Archive | September, 2010

डॉ. रीता बहुगुणा जोशी 25, 26 एवं 27सितम्बर को पश्चिमी उ0प्र0 के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जनपदों का दौरा करेंगीं

Posted on 25 September 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी दिनांक 25, 26 एवं 27सितम्बर को पश्चिमी उ0प्र0 के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जनपदों का दौरा करेंगीं।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि डॉ0 जोशी दिनांक 25सितम्बर को सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर, 26सितम्बर को मोरना, शुक्रताल, मेरठ, बिजनौर एवं 27सितम्बर को मुरादाबाद एवं रामपुर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगीं। डॉ0 जोशी के साथ उपरोक्त जनपदों के जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रामजन्मभूमि-बाबरी मिस्जद विवाद

Posted on 25 September 2010 by admin

रामजन्मभूमि-बाबरी मिस्जद विवाद में 24सितम्बर को होने वाले फैसले को रोकने के लिए मा0 उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाले श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, एडवोकेट न तो कंाग्रेस के सदस्य हैं और न ही कांग्रेस की गतिविधियों में कभी इन्होने हिस्सा लिया।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा जानबूझकर यह अफवाह फैलायी जा रही है कि श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा दायर याचिका के पीछे कांग्रेस का हाथ है जो सच्चाई से परे है। कंाग्रेस पार्टी मा0 न्यायालय के फैसले का हमेशा सम्मान करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घुड़-सवारी का जुनूनी शौक रखने वाली इलाहाबाद की स्थवी अस्थाना के जीवन का लक्ष्य ओलिम्पक में गोल्ड मेडल लाना है

Posted on 25 September 2010 by admin

युवा घुड़ सवार देश का नाम रौशन करेगी स्थवी की झोली में 18 पदक
न्यूजीलैण्ड के खिलाड़ी मार्क टोण्ड की घुड़सवारी से प्रभावित स्थवी अस्थाना ने अपने जीवन का लक्ष्य ओलिम्पक में भारत के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त करना बनाया है। अड़ियल घोड़ों की सवारी का जुनूनी शौक रखने वाली स्थवी सफलताओं की सीढ़ी निरन्तर चढ़ती जा रही है और उसका यह जुनून निश्चित तौर पर उसे ओलिम्पक में गोल्ड मेडल दिलायेगा।

आई.ए.एस. माता-पिता की कम उम्र की इस बच्ची ने लगभग डेढ़ साल पहले इलाहाबाद में पहली बार घोड़े की सवारी की थी। इसके बाद उसे घुड़-सवारी का जो चस्का लगा उसने उसे थोड़े समय में ही 18 पदकों का मालिक बना दिया। उसे मिले पदकों में नौ पदक सोने के, पांच पदक चॉदी के और चार पदक कांस्य के हैं। इस साल दिल्ली में हुये हार्स शो में स्थवी अस्थाना को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला। दिल्ली में ही हुये एफ.ई.आई. अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले में स्थवी पॉंचवा और ड्रे साज में चौदहवां स्थान लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई। नोएडा में हुये हार्स शो मुकाबले में भी उसे बेस्ट राइडर का खिताब मिला।

युवा घुड़ सवार स्थवी अस्थाना बचपन से ही अडियल घोड़ों की नकेल कसती रही, बावजूद इसके कि उसके पास अपना कोई घोड़ा नहीं रहा। दूसरों के घोड़ों के साथ मैदान पर उतर कर मेडल प्राप्त करना स्थवी की आदत बन गई है। फतेहगढ़ साहिब में भी स्थवी ने मुकाबले से बमुश्किल आधा घण्टे पहले ही मिले एलक्जेण्डर नामक घोड़े के साथ खुद का तालमेल इस तरह बैठाया कि उसे चौथा स्थान हासिल करने में सफलता मिली। फतेहगढ़ साहिब स्थित बाबा बन्दा सिंह बहादुर इंजीनिरिग कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय घुड दौड़ मुकाबले के चिल्ड्रन शो मीटिंग में स्थवी के अलावा एक  और लड़की शामिल हुई थी। स्थवी ने एलक्जेण्डर नामक जिस घोडे़ पर सवार होकऱ इस मुकाबले में चौथा स्थान लिया था वह घोड़ा बी.एस.एफ. का था। इस चिल्ड्रन शो में गत रविवार को मुकाबले के पॉचवें दिन स्थवी अस्थाना ने बिना किसी पेनाल्टी प्वाइंट के राउण्ड पूरा कर उपस्थित दर्शकों की तालियॉं बटोरी। इस मुकाबले में स्थवी ने लगभग दो महीने के बाद ही घोड़े की लगाम पकड़ी थी। मुकाबले के पहले राउण्ड में 22 खिलाड़ी शामिल थे। इनमेें से मात्र पॉच खिलाड़ी ही दूसरे राउण्ड में पहुंच सके थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खेतों में जल भराव न होने दें

