Archive | December, 2010

बढ़ते अपराध के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराना गैर जिम्मेदाराना

Posted on 13 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने केन्द्रीय गृहमन्त्री श्री पी0 चिदम्बरम द्वारा दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराये जाने सम्बंधी आज दिये गये बयान को गैर जिम्मेदाराना एवं दुर्भावना पूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय गृहमन्त्री को इस बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां पूरे देश के लोगों आने एवं रहने का बराबर का अधिकार है। उन्होंने कहा कि श्री चिदम्बरम उत्तर भारतीयों को लेकर अन्य गैर जिम्मेदार लोगों की तरह बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि श्री चिदम्बरम अपनी कमजोरियों पर परदा डालने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।

सुश्री मायावती जी ने कहा है कि देश एवं ज्यादातर राज्यों में सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी की  सरकारों की गरीब एवं मजदूर विरोधी नीतियों के कारण उत्तरी राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में बड़ी संख्या में लोगों का पलायन दिल्ली एवं अन्य महानगरों में हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली तथा अन्य महानगरों के विकास और उनकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद उत्तर भारतीयों को प्राय: दूसरे राज्यों में अपमानित होना पड़ता है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस सरकारों को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केन्द्रीय गृहमन्त्री को अपना बयान देने से पहले इन तथ्यों की तरफ ध्यान देना चाहिए था।

सुश्री मायावती जी ने कहा है कि सभी जानते है कि दिल्ली राज्य में कानून-व्यवस्था और अपराध नियन्त्रण केन्द्रीय गृह मन्त्रालय के अधीन है। इसलिए यदि आज दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में गृहमन्त्री द्वारा अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को दोषी ठहराया जाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यू0पी0 और बिहार के लोग श्री चिदम्बरम को इस तरह के बयान के लिए कभी माफ नही करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चौथे वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन बैंगलोर में

Posted on 13 December 2010 by admin

पूरक एवं वैकल्पिक उपचार हेतु विश्व का सबसे बड़ा आयोजन

चौथे वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) एवं आरोग्य एक्सपो का उद्घाटन आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरूजी और कर्नाटक के माननीय मुख्यमन्त्री श्री बी.एस. येद्यूरप्पा द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत बेंगलूरू में शुरू हुआ है।

pic-1इस कार्यक्रम का आयोजन विजन भारती द्वारा आयुष विभाग, भारत सरकार और कर्नाटक सरकार के सहयोग से किया गया है। इस सम्मेलन में देश और विदेश के लगभग 500,000 आगन्तुकों और 4,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। प्रथम वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन नवंबर, 2002 में कोची में, इसके द्वितीय संस्करण का आयोजन नवंबर, 2006 में पुणे में और तृतीय संस्करण का आयोजन दिसम्बर 2008 में जयपुर में किया गया था।

सम्मेलन पूर्व इन कार्यशालाओं के विषय हैं: उत्पादन की उचित प्रणालियां (जीएमपी), आहार पूरक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आहार पूरकों का विनियमन (डीएसएचईए), पंचकर्म पर कार्यशाला, भारतीय शैली की औषधियों के लिये शोध केन्द्र (सीआरआईएसएम): आयुष विभाग एवं प्राकृतिक उत्पाद शोध हेतु राष्ट्रीय केन्द्र (एनसीएनपीआर)- भारतीय शैली की औषधियां, मानसिक स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद, अग्नि कर्म एवं क्षार कर्म और वैज्ञानिक लेखन। कार्यक्रम के दौरान इन कार्यशालाओं/सत्रों का निर्धारण किया गया है: अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा- एक चिकित्सा पद्धति के रूप में आयुर्वेद की वैश्विक पहचान( संरक्षण, संवर्धन और स्थाई संग्रहण पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार, दुर्लभ और विलुप्ति के कगार पर खड़े औषधीय पौधों को प्राथमिकता देते हुए इनका परिमार्जन और विपणन, फार्मेक्ससिल: पारंपरिक/आयुर्वेदिक औषधियों के अन्तर्राष्ट्रीय क्रेताओं और विक्रेताओं की गोष्ठी, गुरू शिष्य गोष्ठी, पारंपरिक उपचारकर्ताओं की सभा और प्रदर्शन, प्रमुख एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की पारस्परिक चर्चा, तदविद्या संभाषा, यूनानी दवाओं का परिचय, आयुर्वेद प्रोटोकॉल और आयुष इंफॉर्मेटिक्स, आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ शहर में चल रही कांग्रेस यात्रा

