स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसयूडीद्ध लाइफ ने आज उत्तर प्रदेश क्षेत्र करे प्रति अपनी कटिबद्धता का प्रदर्शन किया और दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएं कीं रू
• लखनऊ में एसयूडी लाइफ का क्षेत्रीय कार्यालय खुला
• रणनीतिक गठजोड़ – उत्तर प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ
लखनऊ में क्षेत्रीय कार्यालय खुलना कंपनी की रणनीति का भाग है। इसके तहत संरचना में भारी निवेश किया जाना है और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध बीमा की संभावना का लाभ उठाना है।
एसयूडी लाइफ . आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बीच गठजोड़ दोनों ही साझेदारों के लिए महत्त्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे एसयूडी लाइफ उत्तर प्रदेश के बाजार में और भीतर तक जा सकेगा। राज्य में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की 306 शाखाएं हैं और एसयूडी लाइफ को इसका लाभ मिलेगा। इस गठजोड़ से आर्यावर्त ग्रामीण अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश कर पाएगा।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए स्टार यूनियन डाय.इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ श्री कमलजीत सहाय ने कहाए ष्उत्तर प्रदेश हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण बाजार है और हमें जीवन बीमा उत्पादों के साथ.साथ रोजगार के मौकों को लेकर अच्छी संभावनाओं का अनुमान है। अपना क्षेत्रीय कार्यालय खुलने के बाद हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए खासतौर से तैयार किए गए जीवन बीमा और वित्तीय योजना समाधान पेश करना है। अब वे हमारी अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सेवाएं और उत्पाद हासिल कर पाएंगे। सेवा स्तर भी टक्कर का होगा और यह सब उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा। हम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी करके और अपने ग्राहकों को बीमा समाधान की पेशकश करते हुए भी बेहद खुश हैं । हमारा मानना है कि जीवन बीमा की अवधारणा का विस्तार करने में बैंकिंग चैनल की प्रमुख भूमिका है और यह काम वे अपने मौजूदा वितरण नेटवर्क के जरिए कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मजबूत उपस्थिति के मद्देनज़र हमें यकीन है कि यह गठजोड़ हमें इस क्षेत्र में अपने मौजूदा और भावी ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता करेगा।
एसयूडी लाइफ का क्षेत्रीय कार्यालय 401.402ए चौथी मंजिलए रतन स्क्वैरए 20एए विधान सभा मार्गए लखनऊ – 226001ए उत्तर प्रदेश मे खुला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com