Posted on 25 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां फसल नष्ट हो गई है, उसकी भरपाई के लिए अगेती रबी की फसलों का चयन करें। ज्वार, बाजरा, मक्का, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में खेतों में जल भराव न होने दें। अक्टूबर माह में बोई जाने वाली गन्ने की प्रजातियों यथा यू0पी0-9530 एवं को0सा0 96436 को प्राथमिकता दी जाय। वातावरण में नमी की उपस्थिति रहने के कारण कीट के प्रकोप की सम्भावना बनी रहेगी इसलिये सतर्कता रखते हुए रोकथाम का तुरन्त उपाय करें।

फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार जिन खेतों में पानी कम गहराई का बना हुआ है और वहां ट्रापड्रेसिंग करना सम्भव नहीं है तो 2 प्रतिशत यूरिया का पणीZय छिड़काव करें। प्रत्येक दशा में धान में फूल खिलने एवं दुग्धावस्था में खेतों में नमी बनाये रखना आवश्यक है। खेतों को खरपतवार से मुक्त रखें, जिससे कीट व्याधियों को रोका जा सके तथा पौधों को समुचित पोषक तत्व मिल सके। जल निकासी व्यवस्था वाली भूमियों में मौसम साफ एवं उपयुक्त होने पर तोराई की बुआई करना चाहिये। उन्होंने बताया कि अगेती आलू की बुआई का समय उपयुक्त है। अत: शीत भण्डार से बीज निकाल कर शोधन के अपरान्त ही बुआई करें।

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पर्याप्त वषाZ नहीें हो रही है वहां पानी बबाZद न हो, इसके लिए जल संरक्षण के उपाय अपनायें। तिलहनी फसलों में तीन बोरी जिप्सम प्रति हे0 दलहनी फसलों में दो बोरी जिप्सम प्रति हे0 की दर से प्रयोग करें। यह तब ही करें जब बोआई के समय जिप्सम का प्रयोग न किया गया हो। अरहर की फसल एक माह की हो गई है, तो 10 किलो ग्राम यूरिया की प्रति हे0 की दर टाप ड्रेसिंग करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रेस-विज्ञप्ती

Posted on 24 September 2010 by admin

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन दिनांक 25और 26सितम्वर 2010 शनिवार और रविवार को प्र:ता 7 से 10 तक के ब्लाक हनुमान मन्दिर संगम विहार नई दिल्ली में स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी महाराज की अनुकम्प से सत्याचार्य जी महाराज गोविन्द मठ दावानल कुण्ड परि—मा मार्ग वृृन्दावन मथुरा द्वारा शिविर का आयोजन डंा.एस.सी.एल.गुप्ता विधायक संगम विहार द्वारा किया जयेगा दिव्य योग एंव चेतना बोद्य प्रशिक्षिण शिविर के प्रणेता स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी महाराज जो विगत 12 सालो से गोविन्द मठ वृृन्दावन मे भारतीय संस्कति एवं दशZन का वैज्ञानिक विश्लेशण करने में साधनारत है । मनव की दिव्य आत्म-शक्ति को जाग्रत करके मानवता की समृि˜ करना चेतना बोघ का आघार है। प्रबल पुरूशार्थमयी वैचारिक क्रन्ति द्वारा ही इस अज्ञानमय आवरण को हटाया जा सकता है। जिसके भारतीय दशZन मिलेगा और उससे दिव्य चेतना का बोघ होगा।