Posted on 13 December 2010 by admin

भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की स्थापना के 125वें वर्ष के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे कांग्रेस यात्रा के अन्तर्गत कांग्रेस यात्रा नं0 5 के मुख्य समन्वयक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, विधायक के नेतृत्व में लखनऊ शहर में चल रही कांग्रेस यात्रा के दौरान आज रकाबगंज चौराहा (विधानसभा क्षेत्र -लखनऊ मध्य) लखनऊ में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा का संचालन शहर कांग्रेस के महामन्त्री श्री जमशेद रहमान ने किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री-मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कंाग्रेसजनों से अपील की, कि जिस तरह आजादी की लड़ाई में कंाग्रेसजनों ने जी-जान लगाकर देश को आजादी दिलायी थी, उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनानी है तो उसी तरह की दीवानगी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जरूरत है। उन्होने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव, मौलाना मुलायम की पदवी जरूर पाये थे, किन्तु बाद में उन्होने पण्डित मुलायम बनने की कोशिश की, लेकिन वह अब खण्डित मुलायम हो गये हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की मायावती सरकार द्वारा केन्द्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले के चलते आम आदमी को केन्द्रीय योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है किन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री को जनता की सुरक्षा के बजाय खुद की सुरक्षा की ज्यादा चिन्ता है। उन्होने कहा कि दलित मुख्यमन्त्री के राज में सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों का हो रहा है। महिलाओं का सम्मान भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं रह गया है। लखनऊ में रोजाना हत्याएं हो रही हैं। श्री श्रीवास्तव ने विशेषतौर से अपने सम्बोधन में रकाबगंज में जो सब्जी वाले पटरी दुकानदार हटाये गये हैं उनके लिए तत्काल वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये जाने की मांग की।

पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी ने कहा कि पूरा शहर गन्दगी के ढेर में तब्दील हो चुका है। सड़कों पर आम जनता का चलना दूभर हो गया है किन्तु प्रदेश की मायावती सरकार में बैठे मन्त्री और अधिकारी जनता को बरगलाने और केन्द्रीय येाजनाओं में भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। उन्होने कांग्रेसजनों से आवाहन किया वह एकजुट होकर भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ संघर्ष करने में जुट जायं।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे लखनऊ पश्चिम के विधायक एवं शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल ने कहा कि लखनऊ में बसपा सरकार द्वारा केवल पत्थर के जंगल उगाये गये हैं। आम आदमी के हितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा केाई भी कार्य नहीं कराये गये हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की राजधानी में सरेआम हत्याएं हो रही हैं, लूट, हत्या, बलात्कार, राहजनी, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जंगलराज कायम हो गया है।

जनसभा को पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, उ0प्र0 कंाग्रेस के सचिव श्री जगदीश अवस्थी एवं श्री रमेश मिश्रा, श्री के.डब्लू चन्दा मियां, श्री सुरजीत सोनकर, श्री लल्लूराम सोनकर, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री के.के.शुक्ला, सै0 हसन अब्बास, श्री शब्बू कुरैशी, श्री अबू बकर, श्री चारूचन्द श्रीवास्तव, श्री बलराम श्रीवास्तव, श्री दीनबन्धु दुबे ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया।

इस मौके पर श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री वीरेद्र सिंह गुड्डू, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री मेंहदी हसन, सुश्री शोभनी श्रीवास्तव, श्रीमती नीलोफर, श्रीमती बबिता सिंह, डा0 मुजम्मिल, श्रीमती नीलम मिश्रा, श्री संजय खान, श्री आर.बी.िंसंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री प्रदीप गौड़, श्री रामगोपाल सिंह, श्री शिव पाण्डेय, सहित शहर कंाग्रेस के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत में पर्यटन व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा

Posted on 13 December 2010 by admin

भारत में पर्यटन व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने ेके लिए देश की प्रमुख प्रदशZनी इण्डिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन तथा उत्तर प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन (यूपीटीएए) के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यटन प्रदशZनी पर्यटन भवन, फंन रिपब्लिक मॉल के सामने, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की गई। इस प्रदशZनी में उत्तर प्रदेश प्रदेश पर्यटन मेजबान (होस्ट) राजय तथा मलेिशया पर्यटन सहभागी (पार्टनर) देश के रूप में भाग ले लिया। अजय गुप्ता, निदेशक, आईटीएम के अनुसार विभिन्न पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर आर्कशक पैकेजस तथा सुविधायें उपलब्ध करा रही है। इस प्रदशZनी में भारत के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को देश-विदेश की कम्पनियोें से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा। साथ ही यात्रा एवं पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को आपस में विचार विमशZ का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराएगा ताकि वे सभी मिलकर पर्यटन उद्योग को नयी दिशा दे सकें।इस प्रदशZनी में मलेिशया, उत्तर प्रदेश पर्यटन, गुजरात पर्यटन, जम्मू एव कश्मीर पर्यटन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन, झारखण्ड पर्यटन, छत्तीसगढ़ पर्यटन, केरल पर्यटन, मध्य प्रदेश पर्यटन आदि राज्यों के पर्यटन विकास निगम एवमं पर्यटन विभाग भाग लिया जो अपने देश व राज्यों के पर्यटन, भ्रमण स्थलों तथा सुविधाओं के बारे में नवीनतम जानकारियां देगे तथा उनके बारे में प्रसार सामग्री भी उपलब्ध कराया। मेक माई ट्रिप, बुद्धा एअर प्रा लि, कैम्बे ग्रुप आफ होटल्स एवं रिसोर्ट, होटल रंग महल, ओरछा रिसोर्ट, होटल गंगा सदन, होटल देवी ग्रेण्ड, सिस्वान जंगल रिसोर्ट, दि विवेण्डी रिसोर्ट मनाली, ईस्ट ब्राउन रिसार्ट िशमला, बैनन रिसार्ट मनाली आदि देश के विभिन्न भागों के उम्दा किस्म के होटल, रिसोर्ट, हैरिटेज होटल तथा अवकाश गृहों आयुर्वेदिक एवं औशधि केन्द्रों, टूर आपरेटर, ट्रैवेल एजेन्ट, साहसिक पर्यटन, अवकाश, हनीमून एवं पैकेज टूर आयोजक आदि बड़ी कम्पनियां अपनेउत्पादों को प्रदिशZत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेता विरोधी दल विधान सभा शिवपाल सिंह यादव ने कहा

Posted on 13 December 2010 by admin

13-12-aप्रदेश के पंचायत चुनावो में मुख्यमन्त्री मायावती के निर्देश पर लोकतन्त्र की जैसी निर्मम हत्या की गई है और प्रशासनतन्त्र को पार्टी के बंधुआ मजदूर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, इससे गम्भीर संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो  गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की स्वतन्त्र व निश्पक्ष मतदान कराने की क्षमता पर भी इस सरकार ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। सत्तारूढ़ दल के पक्ष में प्रशासनिक आतंकवाद की छाया में जब चुनाव होगें तो जनतन्त्र कहंा  बचेगा.

जिला पंचायत के चुनाव में मुख्यमन्त्री ने जमकर काले धन का इस्तेमाल किया है। बसपा के अध्यक्षों को जिताने के लिये लगभग एक हजार करोड़ रू0 खर्च किये गये हैं। यह जनता की गाढ़ी कमाई की लूट का निन्दनीय कृत्य है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की पूरी प्रक्रिया सरकारी छलबल और धनबल की शिकार रही है। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सीधे आदेश थे कि वे बसपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्षों को चुनाव में जिताएं जबकि पंचायत चुनावों में समाजवादी पार्टी पहले नम्बर पर है।

मुख्यमन्त्री मायावती के इशारे पर खुलकर धांधली की गई। राज्य निर्वाचन आयोग पंगु बना रहा। सरकारी तौर पर तमाम मतदाताओं को नियम के विरूद्ध सैकड़ों ÞसहयेागीÞ दिये गए ताकि वे बसपा के पक्ष में वोट डालें। समाजवादी पार्टी के पंचायत सदस्यों के घरों में दबिश डाली गई। उनके और परिवारीजनों के ईट भट्टों के लाइसेंस रद्द किए जाने की धमकियां दी गई। कई का अपहरण हुआ।

बसपा ने जिला पंचायत के अध्यक्ष पद सरकारी डकैती डालकर लूटे हैं। इस लूट में भाजपा-कांग्रेस ने भी कई जगह बसपा का साथ दिया। बसपा प्रत्याशी के जुलूस में कांग्रेस नेताओं की भागीदारी साबित करती है कि कांग्रेस -बसपा में मिलीभगत है। भाजपा भी इनके साथ मौका परस्ती में साथ हो जाती है।

सरकारी दबाव में 23 पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुनवा लिए गए। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि ये निर्वाचन रद्द हों और पुन: मतदान की व्यवस्था हो।

समाजवादी पार्टी द्वारा पंचायत चुनावों में धांधली की तथ्यपरक रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्वयं समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने सत्ता के दुरूपयोग के खिलाफ 11 दिसम्बर को चेताया था कि मुख्यमन्त्री चुनाव जीतने के लिए बेईमानी पर उतर आई है। नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भी कई बार राज्य निर्वाचन आयेाग से शिकायते की किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग की स्वतन्त्र व निश्पक्ष चुनाव कराने में अक्षम भूमिका के चलते हाईकोर्ट को बाराबंकी मथुरा में डीएम एसपी को हद में रहने की चेतावनी देनी पड़ी। मथुरा के डीएम हटाए गए, बाराबंकी के डीएम और एसपी से जवाब तलब किया गया। उन पर बसपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप है।

एटा, मुरादाबाद, मथुरा, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, झॉसी आदि जिलो में सत्तारूढ़ दल ने स्वतन्त्र मतदान का मखौल उड़ाया। मथुरा में बसपा के एमएलसी ने गुण्डई की। मुजफ्फरनगर में जनता ने ही धांधली का विरोध किया। दोनों जगह बौखलाई पुलिस ने स्वतन्त्र मतदान की मांग करने वालों पर ही लाठियां भांजी। बस्ती झॉसी में मतदान की गोपनीयता नहीं रही।

मुख्यमन्त्री द्वारा बरती गई तमाम अड़चनों और गड़बड़ियों के बावजूद इटावा, मैनपुरी, कानुपर देहात (रमाबाईनगर) औरैया, ललितपुर, जालौन, गाजीपुर, गोण्डा, बहराइच, फैजाबाद तथा एटा में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष जीते है।

समाजवादी पार्टी की महामहिम राज्यपाल से मांग है कि जिन जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों ने पंचायत चुनावों में बसपा एजेन्ट की भूमिका निभाई है उनकी जांच कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनििश्चत की जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच प्रमुख पदाधिकारियों को निश्कासित

Posted on 13 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद कन्नौज में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी से भितरघात करने के आरोप में पांच प्रमुख पदाधिकारियों को निश्कासित कर दिया है।

समाजवादी पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार सर्वश्री दिगम्बर सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख, रामप्रकाश ‘ााक्य, मनीश यादव, नेम सिंह, सभी जिला पंचायत सदस्य तथा देवनरायन सिंह यादव वरिश्ठ कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में  पार्टी के निर्देशों के विपरीत लालचवश भितरघात कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने और घोर अनुशासनहीनता तथा पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण समाजवादी पार्टी से निश्कासित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 12 December 2010 by admin

कंाग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में कंाग्रेस नेता श्री ओंकार सिंह के नेतृत्व में आज सैंकड़ों युवा नेताओं ने उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों को उ0प्र0 कांग्रेस के सचिव श्री राजेन्द्र सोनकर`पप्पू´ एवं श्री सुरेश चन्द्र वर्मा ने विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज इतनी भारी संख्या में युवा नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, आप लोगों के सहयोग से हम सभी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित तौर पर अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी। डॉ0 जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटाले का इतिहास रचा है। पूरे प्रदेश में आज आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। युवा, किसान, बेरोजगार, महिला सभी वर्ग परेशान है। कानून व्यवस्था नाम की चीज इस सरकार में नहीं बची है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव सभी वर्गों को साथ लेकर और सबके विकास के लिए सदैव संघर्ष किया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज और भ्रष्टाचार के खात्मे का समय आ गया है और हम सभी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।

इस मौके पर सदस्यता ग्रहण कर रहे युवाओं का नेतृत्व कर रहे श्री राकेश सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सभी संघषोZं में पूरी निष्ठा और ताकत के साथ संघर्ष करेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश में अब युवा वर्ग राहुल जी से प्रेरित होकर कंाग्रेस पार्टी से जुड़ चुका है। प्रदेश में कांग्रेस के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
इस मौके पर सर्वश्री रणविजय सिंह, श्री राकेश सिंह, डा0 विशाल सिंह, श्री अमिताभ अस्थाना, मो0 एहतिशाम कमाल खान, श्री आशुतोष चौधरी, श्रीमती विंध्यवासिनी सिंह(डिम्पल सिंह) सिद्धार्थनगर, श्री मनीश वर्मा, श्री प्रदीप यादव, श्री हरिश्चन्द्र गुप्ता, श्री महिपाल सिंह, श्री यतीन्द्र सिंह, श्री रवि प्रताप सिंह आदि सैंकड़ों युवा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

श्री सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर श्री रामकुमार भार्गव पूर्व विधायक,श्री सतीश अजमानी पूर्व विधायक, श्री राकेश मिश्रा एड. पूर्व विधायक,प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, डा. आर.पी.त्रिपाठी, श्री विजय सक्सेना, श्री जगदीश अवस्थी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री रमेश मिश्रा, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री सुनील राय,श्री अमित श्रीवास्तव`त्यागी´, श्री सुरेन्द्र राजपूत, श्री नुसरत अली, श्री प्रभुजोत सिंह बत्रा`लकी´, श्री प्रदीप सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक दर्जन स्थानों पर समाजवादी पार्टी ने बसपा के प्रत्याशी को शिकस्त दी

Posted on 12 December 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपनी हार से बौखलाई मुख्यमन्त्री ने आज छलबल से जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने के लिए सभी लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को तिलांजलि दे दी। इसके बावजूद लगभग एक दर्जन स्थानों पर समाजवादी पार्टी ने बसपा के प्रत्याशी को शिकस्त दी।  लाठियॉ खाकर भी जनता ने कई स्थानों पर बसपाई गुण्डागदीZ का जमकर विरोध किया। स्वतन्त्र और निश्पक्ष चुनाव होते तो बसपा को एक भी सीट जीतना भारी पड़ता क्योंकि लहर समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। पंचायत चुनावों में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी सर्वाधिक संख्या में जीते।

प्राप्त परिणामों के अनुसार समाजवादी पार्टी के इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात (रमावाई नगर), औरैया, ललितपुर, जालौन, गाजीपुर, गोण्डा, बहराइच, फैजाबाद में तथा मथुरा और बागपत में सपा समर्थित उम्मीदवार जीते है।ं

बसपा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने जगह जगह खुद अराजकता की स्थिति पैदा की। इन चुनावों में मतदान की गोपनीयता पूरी तरह भंग की गई है। समाजवादी पार्टी का स्पश्ट मत है कि ये चुनाव न तो स्वतन्त्र हैं और न ही निश्पक्ष। प्रशासन ने इसमें ख्ुालेआम दखल देकर धांधली कराई है। सभी कायदे कानून तोड़े गए हैं। निर्विरोध निर्वाचन के नाम पर जहॉ सरकारी आतंक से चुनाव प्रभावित किया गया है वहॉ निर्वाचन आयोग को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को ही रद्द करने की घोशणा करनी चाहिए। जिन जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों और उनके सहकर्मियों ने सरकारी एजेन्ट की भूमिका निभाई है, उन पर तत्काल कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम िंसह यादव ने अभी कल ही पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग और धांधली के खिलाफ चेताया था और आशंका जताई थी कि `मुख्यमन्त्री मायावती किसी भी तरह ये चुनाव जीतने पर उतारू है और इसके लिए बेईमानी पर उतर आई हैैं। कुछ जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाता जिला पंचायत सदस्यों को डराने धमकाने, रिश्वत देने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को उन्होंने की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मुरादाबाद, बाराबंकी, मथुरा, मुजफ्फरनगर, झॉसी, बस्ती आदि जिलों में सत्तारूढ़ दल ने जमकर गुण्डई की और मतदान की स्वतन्त्रता का मजाक बना दिया गया जो घोर निन्दनीय है। मुजफ्फरनगर में बसपा की ओर से जब जबरन उसके पक्ष में वोट डलवाए जाने लगे तो स्वंय जनता ने उसका विरोध किया। मथुरा में बसपा के एमएलसी ने गुडंई की। पुलिस मूकदशZक बनी रही। बसपाईयों के इशारे पर जिला प्रशासन ने गड़बड़ियॉ रोकने की जगह मुजफ्फरनगर और मथुरा में विरोध करने वालो पर ही जमकर लाठियां बरसाईं। बस्ती और झॉसी में खुलेआम वोट डाले गये। मतदाताओं के साथ जबरन लगाए गये सहायकों ने मनमाने तरीके से वोट डाले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. छात्रों की अपील को मिला न्यायविदों का दमदार समर्थन, 71 देशों के न्यायविद् व कानूनविद् सी.एम.एस. छात्रों के `विश्व एकता मार्च´ में शामिल हुए

Posted on 12 December 2010 by admin

`अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था´ लागू करना समय की मांग है– देश-विदेश से पधारे न्यायविदों व कानूनविदों की आम राय

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे “विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´´ के तीसरे दिन आज 71 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों और शान्ति प्रचारकों ने “अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था´´ का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि `अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था´ लागू करना समय की मांग है क्योंकि इसी व्यवस्था के जरिए विश्वव्यापी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। इस ऐतिहासिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन आज 71 देशों से पधारे न्यायविदों व कानूनविदों ने जमकर चर्चा परिचर्चा की और `विश्व के 2 अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य´ एवं `प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून´ पर व्यापक विचार-विमर्श किया। इससे पहले आज के प्रात:कालीन सत्र का शुभारम्भ सी.एम.एस. अलीगंज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना `आई बियर विटनेस ओ माई गॉड´ से हुआ एवं इसके उपरान्त सी.एम.एस. छात्रों ने विश्व के न्यायविदों के समक्ष विश्व के दो अरब बच्चों की ओर से `सुरक्षित भविष्य´ की अपील प्रस्तुत की। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में आज के प्रात:कालीन सत्र की अध्यक्षता टकीZ सुप्रीम कोर्ट के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति हसन जसेZकर ने की जबकि इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के पूर्व वाइस-प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति सी.जी. वीरामन्त्री ने की-नोट एड्रेस दिया।

चर्चा की शुरुआत करते हुए सेशल्स के फाउिन्डंग प्रेसीडेन्ट सर जेम्स आर मंचम ने कहा कि युद्ध और मारा-मारी से कोई समस्या स्थायी रूप से नहीं सुलझाई जा सकती है। जब तक मानव अधिकारों का सम्मान नहीं होगा और सभी देशों को समानता का दर्जा नहीं दिया जायेगा, तब तक विश्व में शान्ति नहीं आ सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जरूरत इस बात की है कि ऐसी प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था बनायी जाए जिससे विश्व में न्याय, एकता व शान्ति स्थापित हो सके, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाये, बच्चों पर अत्याचार और अन्याय समाप्त हो, सबको चिकित्सा का लाभ मिल सके और युद्ध समाप्त हो। की-नोट एड्रेस देते हुए इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के पूर्व वाइस-प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति सी.जी. वीरामन्त्री ने कहा कि प्रजातािन्त्रक विश्व सरकार का गठन अतिआवश्यक है। विश्व सरकार, विश्व संसद और अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था ही विश्व को बचाने में सक्षम होगी। संयुक्त राष्ट्र संघ का यह बदला रूप ही मानव जाति का कल्याण कर सकता है व आतंकवाद, अशिक्षा, बेरोजगारी और पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं को नियिन्त्रत कर सकता है।

