सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा “मदर्स डे समारोह´´ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री आर. के. मित्तल, आई.ए.एस., दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मित्तल ने कहा कि एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिए। उन्होंने उपस्थित माताओं एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को नैतिकता एवं आध्याित्मकता का वातावरण घर व विद्यालय में उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। श्री मित्तल ने प्रत्येक बालक को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में सी.एम.एस. द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पूरे विश्व के लिए एक आदर्श स्वरूप बताया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व शान्ति प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर `सारे विश्व में शान्ति हो´ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। विभिन्न प्रान्तों के लोक नृत्यों के प्रस्तुतीकरण द्वारा अनेकता में एकता, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व एवं विराट दृश्य प्रस्तुत करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों ने वल्र्ड पार्लियामेन्ट के कार्यक्रम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना एवं उसके प्रति सम्मान हेतु ßविश्व संसदÞ बनाने की आवश्यकता की ओर सभी का ध्यान आकषिZत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com