Archive | December 24th, 2010

श्रमिकों के बच्चों को िशक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु वैकल्पिक िशक्षा कार्यक्रम संचालित

Posted on 24 December 2010 by admin

सर्व िशक्षा अभियान के अन्तर्गत मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों, ईट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों, घुमन्तू जाति एवं सफाई कर्मियों के बच्चों, राजकीय सम्पे्रक्षण गृह में निरूद्ध िशक्षा से वंचित बच्चों को िशक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्राथमिक (ए0आई0ई0) एवं मदरसा (ए0आई0ई) केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।

प्राथमिक िशक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य किसी विशम परिस्थितियों में रहने वाले कक्षा 1 से 5 तक (6-11 वशZ वर्ग) की पढ़ाई न कर पाने वाले अथवा प्राथमिक िशक्षा पूर्ण किये बिना विद्यालय छोड़ देने वाले बच्चों को िशक्षा देने के लिये उक्त केन्द्रों का संचालन हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पति की मृत्युपरान्त 1542682 निराश्रित महिलाओं को पेंशन वितरित ,विधवा पेंशन की द्वितीय छमाही किस्त 31 दिसम्बर तक वितरित करें

Posted on 24 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं के भरण-पोशण तथा उनके आश्रित बच्चों की िशक्षा आदि हेतु इस वित्तीय वशZ में
568.91 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। अब तक 1585761 निराश्रित महिलाओं को पेंशन स्वीकृत की गई है, जिसमें 1542682 निराश्रित महिलाओं को पेंशन की धनरािश के 433.47 करोड़ रुपये उनके खातों मेें हस्तातंरित किये जा चुके हैं।

यह जानकारी निदेशक महिला कल्याण श्री बिहरी स्वरूप ने देते हुए बताया कि अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक सभी पात्र निराश्रित महिलाओं को योजना से आच्छादित करने तथा पेंशन की द्वितीय छमाही किस्त वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन में लाभािन्वत 1542682 निराश्रित महिलाओं में  497605 महिलायेंZ अनुसूचित जाति/जन जाति की हैं।

श्री स्वरूप ने बताया कि 35 वशZ से कम आयु की महिलाओं केे पति की मृत्युपरान्त पुर्नविवाह करने पर प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें दम्पत्ति पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक 1160 महिलाओं को लाभािन्वत किया गया है। उन्होंनें बताया कि गरीबी रेखा के नीचे निवासरत ऐसी निराश्रित महिलाओं जिनके पति की मृत्यु हो गई है, और उनकी पुत्री विवाह योग्य हो तो उसकी शादी हेतु एक मुश्त 10,000 रुपये का अनुदान दिये जाने की योजना भी संचालित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बांट-माप विभाग की निरीक्षण टीमों द्वारा एल.पी.जी. में अनियमितता के 378 मामले पकड़े गये ,2,88,400 रुपये के राजस्व की वसूली

Posted on 24 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के विधिक बांट-माप विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा माह नवम्बर में व्यापारियों के अधिश्ठानों में एल.पी.जी.के 4804 निरीक्षण किये गयें। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के 378 मामले पकड़े गयें तथा शमन शुल्क के रूप में 2,88,400 रुपये की वसूली की गई।

विधिक बांट -माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 41, कानपुर में 25, आगरा में 48, झांसी में 03, मेरठ में 95, मुरादाबाद में 19, बरेली में 23, फैजाबाद में 21, वाराणसी में 42, आजमगढ़ में 18, इलाहाबाद में 16, एवं गोरखपुर में 27 मामले पकड़े गये।

इसके अतिरिक्त घटतौली के 11 मामले पकड़े गये। इसमें लखनऊ में 03, वाराणसी में 02, आजमगढ़ में 03, इलाहाबाद में 01 तथा गोरखपुर में 02 मामले पकड़े गये। कानपुर, आगरा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली एवं फैजाबाद में घटतौली का कोई मामला नहीं पकड़ा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक समुदाय की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 5238 परिवार लाभािन्वत

