 देशों से पधारे प्रख्यात शिक्षाविदों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने सायंकालीन सत्र में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से विभिन्न देशों से पधारे शिक्षाविदों को गद्गद् कर दिया तथापि श्री प्रदीप शुक्ला, आई.ए.एस., मेम्बर, बोर्ड आॅफ रेवेन्यू, उ.प्र. मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षा को सार्थक व उपयोगी बनाने के लिए हमें मानवीय गुणों की शिक्षा को महत्ता देनी होगी एवं बालकों में विश्वव्यापी सोच बढ़ानी होगी, साथ बालकों को प्रसन्न व ऊर्जावान बनाये रखना भी बहुत जरूरी है। श्री शुक्ला ने इस अभूतपूर्व आयोजन हेतु सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ज्ञातव्य हो कि 14 से 17 अक्टूबर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय राउण्टटेबल कान्फ्रेन्स में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैण्ड, अर्जेन्टीना, फिनलैंड, सिंगापुर, नीदरलैण्ड व भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे लगभग 500 प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबन्धक, शिक्षक व शिक्षाविद् प्रतिभाग कर रहे हैं। लखनऊ की सरजमीं पर लगातार पाँचवी बार आयोजित हो रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय राउण्डटेबल कान्फ्रेन्स में देश-विदेश से पधारे प्रख्यात शिक्षाविद् एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर ‘मेटामाॅरफोसिस इन एजुकेशन: फ्राम कैटरपिलर टु अ बटरफ्लाई’ बनाने पर व्यापक चर्चा-परिचर्चा कर रहे हैं।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ‘रि-डिफाइनिंग द रोल आॅफ एजुकेशन फाॅर अ मोर मीनिंगफुल टुमारो’ एवं ‘फाइन्डिंग आॅफ इण्टरनेशनल रिसर्च आन स्कूल क्वालिटी’ आदि विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई जिसमें डा. सुनीता गाँधी एवं डा. राबर्ट जे. साॅण्डर्स, सह-संस्थापक, काउन्सिल फाॅर ग्लोबल एजुकेशन, अमेरिका एवं प्रो. गीता किंगडन, प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस. ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। अपने सम्बोधन में प्रो. गीता किंगडन ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए केवल संसाधन होना ही काफी नहीं है अपितु शिक्षकों को प्रोत्साहन भी बहुत जरूरी है।
‘एड लीडरशिप’ के भव्य उद्घाटन समारोह के उपरान्त अपरान्हः सत्र में विश्व के 10 देशों से पधारे प्रख्यात शिक्षाविद् आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से भी रूबरू हुए एवं दिल खोलकर सम्मेलन के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की। सम्मेलन में पधारे लगभग सभी शिक्षविदों ने पत्रकारों के समक्ष एक स्वर से कहा कि वर्तमान की एकांगी शिक्षा इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम नहीं है और इसके लिए शिक्षा को व्यापक परिवेश में समझना होगा जिसमें भौतिक, सामाजिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का भी समावेश हो। देश-विदेश से पधारे शिक्षाविदों ने सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों को भौतिक, सामाजिक व चारित्रिक शिक्षा प्रदान कर सही मायने में ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बना रहा है और बड़ी बात यह है कि सी.एम.एस. न सिर्फ अपने छात्रों को अपितु पूरे विश्व के छात्रों व शिक्षकों में विश्व एकता, विश्व शान्ति व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का विकास करने में महती भूमिका निभा रहा है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में अपने विचार व्यक्त करते हुए अमेरिका से पधारे जाने-माने शिक्षाविद् व काउन्सिल फाॅर ग्लोबल एजूकेशन, यूएसए के सह-संस्थापक डा. राबर्ट साॅण्डर्स ने कहा कि आज शिक्षा में नवीनीकरण की बेहद आवश्यकता है। हमें उत्कृष्टता तो लानी ही है, साथ ही भविष्य में आने वाली समस्याओं के समाधान अभी से सोचकर निकालने होंगे। श्री साण्डर्स ने सुझाव दिया कि शिक्षा जगत में क्रान्ति के लिए विश्व भर के शिक्षाविदों का समय-समय पर एकजुट होकर विचार विमर्श करना एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है। सिंगापुर से प्रधारी प्रख्यात शिक्षाविद् सुश्री स्टेला फर्नांडिज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य यही है कि बच्चों में ऐसा