Archive | December 24th, 2010

श्री मुलायम सिंह यादव ने दोनों मृतक युवकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 24 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष  श्री मुलायम सिंह यादव ने दोनों मृतक युवकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस घटना  को अत्यन्त बर्बरतापूर्ण बताया है।  विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विधान परिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन 27 दिसम्बर,10 को स्व0महेन्द्र यादव तथा स्व0 राम अवध यादव के परिवारीजनों से भेंट करेगें तथा नन्दना बाजार थाना अतरौलिया में आयोजित ‘ाोक सभा में भी ‘ाामिल होकर दिवंगत साथियों को श्रद्धाजंलि देगें।

मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती अपनी पार्टी के लोगों के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए हमेशा Þकानून से ऊपर कोई नहींÞ का रटारटाया जुमला बोलती हैं किन्तु हकीकत में तो उनके राज में Þकानून राजÞ नाम की की कोई चीज ही नहीं रह गई है। चुनाव जीतने के लिए तो गुण्डई की ही गई है, बसपा के बिजनौर से विधायक मौ0 गाजी के सामने कासिमपुर गढ़ी ब्लाक से रंजीत कौर की जीत की खुशी में पिस्टल रायफल से गोलियां दागी गई। अमरोहा में बारबालाओं का डांस कार्यक्रम बसपाईयों ने आयोजित किया। असल में बसपा अपराधियों की ‘ारणगाह है और उसमें छंटनी सम्भव ही नहीं है क्योंकि वहां तो सभी गुड्डू पण्डित हैं। उनको निकालने पर न पार्टी बचेगी, न सरकार।

Û    मुख्यमन्त्री ने प्रदेश में अपनी तानाशाही कायम करने के लिए प्रशासन को पंगु और अपना ‘ारणागत बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी है। बसपा सरकार में छांटछांटकर आकंठ भ्रश्टाचार में लिप्त सन्दिग्ध चरित्र के अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महामहिम राज्यपाल महोदय को 20 दिसम्बर,2010 को पत्र लिखकर सेवा विस्तार की इस अनैतिक एवं सामान्य न्याय सिद्धान्तों के विपरीत प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की है। श्री अखिलेश यादव ने अपने पत्र में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री त्रिभुवन राम, कैबिनेट सचिव      श्री ‘ाशांक ‘ोखर सिंह, निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री सी0पी0 सिंह को तमाम अनियमितताओं में लिप्त होने के बावजूद सेवा विस्तार दिए जाने पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि सरकार में काबीना स्तर के एक मन्त्री के भाई श्री यशपाल सिंह त्यागी को, जो नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा अथारिटी में इस समय ओएसडी है, और हमेशा मलाईदार पदों पर ही रहे हैं, उनकी 31 दिसम्बर,10 को सेवा समाप्ति है। परन्तु उन्हें भी सेवा विस्तार दिए जाने की कार्यवाही चल रही है। श्री यादव ने कहा है कि भ्रश्ट अधिकारियों को सेवा विस्तार देने से स्वच्छ छवि के निश्ठावान अधिकारियों का मनोबल गिरता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव डा0 अशोक बाजपेयी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 24 December 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में घोर अराजकता की स्थितियों में हुए हैं। बसपा सरकार ने सत्ता के दुरूपयोग और अपने नेताओं की गुण्डागदीZ के बूते जनतन्त्र को कलंकित करने का काम किया है। जिस तरह से स्वतन्त्र व निश्पक्ष मतदान में बाधाएं डाली गई, प्रशासनिक आतंकवाद फैलाकर नामांकन कराए और वापस कराए गए, जबरदस्ती सहायक बांटे गए, अपहरण और हत्या का जैसा ताण्डव बसपा मन्त्रियों, विधायकों एवं उसके नेताओं ने किया है, उसकी कहानी प्रदेश के प्रजातान्त्रिक इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी। जोर जबरदस्ती से 313 से ज्यादा निर्विरोध निर्वाचन भी इसी कलंक कथा का हिस्सा हैं।