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन । विज्ञानाचार्य जी विगत12 सालो से वृृन्दावन मे साधनारत है। भारतीय संस्कति एवं दशZन का वैज्ञानिक विश्लेशण  करने में साधनारत है स्वामी ए ़एस.विज्ञानाचार्य जी दिव्य-योग एंव चेतना-बोध के चार सोपान स्वाघ्याय,सत्संग,आघ्याित्मक,साधना और समाज सेवा।
मानवता देवत्व की जननी है। सम्पूर्ण सद्रगुण और सद्रकर्म,जिनसे मानव मात्र का कल्याण होता है,मानवता में सिन्नहित हेै। अज्ञान सम्पूर्ण दुरवों का कारण है। ज्ञान के द्वारा अज्ञान को दूर करके मानव ‘ाान्ति प्राप्त करता है। ‘ाुद्व अन्त करण में ही ज्ञान प्रतिबििम्बत होता है। सम्पूर्ण कर्मों को निश्काम भाव से लोक हित में समप्रिZत करने पर अन्त करण ‘ाुद्व हो जाता है। ज्ञान,कर्म और प्रेम के रहस्यों को तत्व से जानकर परमार्थ के लिए पुरूशार्थ करने वाले व्यक्ति में मानवता का नित्यवास को होता हैं।

दिव्य योग एंव चेतना बोध प्रशिक्षिण शिविरो द्वारा वैचारिक क्रन्ति के साथ साथ व्यक्ति के विकास के लिए उसे ‘ाारीरिक,मानसिक,बौद्विक,नैतिक एंव आघ्याित्मत स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। चेतना बोद्य के लिए व्यक्ति को ‘ाुद्व संस्कारों से आपूरित एवं आवेशित किया जायेगा। इसके लिए विचार,चरित्र और व्यव्हार की ‘ाुद्वि आवश्यक है। स्वाघ्याय,सत्संग,विशेश आघ्याित्मक साधना और समाज सेवा से कार्य कुशलता और बौद्विक कुशाग्राता को बौद्विक कुशाग्रता को बढाकर मानव में सफलता प्राप्त करना चेतना बोध शिविरो का उद्देुशय है। व्यक्ति और समाज में निर्भयता,कर्तव्य परायणता,सत्य और न्याय का पौशण,समरसता,प्रेम,सह अस्तित्व तथा स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना चेतना बोध से ही सम्भव है।

Kavi Kakshivant Hardayal Kushwaha

Comments (0)

फैसले के इन्तजार की बढ़ी घड़ियां…

Posted on 23 September 2010 by admin

यह क्या हुआ ! फैसला आ जाता तो कम से कम स्थिति साफ हो जाती। लेकिन अब भी मन में डर सा बना हुआ है। फैसले को लेकर व्यापार भी चौपट हो गया है। अमूमन यह आम लोगों के मुंह से सुनने को मिल रहा है। बच्चे और महिलायें कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रहें हैं। जादातर लोगों ने तो शुक्रवार को भगवान और अल्लाह को याद कर आने फैसले पर अमन और शान्ति की दुआयें भी कर डाली। प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इसको लेकर आम लोगों में राहत का माहौल देखा गया। तमाम समाज सेवी संगठन इस गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करने के लिये पुरजोर कोिशश कर रहे हैं।

आज शुक्रवार को रामजनमभूमि-बाबरी मसजिद के मालिकाना हक का फैसला आना था। हर तरफ इसकी चर्चा आम थी। निर्धारित समय पर हर कोई टीवी के समाने आंखें गड़ा कर बैठा हुआ था। इसी बीच टीवी पर खबर पढ़ रहे एंकर ने बताया कि देश की सर्वोच्च अदालत ने सुलह के लिये पड़ी याचिका को कबूल करते हुए अगली तारीख तक हाईकोर्ट को फैसला सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गयें हैं। इस बात को सुनना था कि लोगों के चेहरे मुरझा से गये। आखिर ऐसा होता भी क्यों नहींर्षोर्षो लगभग पचास बरस बात एक अहम फैसला जो आना था। यहां भी राजनीति की रोटी सेकने वालों ने अपना कर्तब कर दिखाया। जाहिर सी बात है, उक्त मुकदमें के वादी हिन्दू महासभा और बाबरी मसजिद ