इस अवसर पर ग्राहकों हेतु विशेश रूप से आयोजित की गई बैठक में मन्दड़ा ने बैंक के प्रतििश्ठत ग्राहकों के साथ चर्चा की तथा बैंक की गतिविधियों, योजनाओं और बैकों के ग्राहकोन्मुखी तथा तकनीक आधारित उत्पादों से उन्हें अवगत कराया। इसी अवसर पर मून्दड़ा ने कुर्सी रोड स्थित बेहटा शाखा के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों से भ्ोंट भी की। बेहटा में बैक द्वारा एक ऋण वितरण िशविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें लगभग 200 स्थानीय ग्राहकों ने प्रतिभागिता की। ऋण वितरण िशविर में 120 ग्राहकों को कुल रूपये 4.03 करोड़ के ऋण वितरित किये गये जिसमें कार, गृह निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर, स्वयं सहायता समूह तथा डेरी लोन शामिल थे। ऋण वितरण के अतिरिक्त इस िशविर में बैंक द्वारा ग्रामीण ग्राहकों को बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रही तकनीक आधारित सुविधाओं के लाभों व उनके उपयोग में बतरी जाने वाली गोपनीयता और सावधानियों से अवगत कराया गया। साथ ही के वाई सी, वित्तीय समावेश और ऋण स्वीकृति सम्बंधी बैंकिग प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी।
क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्यों में स्थित बैंक के 11 क्षेत्रीय कार्यालय, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के अधीन है। कार्यापालक निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रमुखों से वेब कॉन्फ्रेंसिंग करते हुये इन राज्यों में बैंक की स्थिति की समीक्षा की तथका अपेक्षित प्रगति हेतु आवश्यक मार्गदशZन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com