समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने दोनों मृतक युवकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस घटना को अत्यन्त बर्बरतापूर्ण बताया है। विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विधान परिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन 27 दिसम्बर,10 को स्व0महेन्द्र यादव तथा स्व0 राम अवध यादव के परिवारीजनों से भेंट करेगें तथा नन्दना बाजार थाना अतरौलिया में आयोजित ‘ाोक सभा में भी ‘ाामिल होकर दिवंगत साथियों को श्रद्धाजंलि देगें।
मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती अपनी पार्टी के लोगों के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए हमेशा Þकानून से ऊपर कोई नहींÞ का रटारटाया जुमला बोलती हैं किन्तु हकीकत में तो उनके राज में Þकानून राजÞ नाम की की कोई चीज ही नहीं रह गई है। चुनाव जीतने के लिए तो गुण्डई की ही गई है, बसपा के बिजनौर से विधायक मौ0 गाजी के सामने कासिमपुर गढ़ी ब्लाक से रंजीत कौर की जीत की खुशी में पिस्टल रायफल से गोलियां दागी गई। अमरोहा में बारबालाओं का डांस कार्यक्रम बसपाईयों ने आयोजित किया। असल में बसपा अपराधियों की ‘ारणगाह है और उसमें छंटनी सम्भव ही नहीं है क्योंकि वहां तो सभी गुड्डू पण्डित हैं। उनको निकालने पर न पार्टी बचेगी, न सरकार।
Û मुख्यमन्त्री ने प्रदेश में अपनी तानाशाही कायम करने के लिए प्रशासन को पंगु और अपना ‘ारणागत बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी है। बसपा सरकार में छांटछांटकर आकंठ भ्रश्टाचार में लिप्त सन्दिग्ध चरित्र के अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महामहिम राज्यपाल महोदय को 20 दिसम्बर,2010 को पत्र लिखकर सेवा विस्तार की इस अनैतिक एवं सामान्य न्याय सिद्धान्तों के विपरीत प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की है। श्री अखिलेश यादव ने अपने पत्र में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री त्रिभुवन राम, कैबिनेट सचिव श्री ‘ाशांक ‘ोखर सिंह, निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री सी0पी0 सिंह को तमाम अनियमितताओं में लिप्त होने के बावजूद सेवा विस्तार दिए जाने पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि सरकार में काबीना स्तर के एक मन्त्री के भाई श्री यशपाल सिंह त्यागी को, जो नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा अथारिटी में इस समय ओएसडी है, और हमेशा मलाईदार पदों पर ही रहे हैं, उनकी 31 दिसम्बर,10 को सेवा समाप्ति है। परन्तु उन्हें भी सेवा विस्तार दिए जाने की कार्यवाही चल रही है। श्री यादव ने कहा है कि भ्रश्ट अधिकारियों को सेवा विस्तार देने से स्वच्छ छवि के निश्ठावान अधिकारियों का मनोबल गिरता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com