इजिप्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डा. मोहम्मद हॉसनी अली ने कहा कि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था आज के युग की सर्वाधिक मांग है। आज विश्व में कानून तो है लेकिन कई देश इसका सम्मान नहीं करते और अपनी मनमानी करते हैं। इसलिए देशों मे मतभेद होते हैं और युद्ध जन्म लेते हैं जिनमें कई मासूम जानें चली जाती हैं। इसका एकमात्र समाधान है `अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था´ और इसके लिए इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस को सुदृढ बनाना होगा। नामीबिया सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिल्वेस्टर एस. मैंगा ने कहा कि कोई देश, जाति या धर्म छोटा-बड़ा नहीं होता। कानून सबके लिए बराबर है और यही कानून की डोर मानव जाति को एक करती है। मैडम जस्टिस मार्वा मैक्डोनाल्ड बिशप, न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट, जमैका, ने कहा कि यदि इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस को पूरी शकित प्रदान की जायेगी और लोगों का समर्थन प्राप्त होगा तो यह बाल अधिकारों व बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कानून लागू कर सकता है। इस अवसर पर भूटान से पधारे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पेमा वैंगहुक ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से सी0एम0एस0 के संस्थापक डा. जगदीश गांधी व सी.एम.एस. के छात्रों ने विश्व में संवदेना जागृत करने के एक अभियान की शुरुआत की है जिससे हम मानवता के समक्ष मौजूदा कठिनाइयों के प्रति जागृत हों और इनके बारे में कुछ करने की सोचें। इसी प्रकार श्रीलंका से पधारे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.ए. रत्नायके ने कहा कि सी.एम.एस. व यहां के छात्र इस बात का संकेत है कि यदि विश्व के दो अरब बच्चों को सही शिक्षा मिले तो वे अवश्य ही विश्व का रूप बदल कर रख देंगे। इसी प्रकार जिन अन्य न्यायमूर्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए उनमें न्यायमूर्ति जे.एम. गुटरेज अरोयो, सुप्रीम कोर्ट, कोस्टारिका, मैडम जस्टिस ब्याम्बा लुसान्ड्रोज, न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट, मंगोलिया, मैडम जस्टिस इर्ना हैरियान, न्यायाधीश, सिविल चैम्बर, आर्मीनिया, न्यायमूर्ति भंवर सिंह, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति विष्णु सहाय, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट आदि प्रमुख हैं।

आज अपरान्ह: सत्र में एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मुख्य न्यायाधीशों के विचारों का निचोड़ पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गांधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी.एम.एस. ने बताया कि माननीय न्यायविदों का मानना है कि हम लोगों के बीच संस्कृति, मान्यताओं व सामाजिक मूल्यों की विभिन्नताएं होने के बावजूद हम सब भाई बहन हैं और जब तक हम इन विभिन्नताओं में एकता नहीं स्थापित करते, हम शान्ति व सुख से नहीं रह सकते। डा. गांधी ने जानकारी दी कि लगभग सभी मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाशीशों व कानूनविदों की आम राय रही कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51(सी) विश्व की समस्याओं का एक मात्र समाधान है। भारतीय संविधान विश्व के अकेला ऐसा संविधान है जो पूरे विश्व को एकता के सूत्र में जोड़ने की बात कहता है। अनुच्छेद 51(सी) में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य इस ओर प्रयासरत रहेगा कि अन्तर्राष्ट्रीय कानून के लिए आदर भाव हो। उन्होंने बताया कि सभी मुख्य न्यायाधीशों ने इस बात को माना कि वे मानवता की आवाज और बुलन्द कर सकते हैं परन्तु अन्तर्राष्ट्रीय कानून तभी प्रभावशाली रूप से लागू किया जा सकता है जब राजनीति से जुड़े लोग भी हमारे साथ मिलकर एक विश्व संसद बनाने का समर्थन दें।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आज प्रात: विश्व के 71 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों, कानूनविदों व शान्ति प्रचारकों ने सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों के विशाल `विश्व एकता मार्च´ में जोरदारी भागीदारी कर सी.एम.एस. के 39000  छात्रों की अपील का पुरजोर समर्थन किया एवं विश्व के 2 अरब बच्चों व आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा हेतु प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था व विश्व सरकार के गठन को खुलकर समर्थन दिया। सम्मेलन में पधारे विश्व के मुख्य न्यायाधीशों व कानूनविदों के नेतृत्व में आज सी.एम.एस. शिक्षकों व छात्रों ने आज `विश्व संसद´, `विश्व सरकार´ व अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था की जोरदार अपील करते हुए विशाल `विश्व एकता मार्च´ निकाला। यह विश्व एकता मार्च आज प्रात: पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मार्च में सी.एम.एस. की सभी शाखाओं की प्रधानाचार्याओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की, साथ ही सी.एम.एस. के हजारों छात्रों ने हाथों में ग्लोब लेकर न्यायाधीशों की ड्रेस में एवं सभी धर्मो के प्रतिनिधि के रूप में बड़े आकर्षक वस्त्र पहनकर एकता मार्च में भव्य सुन्दरता प्रदान कर आकर्षक बनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.compeace-march_2nd-day1

Comments (0)