Posted on 24 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत माह सितम्बर 2010 तक शासन द्वारा निर्गत 600 लाख रुपये की धनरािश के सापेक्ष अब तक 5238 पात्र आवेदकों को 523.80 लाख रुपये की धनरािश से लाभािन्वत किया जा चुका है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत शासन द्वारा द्वितीय किस्त के रूप में निर्गत 300 लाख रुपये की धनरािश का आवंटन जनपदों की मांग के आधार पर गत नवम्बर माह में किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नवम्बर तक 4294 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली

Posted on 24 December 2010 by admin

प्रदेश के स्टाम्प रजिस्ट्रेेशन विभाग ने इस वर्ष गत नवम्बर माह तक 4294.82 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की है जो निर्धारित लक्ष्य का 119.3 प्रतिशत है तथा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1345.62 करोड़ रूपये अधिक है।

इस दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली करने वाले 5 जनपदों में गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, बिजनौर मुजफ्फरनगर तथा झांसी जनपद शामिल है। इसी तरह सबसे कम राजस्व वसूली वाले 5 जनपदों में श्रावस्ती, अम्बेडकर, सोनभद्र, मैनपुरी तथा एटा जनपद शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग कल्याण विभाग के अनेक भवन बनकर तैयार

Posted on 24 December 2010 by admin

स्पर्श बालिका इण्टर कालेज, गोरखपुर, मानसिक मन्दित आश्रय गृह गोरखपुर, बरेली तथा मेरठ के भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जनवरी 2011 के प्रथम सप्ताह तक कार्यदायी संस्था उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा इन भवनों को विकलांग कल्याण विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा।

यह जानकारी निदेशक विकलांग कल्याण श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों/संस्थाओं के लिये आवश्यक पदों का सृजन कराया जा रहा है। उन्होंने जिला विकलांग कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जनपदों में हो रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करें ताकि निर्माण कार्य तय अवधि में तथा गुणवत्ता पूर्वक पूरा हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद छटा बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने

Posted on 24 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा “मदर्स डे समारोह´´ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री आर. के. मित्तल, आई.ए.एस., दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मित्तल ने कहा कि एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिए। उन्होंने उपस्थित माताओं एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को नैतिकता एवं आध्याित्मकता का वातावरण घर व विद्यालय में उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। श्री मित्तल ने प्रत्येक बालक को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में सी.एम.एस. द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पूरे विश्व के लिए एक आदर्श स्वरूप बताया।
mothers-day1
कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व शान्ति प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर `सारे विश्व में शान्ति हो´ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। विभिन्न प्रान्तों के लोक नृत्यों के प्रस्तुतीकरण द्वारा अनेकता में एकता, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व एवं विराट दृश्य प्रस्तुत करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों ने वल्र्ड पार्लियामेन्ट के कार्यक्रम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना एवं उसके प्रति सम्मान हेतु ßविश्व संसदÞ बनाने की आवश्यकता की ओर सभी का ध्यान आकषिZत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुशासित एवं संस्कारयुक्त बच्चे ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं-डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ

Posted on 24 December 2010 by admin

sports1

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वारा रेलवे स्टेडियम, चारबाग में बड़े ही भव्य स्तर पर आज `वाषिZक खेलकूद समारोह´ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही विश्व शान्ति एवं विश्व एकता के स्वप्न को साकार कर विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं और खेलों की इसमें अहम भूमिका है। खेलकूद समारोह में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर के छात्र खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। छात्रों में अधिक से अधिक खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की होड़ लगी थी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में  उपस्थित अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर छात्रों की हौसलाअफजाई की। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक का लखनऊ भ्रमण

Posted on 24 December 2010 by admin

इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री जे0 पी0 दुआ  दिनॉंक 23 एवं 24 दिसम्बर, 2010 को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर लखनऊ हैं। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रेस प्रतिनिधियों एवं विशिश्ट शासकीय पदाधिकारियों से मिले जिसमें श्री आर.के. जैन, महाप्रबंधक, लखनऊ, श्री विकास कुमार, उप महाप्रबंधक, लखनऊ मण्डल एवं अन्य अतिथिगण द्वारा इस अवसर उपस्थित थे।

श्री दुआ दिनांक 24.12.2010 को लखनऊ मण्डल कीे बड़ी शाखाओं के शाखा प्रबंकों को संबोधित करेंगे तथा लघु एवं मध्यम उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।

