त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में घोर अराजकता की स्थितियों में हुए हैं। बसपा सरकार ने सत्ता के दुरूपयोग और अपने नेताओं की गुण्डागदीZ के बूते जनतन्त्र को कलंकित करने का काम किया है। जिस तरह से स्वतन्त्र व निश्पक्ष मतदान में बाधाएं डाली गई, प्रशासनिक आतंकवाद फैलाकर नामांकन कराए और वापस कराए गए, जबरदस्ती सहायक बांटे गए, अपहरण और हत्या का जैसा ताण्डव बसपा मन्त्रियों, विधायकों एवं उसके नेताओं ने किया है, उसकी कहानी प्रदेश के प्रजातान्त्रिक इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी। जोर जबरदस्ती से 313 से ज्यादा निर्विरोध निर्वाचन भी इसी कलंक कथा का हिस्सा हैं।
समाजवादी पार्टी हिंसा, अपहरण, प्रलोभन और भयंकर अराजकता के इस दौर में भी ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में 300 से ज्यादा अपने समर्थक प्रत्याशियों की जीत के लिए समाजवादी पार्टी के निश्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई देती है। 22 दिसम्बर 2010 को मतदान के दिन कई जिलों में गोलाबारी की गई, बीडीसी सदस्यों का अपहरण किया गया। समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को मतगणना में धांधली कर हराया गया। हमें पहले ही ये आशंकाएं थी किन्तु निर्वाचन आयोग ने अपनी भूमिका, हमारी शिकायतों पर, सही ढंग से नहीं निभाई। यह बहुत ही खेदजनक है। इस सबके बावजूद आगरा में 7, इटावा में 5, आजमगढ़ में 9, कुशीनगर में 9, गोण्डा में 7, बलिया में 9, गाजीपुर में 8, सोनभद्र में 6, मिर्जापुर में 7, बदायूं में 7, मऊ में 5, मुजफ्फरनगर में 6, बुलन्दशहर में 8, फैजाबाद में 5, लखनऊ में 3, सीतापुर में 7, देवरिया में 7, प्रतापगढ़ में 5, समाजवादी पार्टी समर्थक जीते हैं। यह उदाहरण के रूप में है।
मुख्यमन्त्री के निर्देश पर बुलेट से बैलेट को किसी भी तरह हाईजैक कर लेने के निर्देश के तहत ही हिंसा की वारदातों को खुली छूट दी गई। आजमगढ़ में विकासखण्ड अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख चुनाव में बसपा प्रत्याशी लालजी सिंह, उनके पुत्र श्री पिंकू सिंह, तथा श्री विक्रम सिंह ने दर्जन भर साथियों के साथ लगभग 200 राउण्ड गोलियां समाजवादी पार्टी समर्थकों पर चलाई जिससे श्री महेन्द्र यादव की मौके पर मौत हो गई। श्री राम सहाय, श्री राम अवध यादव एवं श्री रामकेवल निशाद गम्भीर हालत में वाराणसी भेजे गए जिनमें श्री राम अवध यादव की रात में मौत हो गई। गुण्डे निर्भय होकर घूम रहे हैं। तीनों नामजद पकड़े नहीं गए हैं। मौके पर पुलिस मूकदशZक बनी रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com