गांधी भवन में आशा सम्मेलन का आयोजन
समुदाय स्तर पर सेवाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन्हें और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने यहां गांधी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित आशा सम्मेलन में आशाओं को सम्बोधित करते हुये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा है कि ग्रामीणांचल तक के अन्तिम कड़ी तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंच सकें इसी को दृष्टिगत रखते हुये आशाओं का चयन किया गया जो ग्रामीण परिवेश से ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकत्री होती है। जिन्हें स्थानीय परिवेश का भलीं प्रकार ज्ञान होता है जिसके कारण आशाओं का स्वास्थ्य विभाग की प्रगति में अहम भूमिका बड़ रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 केके कटियार ने कहा कि आशाायें स्वास्थ्य सेवाओं में मनोयोग से अपनी सेवायें महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये इन्हें और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।
आशा सम्मेलन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर प्रसाद ने आईडीएसपी व स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। इसके अलावा अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 शिवओम ने जजनी सुरक्षा योजना संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु सुरक्षा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने छः जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण, जिला कृषि अधिकारी डा0 पीके वर्मा ने कुष्ठ रोग के चिन्ह बचाव एवं एमटीडी से उपचार, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के शाही ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं विटामिन-ए से संबंधित तथा ग्रामोदय से अवधेश मिश्रा ने ग्रामीणांचल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने एवं आशाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आशाओं का चयन कर उनके किये गये कार्यों के आधार पर किया गया।
इसके अतिरिक्त आशा सम्मेलन में आशाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊषा कनौजिया, द्वितीय रामप्यारी तथा तृतीय स्थान कमलेश सिंह ने प्राप्त किये। इसी क्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में गुरूनानक कन्या स्कूल तथा बेसिक शिक्षा के बच्चों को संयुक्त रूप से प्रथसम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री रिणवा ने दीप जलाकर किया तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश भटनागर ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com