- समस्त जिला निर्वाचन कार्यालयो में अस्थायी लेन्डलाइन टेलीफोन कनेक्सन लगाते हुए निर्वाचन हेल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना की जाय: उमेष सिन्हा
- विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म भरने में सहयोग करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- आगामी विषेष अभियान दिवसो 16 व 23 अक्टूबर को बूथ स्तर पर निर्वाचन कार्यों की प्रगति हेतु औचक निरीक्षण किये जाय: उमेष सिन्हा
- मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं एस0डी0एम0 अपने अधीन क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्वाचन कार्यों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करते हुए पात्र मतदाताओं की समस्याओ का समाधान करें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज कोहार्ट एवं यथासम्भव ई.पी. रेषियो का विष्लेषण कर छूटे हुए मतदाता एवं विषेषकर महिलाये का बूथ वार कार्य योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर तक फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय: मृत्युंजय कुमार नारायण
विषेष रो ल प्र ेक्षक आगामी 15 से 19 अक्टूबर के मध्य आबंटित मंडलो एवं जनपदो का भ्र मण कर मतदाता सू ची पु नरीक्षण के कार्यो ं का निरीक्षण करेंगे। सभी जिला निर्वा चन कार्या लयों में अस्थायी लेन्डलाइन टेलीफोन कनेक्सन लगाते हु ए निर्वा चन हेल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना की जाय। काॅल सेन्टर में एक कम्प्यूटर की व्यवस्था करते हु ए वर्त मान में यह सेन्टर प्र ातः 10ः00 बजे से सायः 6ः00 बजे तक क्रियान्वित कराया जाय। पु नरीक्षण के दौ रान विषेष अभियान तिथियां 16 अक्टूबर औ र 23 अक्टूबर को दावे औ र आपत्तियाँ प्र ाप्त करने के लिए पंजीकरण हेतु विषेष अभियान आयोजित कराया जाय। इन आयोजनो के व्यापक प्र चार-प्र सार हे तु शहरी क्षेत्र में रिक्षो पर लाउडस्पीकर लगाकर औ र ग्र ामीण क्षेत्र में डु गडु गी बजवाकर करवाया जाय। विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म भरने मे ं सहयोग करने हे तु प्र त्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डे स्क बनायी जाय। विषे ष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्र ों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेबिल एजे न्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता जै से - आॅगनवाड़ीवर्क र, आषा, ए.एन.एम., किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि की उपलब्धता सु निष्चित की जाय। पूर्व विषेष अभियान दिवस 9 अक्टूबर को भ्र मण के दौ रान जो कर्म चारी अनु पस्थित पाये गये हो उनके विरूद्ध शक्त कार्य वाही की जाय। आगामी विषेष अभियान दिवसो 16 व 23 अक्टू बर को बूथ स्तर पर निर्वा चन कार्यो ं की प्र गति हेतु औचक निरीक्षण किये जाय। सम्पूर्ण पात्र छात्रो का पंजीकरण कराने वाले षिक्षण संस्थाओं को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस अर्था त् आगामी 25 जनवरी के अवसर पर प्र षस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मण्डलायु क्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं एस0डी0एम0 अपने अधीन क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्वा चन कार्यो ं मे ं तैनात अधिकारियों एवं कर्म चारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करते हु ए पात्र मतदाताओं को किसी प्र कार की समस्या न आने पाये, की कार्य वाही सु निष्चित करते हु ए लापरवाह कर्मि यो एवं अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्य वाही सु निष्चित करेंगे।
उत्तर प्र दे ष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा आज योजना भवन मे ं वीडियो कान्फ्र ेन्स के माध्यम से प्र दे ष के समस्त मण्डलायु क्तों एवं जिलाधिकारियों से वार्ता कर कार्यो ं की समीक्षा कर रहे थे। उन्हों ने निर्दे ष दिये कि सभी मतदान केन्द्र ों पर पदाभिहित अधिकारियों की तैनाती, उनकी उपस्थिति, निर्वा चक नामावली की प्र ति तथा विभिन्न फार्मो ं की उपलब्धता सु निष्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे क्षण कार्य की प्र भावी समीक्षा तथा नये मकानों एवं कालोनियों का सर्वे क्षण सु निष्चित कराये जाय। ग्र ामसभाओ, वार्डो औ र रेजीडेन्ट वेलफेयर एसीषियोसनो की बैठके आयोजित कराकर मतदाता सूची को पढ़कर सु नाया जाय। शैक्षिक संस्थाओं में एन.एस.एस. कोआर्डि नेटर्स का पू रा सहयोग लेते हु ए उन्हें आवष्यक फार्म उपलब्ध कराये जाय।
अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री मृ त्युंजय कु मार नारायण ने निर्दे ष दिये कि विधानसभा में बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज को हार्ट एवं यथासम्भव ई .पी. रेषियो का विष्ले षण कर छू टे हु ए मतदाता एवं विषे षकर महिलाओं की बूथ वार कार्य योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर की अवधि में फार्म -6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय। उन्होंने ने कहा कि जिलो में उपलब्ध समस्त ई वीएम की डाटा इन्ट्र ी आगामी 20 अक्टूबर तक अवष्य पू री कर ली जाय तथा मु ख्य निर्वा चन अधिकारी कार्या लय की वेबसाइट के डिस्ट्रिक्ट पोर्ट ल में अवषेष पोलिं ग स्टेषन की इन्ट्र ी का कार्य सम्बन्धित जनपदों द्वारा शीघ्र ता से पू रा किया जाय अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा।
श्री नारायण ने कहा कि समस्त राज्य की समस्त राजकीय/सहायता प्र ाप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक षिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्र ेषन हेतु एक ‘कोआर्डि ने टर’ एवं ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना करायी जाय ताकि पात्र छात्र सु विधाजनक ढं ग से फार्म भर सके। षिक्षण संस्थाओं की फार्मो ं की आवष्यकता को ध्यान मे ं रखते हु ये उन्हें आवष्यक संख्या में फार्म आगामी विषेष अभियान दिवसो 16 एवं 23 अक्टूबर के पू र्व उपलब्ध करा दिये जाय। उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय विभागों, अर्द्ध सरकारी सं स्थाओं, बैकों तथा पोस्ट आॅफिसों में मतदाता रजिस्ट्र े षन से सम्बन्धित पो स्टर लगाते हु ये व्यापक प्र चार प्र सार करवाया जाय। मतदाता रजिस्ट्र े षन कार्य क्र म के लिए समस्त औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थानों में उनके प्र तिनिधियों/एसोषियेसन यथा व्यापार मण्डल, उद्योग संगठनों, सिविल सोसाइटी तथा गै र सरकारी संगठनों से भी सहयोग प्र ाप्त किया जाय।
विगत 29 सितम्बर तक कम ई .पी. रेषियो वाले 10 जनपदो- श्रावस्ती, ज्योतिबाफूले नगर, बहराइच, मु रादाबाद, अलीगढ़ कौषाम्बी, खीरी, षहाजहाँ पु र, सहारनपु र एवं इलाहाबाद तथा मतदाता लिंगानु पात के आधार पर कम पाये जाने वाले 10 जनपदो- बागपत, गौ तम बु द्ध नगर, महामायानगर, गाजियाबाद, कुषीनगर, आगरा, गोरखपु र, एटा, इटावा तथा बदायूँ को अपने कार्यो ं में सु धार लाते हु ये निर्धा रित लक्ष्य प्र ाप्त करने के निर्दे ष भी दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com