श्री जे.पी.दुआ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा प्रेस को बताया गया कि इलाहाबाद बैंक के गौरवमयी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद से अपनी यात्रा वशZ 1865 में शुरू कर की एवं145 वशोZं की लम्बी तथा मजबूती के साथ परम्पराओं निर्वाहन कर रहा है। बैंक के द्वारा विगत वशों में सभी क्षेत्रों में प्रगति दर्शाई है और बैंक की छवि में निरन्तर सुधार हो रहा है। इलाहाबाद  बैंक का दिनांक  30.09.2010 तक कुल  व्यसाय रू. 1,96,800 करोड पार कर गया है।  बैंक लगभग 2400 शाखाओं के नेटवर्क को पूर्ण सी.बी.एस. के साथ कार्य कर रहा है।

श्री दुआ द्वारा सूचित किया गया कि उत्तर प्रदेश  बैंक का मुख्य कार्य क्षेत्र है जिसमें  713 शाखाएं, 14 मण्डलीय कार्यालय, 13 अग्रणी बैंक जिलें, 7 केन्द्रीयकृत रिटेल बैंकिंग बुटीक, 68 एटीएम, 5 आरसेटी, 1 एफएलसीसी, 1 सीपीएच, 3 विशिश्ट शाखाएं ,9 विदेश विनिमय शाखाओं का नेटवर्क है तथा अकेले उत्तर प्रदेश में बैंक के कुल व्यवसाय का  लगभग 20 प्रतिशत की  हिस्सेदारी के साथ कार्य कर रहा है।

श्री दुआ द्वारा अवगत कराया गया कि दिसम्बर, 2010 बैंक के द्वारा `यू.पी फोकस´ के रूप में समर्पित है। आम जन-मानस तक बैंक की पहुंंच बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए, नए खाता खोलना, जमा संग्रहण अभियान, ऋण वितरण, समझौता एवं एक मुश्त समाधान योजना के माध्यम से अनर्जक आस्तियों (एन.पी.ए.) की वसूली सहित विभिन्न विशेश अभियान चलाये जा रहे हैं।

बैंक ने 300 दिनों की सावधि जमा पर 8 : ब्याज तथा वरिश्ठ नागरिकों को 8.5 : ब्याज दिया जा रहा है । विशेश ऋण योजनाओं के माध्यम से सीड प्रोसेसिंग यूनिट, डाक्टर एवं नर्सिंग होम, भारतीय खाद्य निगम एवं राजकीय एजेिन्सयों से लीज पर गोदाम, वाणििज्यक वाहन,चावल यूनिट, आढ़ातियों, राजकीय ठेकेदारों आदि की जरूरत हेतु रिण । इनके अतिरिक्त फेस्टिवल बोनैन्जा एवं कुछ रिटेल रिणों पर 1 : की ब्याज तथा 0.5 :  प्रोसेसिंग फीस में दिनांक 31.12.2010 तक  छूट दी जा रही है।श्री दुआ द्वारा सूचित किया कि गया कि बैंक द्वारा वर्तमान में `ग्रीन इलाहाबाद अभियान´ बैंक के उद्गम स्थल इलाहाबाद शहर में चलाया जा रहा है।

श्री दुआ ने अवगत कराया  कि बैंक पूर्णतया सी.बी.एस. हो गया है तथा तकनीकी सेवाओं में रूचि लेने वाले ग्राहकों को इंटरनेट बेैंकिंग,एस.एम.एस.बैंकिंग, आन-लाइन ई-पेमेंट इत्यादि सहित प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं बैंक द्वारा प्रदान की जा रही हैं। ग्राहकों को सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों में बैंक ने उत्तर प्रदेश वाणििज्यक कर संस्थान के गेट-वे के रूप में बैंक के इण्टरनेट बैंकिंग सुविधा द्वारा यू.पी.वैट के भुगतान के लिए ई-कलेक्शन की सुविधा प्रदान का रखी है।