23-12-aसमाजवादी पार्टी हिंसा, अपहरण, प्रलोभन और भयंकर अराजकता के इस दौर में भी ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में 300 से ज्यादा अपने समर्थक प्रत्याशियों की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के निश्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई देती है। 22 दिसम्बर 2010 को मतदान के दिन कई जिलों में गोलाबारी की गई, बीडीसी सदस्यों का अपहरण किया गया। समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को मतगणना में धांधली कर हराया गया। हमें पहले ही ये आशंकाएं थी किन्तु निर्वाचन आयोग ने अपनी भूमिका, हमारी शिकायतों पर, सही ढंग से नहीं निभाई। यह बहुत ही खेदजनक है। इस सबके बावजूद आगरा में 7, इटावा में 5, आजमगढ़ में 9, कुशीनगर में 9, गोण्डा में 7, बलिया में 9, गाजीपुर में 8, सोनभद्र में 6, मिर्जापुर में 7, बदायूं में 7, मऊ में 5, मुजफ्फरनगर में 6, बुलन्दशहर में 8, फैजाबाद में 5, लखनऊ में 3, सीतापुर में 7, देवरिया में 7, प्रतापगढ़ में 5, समाजवादी पार्टी समर्थक जीते हैं। यह उदाहरण के रूप में है।

मुख्यमन्त्री के निर्देश पर बुलेट से बैलेट को किसी भी तरह हाईजैक कर लेने के निर्देश के तहत ही हिंसा की वारदातों को खुली छूट दी गई। आजमगढ़ में विकासखण्ड अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चुनाव में बसपा प्रत्याशी लालजी सिंह, उनके पुत्र श्री पिंकू सिंह, तथा श्री विक्रम सिंह ने दर्जन भर साथियों के साथ लगभग 200 राउण्ड गोलियां समाजवादी पार्टी समर्थकों पर चलाई जिससे श्री महेन्द्र यादव की मौके पर मौत हो गई। श्री राम सहाय, श्री राम अवध यादव एवं श्री रामकेवल निशाद गम्भीर हालत में वाराणसी भेजे गए जिनमें श्री राम अवध यादव की रात में मौत हो गई। गुण्डे निर्भय होकर घूम रहे हैं। तीनों नामजद पकड़े नहीं गए हैं। मौके पर पुलिस मूकदशZक बनी रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्माइल फाउण्डेशन ने मालिनी अवस्थी के साथ क्रिसमस मनाया

Posted on 24 December 2010 by admin

भारत के 22 राज्यों में 140 से अिधक परियोजनाओं के जरिये दो लाख से अिधक बेसहारा बच्चों और युवाओं तक पहुंच बनाने वाले देश के प्रमुख विकास संगठन स्माइल फाउण्डेशन ने आज भारत में लोक संगीत की शानदार आवाज की धनी मालिनी अवस्थी के साथ क्रिसमस मनाया।

photoमालिनी अवस्थी स्माइल फाउण्डेशन सेंटर पहुंचीं और उन्होंने उन बेसहारा बच्चों के साथ इस पर्व की खुशियां मनाईं जो बेहद उत्सुकता से उनका इन्तजार कर रहे थे। बच्चे उस समय झूम उठे जब प्रख्यात गायिका मालिनी ने बच्चों के लिए अपने बेहद पसन्दीदा गानों को गाया। वे उस वक्त इन बच्चों की प्रतिभा देख कर हैरान रह गईं जब इन बच्चों ने उनके साथ प्रदर्शन शुरू किया। मालिनी ने इन बच्चों को अपनी लगन को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैरियर परामर्शदाता के रूप में इन बच्चों को संगीत के बारे में जानकारी दी।

स्माइल फाउण्डेशन ने जुपीटर एकेडेमी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जुपीटर एकेडेमी लखनऊ में स्माइल फाउण्डेशन के लिए अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों में से एक है। यह केन्द्र झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 1000 से अिधक बच्चों की देखभाल से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेसहारा बच्चों को सामाजिक रूप से सशक्त बनाए जाने और आने वाले समय में जिम्मेदार नागरिक बनाए जाने के लिए शिक्षा तक पहुंच उपलब्ध कराना है। भटखाण्डे यूनिवर्सिटी, लखनऊ से हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में पोस्ट ग्रेजुएट मालिनी पूरे देश में प्रदर्शन  कर चुकी हैं और अपने प्रशंसकों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं। वे भारतीय लोक संगीत की संपन्न विरासत को फैलाने में लगी हैं। गजल एवं सूफी गायिकी में भी उतनी निपुणता रखने वाली मालिनी आपको सुन्दर लखनऊ के पुराने दिनों की याद और उत्तर प्रदेश की गंगा-जुमनी संस्—ति से रूबरू कराती हैं।

