सर्व िशक्षा अभियान के अन्तर्गत मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों, ईट-भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों, घुमन्तू जाति एवं सफाई कर्मियों के बच्चों, राजकीय सम्पे्रक्षण गृह में निरूद्ध िशक्षा से वंचित बच्चों को िशक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्राथमिक (ए0आई0ई0) एवं मदरसा (ए0आई0ई) केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
प्राथमिक िशक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य किसी विशम परिस्थितियों में रहने वाले कक्षा 1 से 5 तक (6-11 वशZ वर्ग) की पढ़ाई न कर पाने वाले अथवा प्राथमिक िशक्षा पूर्ण किये बिना विद्यालय छोड़ देने वाले बच्चों को िशक्षा देने के लिये उक्त केन्द्रों का संचालन हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com