बैंक ने देश भर के पेंशन भोगी ग्राहकों (रेलवे, रक्षा, दूर-संचार आदि केन्द्रीय कर्मियों) के लिए केन्द्रीय पेंशन प्रोसेसिंग सेल (सी.पी.सी.सी.) की स्थापना भी लखनऊ में की है जिसके द्वारा सिंगल विण्डो पद्धति के अन्तर्गत पेंशन सम्बंधी प्रक्रियाएं एवं ग्राहकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इलाहाबाद बैंक ने महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत 1.10 लाख खातों के साथ  मूल बैंकर है। बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन योजना को समस्त 13 अग्रणी जिलों में पूरा कर लिया है यह योजना दिनांक 13.09.2010 को बैकुण्ठपुर गांव से आरम्भ की गइ जिसमें मै. इन्टीग्रा सिस्टम्स प्रा.लि. द्वारा 5100 स्मार्ट कार्ड पंजीकृत किए गये हैं

श्री दुआ ने अवगत कराया कि दिनांक 31.08.2010 को नई दिल्ली में महामहिम राश्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा वशZ 2009-10 में समस्त सरकारी बैंकों में एम.एम.एम.ई. रिणों में उत्कृश्ट सेवा प्रदान करने के लिए सभी बैंक इलाहाबाद बैंक को प्रथम राश्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बैंक ने  जरूरतमन्दो उद्यमियों को सुगम एवं त्वरित रिण प्रदान करने के उद्देश्य विशिश्ट एस.एम.ई.-उत्तर प्रदेश के सभी अग्रणी जिलों में स्थापित किए गए हैं।

श्री दुआ ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे बताया कि इलाहाबाद बैंक उत्तर प्रदेश में एक केन्द्र बिन्दु है जिसमे बैंक के द्वारा व्यवसाय में वृिध्द हेतु, ग्राहक सेवा में अतिरक्त सुधार तथा गुणवत्ता पूर्ण तथा कस्टमर फे्रन्डली, त्वरित नवीनतम तकनीकी ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।    ं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसयूडी लाइफ ने उत्तर प्रदेश में विकास की अहम योजनाओं की घोषणा की

Posted on 24 December 2010 by admin

100_3101स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसयूडीद्ध लाइफ ने आज उत्तर प्रदेश क्षेत्र करे प्रति अपनी कटिबद्धता का प्रदर्शन किया और दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कीं रू

•    लखनऊ  में एसयूडी लाइफ  का क्षेत्रीय कार्यालय खुला
•    रणनीतिक गठजोड़ – उत्तर प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ

लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खुलना कंपनी की रणनीति का भाग है। इसके तहत संरचना में भारी निवेश किया जाना है और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध बीमा की संभावना का लाभ उठाना है।

एसयूडी लाइफ . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बीच गठजोड़ दोनों ही साझेदारों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे एसयूडी लाइफ उत्तर प्रदेश के बाजार में और भीतर तक जा सकेगा। राज्य में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की 306 शाखाएं हैं और एसयूडी लाइफ को इसका लाभ मिलेगा। इस गठजोड़ से आर्यावर्त ग्रामीण अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश कर पाएगा।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ श्री कमलजीत सहाय ने कहाए ष्उत्तर प्रदेश  हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण बाजार है और हमें जीवन बीमा उत्पादों के साथ.साथ रोजगार के मौकों को लेकर अच्छी संभावनाओं का अनुमान है। अपना क्षेत्रीय कार्यालय खुलने के बाद हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए खासतौर से तैयार किए गए जीवन बीमा और वित्तीय योजना समाधान पेश करना है। अब वे हमारी अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सेवाएं और उत्पाद हासिल कर पाएंगे। सेवा स्तर भी टक्कर का होगा और यह सब उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा। हम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी करके और अपने ग्राहकों को बीमा समाधान की पेशकश करते हुए भी बेहद खुश हैं ।  हमारा मानना है कि जीवन बीमा की अवधारणा का विस्तार करने में बैंकिंग चैनल की प्रमुख भूमिका है और यह काम वे अपने मौजूदा वितरण नेटवर्क के जरिए कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मजबूत उपस्थिति के मद्देनज़र हमें यकीन है कि यह गठजोड़ हमें इस क्षेत्र में अपने मौजूदा और भावी ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता करेगा।

एसयूडी लाइफ का क्षेत्रीय कार्यालय 401.402ए चौथी मंजिलए रतन स्क्वैरए 20एए विधान सभा मार्गए लखनऊ – 226001ए उत्तर प्रदेश मे खुला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in