इस अवसर पर स्माइल फाउण्डेशन की मनीषा सिंह ने कहा, `स्माइल फाउण्डेशन और हमारे सभी बच्चों को आज मालिनी अवस्थी से मुलाकात करने और उसने मूल्यवान परामर्श लेने का विशेष मौका मिला है। वे –ढ़ संकल्प का सच्चा प्रतीक हैं और उन्होंने मुश्किलों से लडऩे एवं अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए एक उपयुक्त उदाहरण पेश किया है। लोक संगीत के प्रति उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।´ मालिनी अवस्थी ने वंचित समुदाय को बड़े सपने देखने और राष्ट्र का गौरव बढ़ा कर कर अपने जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर मालिनी अवस्थी ने कहा, `बच्चों के साथ उत्सव की खुशी मनाना हमेशा सुखद होता है। यह समय सभी के चेहरों पर खुशी और मुस्कान लाने का है और इन बच्चों के बीच आकर मैं अपने बचपन के दिनों की याद ताजा कर रही हूं। मैं खुशी की इस चिंगारी को सभी बच्चों में फैलाना
चाहती हूं और इस कार्य में मैं उनके साथ जुड़ कर बेहद गौरवािन्वत महसूस करूंगी।´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन आज समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में सादगी से मनाया

Posted on 24 December 2010 by admin

पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन आज समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में सादगी से मनाया। हर जिला मुख्यालय में इस दिन चौधरी साहब को याद किया गया और उनके उसूलो पर चलने का संकल्प लिया गया।

23-12-aaचौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज, हैबरा, सैफई, इटावा में आयोजित जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुलायम सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए चौधरी साहब से जुड़े अपने कई संस्मरण सुनाए और कहा कि वे मुझे अपने बेटे की तरह चाहते थे। आज राजनीति में मुझे इस स्थिति में लाने में उनका ही योगदान है। वे गम्भीर राजनीतिक विशयों में मेरी राय को अहमियत देते थे। श्री यादव ने आज देश में चल रहे घोटालों की चर्चा में कहा कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार का बहुमत है फिर भी वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच जेपीसी से कराने से पता नहीं क्यो कतरा रही हैर्षोर्षो

समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिमों को बांटने का काम करने में कुछ दल लगे हुए हैं। जबकि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में उनकी हिस्सेदारी को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होने अपने दल के नेताओं को सलाह दी कि वे महिलाओं को हर सूरत में आगे लाएं ताकि उन्हें उचित सम्मान मिल सके। स्कूली छात्र-छात्राओं से उन्होने कहा कि उनके मन में जो हो, वह जरूर करें। नौकरी करना हो तो नौकरी करें। लेकिन अगर राजनीति में आने का मन हो तो उसमें भी जरूर आएं।

23-12-bकार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव तथा नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने भी भाग लिया। पूर्व प्रधानमन्त्री एवं किसानों के प्रिय नेता चौधरी चरण सिंह जी की 109पीं जयन्ती आज समाजवादी पार्टी ने सादगी से मनाई। विधान भवन स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा और पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धान्तों पर चर्चा की गई।

विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव डा0 अशोक बाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद श्री अहमद हसन तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी साहब देश में पिछड़ों एवं किसान की राजनीति की ‘ाुरूआत करने वाले पहले नेता थे जिन्हें गांधी दशZन पर पूर्ण आस्था थी। वे राजनीति में ‘ाुचिता एवं पारदर्शिता के पक्षधर थे। वे सादगी,सरलता और ईमानदारी के पर्याय थे। राजनीति में श्री मुलायम सिंह यादव उनके सही माने में उत्तराधिकारी हैं। समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ही चौधरी साहब की नीतियों के लिए सतत् सघशZरत हैं। उन्होने अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में चौधरी चरण सिंह जी के ग्रामोन्मुख कार्यक्रमों को लागू किया था। 70 प्रतिशत से अधिक का बजट का हिस्सा किसानों, गांवों और खेती के विकास पर खर्च किया।