जिला पचंायत अध्यक्षों के चुनाव के सम्बन्ध में शिकायतें

Posted on 11 December 2010 by admin

जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के सम्बन्ध में जिलों में बसपा सरकार के मन्त्रियों, मुख्यमन्त्री के पंचम तल के अधिकारियों तथा बसपा के विधायकों के दबाव में जिला व पुलिस प्रशासन समाजवादी पार्टी समर्थक जिला पचंायत सदस्यों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके ऊपर फर्जी मुकद्मे दर्ज कराये जा रहे हैं। ईट भट्टों तथा व्यापारिक प्रतिश्ठानों को सीज किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जैसे अनेक जनपदों में मन्त्रियों  व विधायकों के दवाब में लालच व फर्जी मुकदमों में फसॉने की धमकी देकर किसी को नामंकन तक नहीं करने दिया गया और निर्विरोध करा दिया।

11-12-bश्री शिवपाल िंसह यादव नेता विरोधी दल तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा आपके यहॉ निम्न जनपदों के सम्बन्ध में शिकायतें भी की गई है। मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेजे गये है, परन्तु अभी तक जिलाधिकारी व वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक निरंकुश होकर बसपा प्रत्याशियां के पक्ष में काम कर रहे हैं।

एटा, कन्नौज, झॉसी, ललितपुर, भदोही, आजमगढ़, गोण्डा, मऊ, फैजाबाद, बहराइच, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अम्बेडकरनगर, मैनपुरी, कानपुर नगर, सिद्धार्थनगर

इसी प्रकार की भयावह स्थिति प्रदेश के अन्य जनपदों में भी है।

दिनंाक- 12 दिसम्बर, 2010 को मतदान होना है और इन जनपदों में लगातार ज्यादतियॉ बढ़ती ही जा रही हैंं। यदि आपने नियन्त्रण नहीं किया तो निश्पक्ष रूप से मतदान नहीं होगा।

आपसे अपेक्षा है कि जिलाधिकारियों तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षकों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुये प्रजातािन्त्रक व्यवस्था को कलंकित होने से बचाने के लिए ऐसे प्रभावी कदम एवं व्यवस्था करें कि जिला पंचायत सदस्य निभीZक होकर स्वतन्त्र रूप से कल होने वाले चुनाव में मतदान कर सकंें।

जिला पचंायत अध्यक्षों के चुनाव के सम्बन्ध में शिकायतें
1.    एटा- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं। मन्त्री एटा में ही डेरा डाले हुये हैं और पूरा प्रशासन उनकी देखरेख में चुनाव लड़ा है।

2.    कन्नौज-
अपर पुलिस अधीक्षक समाजवादी पार्टी समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को बुला बुलाकर धमका रहे है।

3.    झॉसी:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है। श्री दीपनारायण सिंह यादव विधायक और उनके भाई के व्यवसायिक प्रतिश्ठानों पर छापे डाले जा रहे हैं।
4.    ललितपुर:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
5.    भदोही:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
6.    आजमगढ़:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
7.    गोण्डा:- पुलिस उपमहानिरीक्षक बसपा प्रतयाशी के पक्ष में पूरी तरह से काम कर रहे है।
8.    मऊ:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
9.    बहराइच:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
10.    फैजाबाद:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।

11.    बाराबंकी:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।

12.    फिरोजाबाद:-बसपा प्रत्याशी के कहने पर जिला पंचायत सदस्यों को सहयोगी देने की अनुमति दी जा रही है जो पढ़े लिखे हैं और हर तरह से सक्षम हैं, यहॉ पर विधायक श्री राकेश बाबू का पुत्र प्रत्याशी है।

13.    अम्बेडकरनगर:- बसपा प्रत्याशी के कहने पर जिला पंचायत सदस्यों को सहयोगी देने की अनुमति दी जा रही है जो पढ़े लिखे हैं और हर तरह से सक्षम हैं। यहॉ पर श्री लालजी वर्मा मन्त्री की पत्नी प्रत्याशी है।

14.    मैनपुरी:- पुलिस प्रशासन जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है।

15.    कानपुर :-पुलिस तथा जिला प्रशासन ने प्रत्याशी पर नाम वापसी के लिए दबाव डाला।

16.     गोरखपुर :- पुलिस तथा जिला प्रशासन ने सत्तारूढ दल के प्रत्याशी को निर्विरोध चुनने में भूमिका अदा की।

17.    सिद्धार्थनरगर:- प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से बसपा प्रत्याशी को निर्विरोध करा दिया गया।

18.     लखनऊ:- प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से बसपा प्रत्याशी को निर्विरोध चुनने में भूमिका अदा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in