ज्ञान व आत्मिक शक्ति प्रवाहित की जाए कि उनमें मानवमात्र की सेवा की इच्दा जागृत हो और वे अपना सम्पूर्ण ज्ञान व शक्ति मानवता के उत्थान में लगा दें। शिक्षा जितनी बाँटी जायेगी उतनी ही बढ़ेगी और इसके प्रकाश से सारी मानवता को लाभ होगा। राॅयल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन श्री सुनील टेनाकून ने कहा कि शिक्षकों के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आने वाली पीढ़ियों को कैसे उच्च आदर्शों से परिपूर्ण एक आदर्श नागरिक बनाएं? केवल भौतिक शिक्षा मनुष्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है, इसलिए छात्रों के पाठ्यक्रमों में नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा को अनिवार्य बनाना आवश्यक हो गया है। इसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों से पधारे शिक्षाविदों ने भी शिक्षा पद्धति में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इक्कीसवीं सदी की जरूरत के अनुसार एक सार्थक व नवीन शिक्षा पद्धति का निर्माण किया जाए जिससे उद्देश्यपूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित ‘एड लीडरशिप-2011’ की संयोजिका डा. सुनीता गाँधी ने कहा कि इस एजुकेशन सम्मेलन का उद्देश्य बाल एवं युवा पीढ़ी को वल्र्ड लीडर बनाना है एवं इसके लिए विद्यालय ही भावी पीढ़ी को तैयार करेगा। डा. सुनीता गाँधी ने आगे कहा शिक्षा में ज्ञान, बुद्धिमत्ता, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और आध्यात्मिक दृष्टिकोण का सुन्दर समावेश होना आवश्यक है तभी शिक्षा परिपूर्ण बनती है साथ ही हमें छात्रों में सार्वभौमिक जीवन मूल्य और वैश्विक सोच उत्पन्न करनी चाहिए। उन्होंने देश-विदेश से पधारे शिक्षाविदों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह असीम प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. की पहल पर देश दुनिया के शिक्षाविद भावी पीढ़ी को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर एकत्रित हुए हैं। ‘एड लीडरशिप-2011’ की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी सुश्री सुस्मिता बासु, हेड, क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन विंग ने बताया कि यह राउण्डटेबिल सम्मेलन दो भागों भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहला भाग है - ‘डिसीजन मेकर्स फोरम’ तथा दूसरा है ‘प्रैक्टिसनर्स फोरम’। डिसीजन मेकर्स फोरम के अन्तर्गत स्कूल मैनेजर्स, डायरेक्टर्स, स्कूल बोर्ड मेम्बर्स, प्रिन्सिपल्स एण्ड हैडमिस्ट्रेस आदि ‘री-डिफाइनिंग द रोल आॅफ एजुकेशन फाॅर मीनिंगफुल टुमारो’ विषय पर चर्चा करेंगे जबकि प्रेक्टिसनर्स फोरम के अन्तर्गत शिक्षा प्रणालियों, कक्षा प्रबन्धन एवं बहुवर्षीय कक्षाओं पर सारगर्भित चर्चा होगी।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि शिक्षा द्वारा हम समाज में ऐतिहासिक परिवर्तन ला सकते हैं। वर्तमान संदर्भ में सामाजिक विषमताओं से मुक्ति के लिए वसुधैव कुटुम्बकम् के मूलमंत्र पर आधारित शिक्षा व्यवस्था को विश्वव्यापी बनाना अब अनिवार्य हो गया है। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस प्रयास को देश-दुनिया के शिक्षाविदों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘एड लीडरशिप-2011’ के पहले दिन देश-विदेश के शिक्षाविदों ने नई शिक्षण पद्धतियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया एवं शिक्षकों को नई प्रणाली से शिक्षा देने के तरीके सुझाए। श्री शर्मा ने बताया कि ‘एड लीडरशिप-2011’ के दूसरे दिन कल 15 अक्टूबर को देश-विदेश के शिक्षाविद् ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर एजुकेशन’ एवं ‘स्कूल पाॅलिसी एण्ड मैनेजमेन्ट’ पर व्यापक चर्चा-परिचर्चा करेंगे, जिसके अन्तर्गत
डा. राॅबर्ट जे. साण्डर्स, सह-संस्थापक, काउन्सिल फाॅर ग्लोबल एजुकेशन, सिंगापुर से पधारी शिक्षाविद् सुश्री स्टेला फर्नांडीज, इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् श्री एण्डी हार्वे एवं सुश्री ली लाॅट्स, फिनलैंड से पधारी शिक्षाविद् डा. एजा कपीनेन, अर्जेन्टीना से पधारे शिक्षाविद् श्री ओस्कार मरानो आदि के सारगर्भित अभिभाषण होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस और बसपा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने में दोनों की मिलीभगत है

