भारत में पर्यटन व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने ेके लिए देश की प्रमुख प्रदशZनी इण्डिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन तथा उत्तर प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन (यूपीटीएए) के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यटन प्रदशZनी पर्यटन भवन, फंन रिपब्लिक मॉल के सामने, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की गई। इस प्रदशZनी में उत्तर प्रदेश प्रदेश पर्यटन मेजबान (होस्ट) राजय तथा मलेिशया पर्यटन सहभागी (पार्टनर) देश के रूप में भाग ले लिया। अजय गुप्ता, निदेशक, आईटीएम के अनुसार विभिन्न पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर आर्कशक पैकेजस तथा सुविधायें उपलब्ध करा रही है। इस प्रदशZनी में भारत के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को देश-विदेश की कम्पनियोें से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा। साथ ही यात्रा एवं पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को आपस में विचार विमशZ का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराएगा ताकि वे सभी मिलकर पर्यटन उद्योग को नयी दिशा दे सकें।इस प्रदशZनी में मलेिशया, उत्तर प्रदेश पर्यटन, गुजरात पर्यटन, जम्मू एव कश्मीर पर्यटन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन, झारखण्ड पर्यटन, छत्तीसगढ़ पर्यटन, केरल पर्यटन, मध्य प्रदेश पर्यटन आदि राज्यों के पर्यटन विकास निगम एवमं पर्यटन विभाग भाग लिया जो अपने देश व राज्यों के पर्यटन, भ्रमण स्थलों तथा सुविधाओं के बारे में नवीनतम जानकारियां देगे तथा उनके बारे में प्रसार सामग्री भी उपलब्ध कराया। मेक माई ट्रिप, बुद्धा एअर प्रा लि, कैम्बे ग्रुप आफ होटल्स एवं रिसोर्ट, होटल रंग महल, ओरछा रिसोर्ट, होटल गंगा सदन, होटल देवी ग्रेण्ड, सिस्वान जंगल रिसोर्ट, दि विवेण्डी रिसोर्ट मनाली, ईस्ट ब्राउन रिसार्ट िशमला, बैनन रिसार्ट मनाली आदि देश के विभिन्न भागों के उम्दा किस्म के होटल, रिसोर्ट, हैरिटेज होटल तथा अवकाश गृहों आयुर्वेदिक एवं औशधि केन्द्रों, टूर आपरेटर, ट्रैवेल एजेन्ट, साहसिक पर्यटन, अवकाश, हनीमून एवं पैकेज टूर आयोजक आदि बड़ी कम्पनियां अपनेउत्पादों को प्रदिशZत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com