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन दशZन को अपनाने का संकल्प लिया गया।  चौधरी चरण सिंह को अपनी भावांजलि प्रस्तुत करने वालों में उल्लेखनीय हैं सर्वश्री एस0आर0एस0 यादव, ‘ाारदा प्रताप ‘ाुक्ला, पूर्व विधायक, जगजीवन प्रसाद, सुशील दीक्षित, मो0 ‘ााहिद, विजय सिंह यादव, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, रवीन्द्र यादव, देवेन्द्र सिंह, मुकेश ‘ाुक्ला, सीताराम, कुंवर सुरेन्द्र सिंह गोल्डी, सतीश द्विवेदी, राज शेखर ‘ाास्त्री, सुभाश यादव, रामदरश विद्यार्थी आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य पुलिस के बसपाईकरण का आरोप

Posted on 24 December 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य पुलिस के  बसपाईकरण का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सूबे के पुलिस महानिदेशक की भूमिका बसपा के कोआर्डिनेटर जैसे हो गई है। ब्लाक प्रमुख के चुनावों मेें बसपा की लाठी को पुलिस की लाठी का खुला समर्थन मिला। पूरे सरकारी तन्त्र ने बसपा समर्थक उम्मीदवारों को जिताने के लिये बसपा कैडर के रूप में कार्य किया। उ0प्र0 में कानून नहीं बसपा पोषित माफिया राज चल रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने कहा कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण से शुरू हुआ लोकतन्त्र की हत्या का खेल ब्लाक प्रमुख के चुनावों तक अनवरत जारी रहा। बसपा के अराजक तत्वा हिंसा और हत्या पर उतारू रहे। कानून के राज का दंभ भरने वाली बसपा सूप्रीमो की असलियत पंचायत चुनावों में सत्ताधारी दल के मन्त्री विधायकों के कृत्यों के कारण अब गॉंव गलियारों तक पहुंच चुकी है। मुख्यमन्त्री इससे भयभीत हो उठी हैं।  वेैसे इस सरकार में सत्तारूढ़ दल के माननीय लगातार निरंकुश होते रहे है। हर बार इन माननीयों को नियन्त्रित करने के लिये मुख्यमन्त्री को हत्तक्षेप करना पड़ता है, आंखिर प्रशासनिेक तन्त्र इन माननीयों पर कार्यवाही करने से क्यों हिचकता है। मुख्यमन्त्री को हर माननीय की गिरफ्तारी के बाद यह क्यों बताना पड़ता है कि कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सच तो यह है कि बसपा सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही पूरे प्रदेश के शातिर अपराधियों व माफियाओं की भर्ती बसपा में शुरू हो गई थी।अब यही अपराधी माफिया धन उगाही की पाठशाला से निकलकर प्रदेश में खौफ का वातावरण बना रहे है। श्री पाठक ने बसपा प्रमुख से सवाल किया कि जेल में रहते हुये आनन्द सेन जैसे विधायक को मन्त्री बनाना क्या बसपा के माफिया एजेण्डे की प्राथमिकता थी र्षोर्षो औरेया में इंजीनियर हत्या काण्ड के आरोपी शेखर तिवारी का मामला, बिजनौर में बसपा विधायक इकबाल अहमद द्वारा अधिकारी को धमकी देने से दिल का दौरा पड़ना, नोयडा के तिहरे हत्याकाण्ड में होमगार्ड मन्त्री वेदराम भाटी व उनके पुत्र के मामले सहित कई ऐसे प्रकरण हैं जिनमें सत्ताधारी दल के मन्त्री विधायकों के नाम आये। ताजा मामला आगरा के विधायक सूरजपाल का है। जहां बसपा विधायक के दंबगई का स्थानीय जनता ने विरोध किया तो पुलिस बसपा विधायक के पक्ष में खड़ी नज़र आई। इसी तरह के कई ऐसे प्रकरण हैें पुलिस ने कार्यवाही ही नहीं की, यदि की भी तो बसपाई तत्वों को क्लीनचिट मिल गई। फिर किस आधार पर कानून के राज की बात कही जा रही है।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह स्पष्ट करें कि सत्ताधारी दल में शामिल अपराधी, माफियाओं के विरूद्ध कौन-कौन से संगीन अपराध के मुकदमें दर्ज हैं और उनमें पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनियन बैंक के कार्यपालक निदेशक एस.एस. मून्दड़ा दो दिन के दौरे पर