Posted on 15 October 2011 by admin

14-10-f-fareedpur-barilleyसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कांग्रेस और बसपा पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने में दोनों की मिलीभगत है। इन्हें आम आदमी की खुशहाली अच्छी नहीं लगती है। हर वर्ग इनसे त्रस्त है। इसलिए आगामी विधान सभा चुनावों में बसपा को हटाना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।
समाजवादी क्रान्तिरथ से यात्रा के पांचवें चरण में दूसरे दिन आज पीलीभीत से चलकर बरखेड़ा, बीसलपुर, फरीदपुर, बरेली छावनी में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस ने बड़ी होशियारी से घोटाले किए है और अरबों रूपयों का चूना लगाया है। उनके घोटाले टूजी स्पेक्ट्रम, कामनवेल्थ खेल घोटाले को तो गरीबों और आम आदमियों को समझाया भी नहीं जा सकता है। कांग्रेस बहुत बड़ी धोखेबाज है। बसपा ने प्रदेश में संगठित भ्रष्टाचार फैलाया है। पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर जनता की गाढी कमाई लुटाई है। आज भी मुख्यमंत्री नोएडा में छःहजार  करोड़ रूपयों से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करने जा रही है। जिन महापुरूषों का यहां के लोग नाम भी नहीं जानते हैं उनकी मूर्तियों पर धन लुटाया जा रहा है। इनके साथ मुख्यमंत्री की भी मूर्तियां लगी है। किसी जिन्दा नेता की मूर्ति लगने का यह अजीब वाकया है।
उन्होने कहा राज्य की राजधानी में लूट और हत्याओं का बोलबाला है। दो सीएमओ एक डिप्टी सीएमओ मारे गए। जेल में डा0 सचान की हत्या को छुपाया जाता रहा। परिवार कल्याण के बजट में भारी घोटाला किया गया।
14-10-d श्री यादव ने स्पष्ट कहा कि जिन मंत्रियों, विधायकों को मुख्यमंत्री ने सरकार और पार्टी से हटाया है, वह उनके पाप की सजा नहीं है। बसपा के काले कारनामों में संलिप्त अधिकारी और मंत्री चाहे जितने बड़े हो, बचेगंे नहीं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
श्री अखिलेश यादव का आज जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। नौजवानों ने उनके रथ के साथ दौड़ लगाई तो तपती धूप में भी उन्हें सुनने के लिए भीड़ घंटो  इंतजार करती रही। उनके भाषण के बीच खूब तालियां बजी और उनके जिन्दाबाद के जोशीले नारे लगे। श्री यादव आज रात्रि विश्राम बरेली में करेगें और कल बरेली से चलकर देवचरा, आंवला, कुॅवरगांव, बदायूॅ, दातागंज क्रांतिरथ से जाएगें। वापसी में बदायूॅ में रात्रि विश्राम करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की जनता के कोष को लूटाए जाने पर तीखी आपत्ति की

Posted on 15 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति पूजा की राजनीति की घोर भत्र्सना करती है तथा मूर्ति और पार्को के नाम पर प्रदेश की जनता के कोष को लूटाए जाने पर तीखी आपत्ति की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने मायावती द्वारा नोएडा में लगभग 700 करोड़ की लागत से बनाए गए पार्क जिसमें मायावती ने अपने परिवारजनों की मूर्तियाॅं लगवाने और अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने का लक्ष्य कर किए जा रहे कार्यो की कटु निन्दा की है। श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। दूसरी तरफ प्रदेश के बुनियादी विकास को बलाए ताक पर रखकर मायावती ने कांशीराम इको पार्क कांशीराम पे्ररणा स्थल, अम्बेडकर पार्क आदि के नाम पर जिसतरह सरकारी कोष का दुरूपयोग किया गया उतनी ही धनराशि से इससे दुगुना निर्माण कार्य हो सकता था तथा कृषि विकास, शिक्षा, चिकित्सा,ग्रामीण रोजगार रोजगार की दिशा में बड़े कार्य किए जा सकते थे।
श्री तिवारी ने काह कि संतकबीर, संत रविदास तथा मीराबाई ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बड़ा कार्य किया लेकिन मायावती को उनकी याद नहीं आई जिनके महिमा मंडन से स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता और सौहार्द का वातारवरण निर्मित होता

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन-जन तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने में आशायें महत्वपूर्ण कड़ी -डीएम

Posted on 15 October 2011 by admin

गांधी भवन में आशा सम्मेलन का आयोजन

समुदाय स्तर पर सेवाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन्हें और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने यहां गांधी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित आशा सम्मेलन में आशाओं को सम्बोधित करते हुये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा है कि ग्रामीणांचल तक के अन्तिम कड़ी तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंच सकें इसी को दृष्टिगत रखते हुये आशाओं का चयन किया गया जो ग्रामीण परिवेश से ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकत्री होती है। जिन्हें स्थानीय परिवेश का भलीं प्रकार ज्ञान होता है जिसके कारण आशाओं का स्वास्थ्य विभाग की प्रगति में अहम भूमिका बड़ रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 केके कटियार ने कहा कि आशाायें स्वास्थ्य सेवाओं में मनोयोग से अपनी सेवायें महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये इन्हें और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।
आशा सम्मेलन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर प्रसाद ने आईडीएसपी व स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। इसके अलावा अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 शिवओम ने जजनी सुरक्षा योजना संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु सुरक्षा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने छः जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण, जिला कृषि अधिकारी डा0 पीके वर्मा ने कुष्ठ रोग के चिन्ह बचाव एवं एमटीडी से उपचार, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के शाही ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं विटामिन-ए से संबंधित तथा ग्रामोदय से अवधेश मिश्रा ने ग्रामीणांचल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने एवं आशाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आशाओं का चयन कर उनके किये गये कार्यों के आधार पर किया गया।
इसके अतिरिक्त आशा सम्मेलन में आशाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊषा कनौजिया, द्वितीय रामप्यारी तथा तृतीय स्थान कमलेश सिंह ने प्राप्त किये। इसी क्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में गुरूनानक कन्या स्कूल तथा बेसिक शिक्षा के बच्चों को संयुक्त रूप से प्रथसम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री रिणवा ने दीप जलाकर किया तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन जिला  स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश भटनागर ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2011
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in