भारत के 22 राज्यों में 140 से अिधक परियोजनाओं के जरिये दो लाख से अिधक बेसहारा बच्चों और युवाओं तक पहुंच बनाने वाले देश के प्रमुख विकास संगठन स्माइल फाउण्डेशन ने आज भारत में लोक संगीत की शानदार आवाज की धनी मालिनी अवस्थी के साथ क्रिसमस मनाया।
मालिनी अवस्थी स्माइल फाउण्डेशन सेंटर पहुंचीं और उन्होंने उन बेसहारा बच्चों के साथ इस पर्व की खुशियां मनाईं जो बेहद उत्सुकता से उनका इन्तजार कर रहे थे। बच्चे उस समय झूम उठे जब प्रख्यात गायिका मालिनी ने बच्चों के लिए अपने बेहद पसन्दीदा गानों को गाया। वे उस वक्त इन बच्चों की प्रतिभा देख कर हैरान रह गईं जब इन बच्चों ने उनके साथ प्रदर्शन शुरू किया। मालिनी ने इन बच्चों को अपनी लगन को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैरियर परामर्शदाता के रूप में इन बच्चों को संगीत के बारे में जानकारी दी।
स्माइल फाउण्डेशन ने जुपीटर एकेडेमी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जुपीटर एकेडेमी लखनऊ में स्माइल फाउण्डेशन के लिए अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों में से एक है। यह केन्द्र झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 1000 से अिधक बच्चों की देखभाल से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेसहारा बच्चों को सामाजिक रूप से सशक्त बनाए जाने और आने वाले समय में जिम्मेदार नागरिक बनाए जाने के लिए शिक्षा तक पहुंच उपलब्ध कराना है। भटखाण्डे यूनिवर्सिटी, लखनऊ से हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में पोस्ट ग्रेजुएट मालिनी पूरे देश में प्रदर्शन कर चुकी हैं और अपने प्रशंसकों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं। वे भारतीय लोक संगीत की संपन्न विरासत को फैलाने में लगी हैं। गजल एवं सूफी गायिकी में भी उतनी निपुणता रखने वाली मालिनी आपको सुन्दर लखनऊ के पुराने दिनों की याद और उत्तर प्रदेश की गंगा-जुमनी संस्—ति से रूबरू कराती हैं।
इस अवसर पर स्माइल फाउण्डेशन की मनीषा सिंह ने कहा, `स्माइल फाउण्डेशन और हमारे सभी बच्चों को आज मालिनी अवस्थी से मुलाकात करने और उसने मूल्यवान परामर्श लेने का विशेष मौका मिला है। वे –ढ़ संकल्प का सच्चा प्रतीक हैं और उन्होंने मुश्किलों से लडऩे एवं अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए एक उपयुक्त उदाहरण पेश किया है। लोक संगीत के प्रति उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।´ मालिनी अवस्थी ने वंचित समुदाय को बड़े सपने देखने और राष्ट्र का गौरव बढ़ा कर कर अपने जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर मालिनी अवस्थी ने कहा, `बच्चों के साथ उत्सव की खुशी मनाना हमेशा सुखद होता है। यह समय सभी के चेहरों पर खुशी और मुस्कान लाने का है और इन बच्चों के बीच आकर मैं अपने बचपन के दिनों की याद ताजा कर रही हूं। मैं खुशी की इस चिंगारी को सभी बच्चों में फैलाना
चाहती हूं और इस कार्य में मैं उनके साथ जुड़ कर बेहद गौरवािन्वत महसूस करूंगी।´
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com