Posted on 24 December 2010 by admin

इस अवसर पर ग्राहकों हेतु विशेश रूप से आयोजित की गई बैठक में मन्दड़ा ने बैंक के प्रतििश्ठत ग्राहकों के साथ चर्चा की तथा बैंक की गतिविधियों, योजनाओं और बैकों के ग्राहकोन्मुखी तथा तकनीक आधारित उत्पादों से उन्हें अवगत कराया। इसी अवसर पर मून्दड़ा ने कुर्सी रोड स्थित बेहटा शाखा के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों से भ्ोंट भी की। बेहटा में बैक द्वारा एक ऋण वितरण िशविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें लगभग 200 स्थानीय ग्राहकों ने प्रतिभागिता की। ऋण वितरण िशविर में 120 ग्राहकों को कुल रूपये 4.03 करोड़ के ऋण वितरित किये गये जिसमें कार, गृह निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर, स्वयं सहायता समूह तथा डेरी लोन शामिल थे। ऋण वितरण के अतिरिक्त इस िशविर में बैंक द्वारा ग्रामीण ग्राहकों को बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही तकनीक आधारित सुविधाओं के लाभों व उनके उपयोग में बतरी जाने वाली गोपनीयता और सावधानियों से अवगत कराया गया। साथ ही के वाई सी, वित्तीय समावेश और ऋण स्वीकृति सम्बंधी बैंकिग प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी।

क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्यों में स्थित बैंक के 11 क्षेत्रीय कार्यालय, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के अधीन है। कार्यापालक निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रमुखों से वेब कॉन्फ्रेंसिंग करते हुये इन राज्यों में बैंक की स्थिति की समीक्षा की तथका अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक मार्गदशZन  दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस

Posted on 24 December 2010 by admin

किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस जनता दल यूनाइटेड उ0प्र0 के प्रदेश कार्यालय पर किसान दिवस के रूप में मनाया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने चौधरी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि भारत देश की खुशहाली का रास्ता गॉव के खेतों और खलिहानों से जाता था। वे किसानों के सच्चे हितैशी थे और किसानों के हित में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए है। वे आत्मनिZभरता एवं स्वालम्बन पर बल देते थे। पिछड़ों, दलितों, शोशितों, वंचितों एवं सर्वहारा वर्ग के हित के लिए जीवन पर्यन्त निरन्तर प्रयास करते रहे। चौधरी साहब के विचार आज भी प्रासंागिक हैं, क्योंकि किसान वर्ग आज भी उपेक्षित है उसे अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नही मिल पा रहा है और यह वर्ग बिजली, पानी एवं खाद के लिए मारा-मारा फिर रहा है और इसके नाम पर उन्हें गोली और डण्डा मिल रहा है। जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि हम चौधरी जी के सपनों का भारत बनायेगें।
उपस्थित वक्ताअों में पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाश पाठक, डा0 लोलारक उपाध्याय, डा0 राजेश वर्मा,सुनील चौधरी इिन्दरां देवी, मंसाराम गुप्ता, महेश प्रजापति, मन्नीलाल शर्मा, आर0डी0 शर्मा, राकेश शुक्ला, रामानुज शर्मा, जितेन्द्र, मेराज अहमद, सईद अहमद सिद्दीकी, पुत्ती लाल, सतुल तिवारी, मिथलेश कुमार आदि प्रमुख लोग थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in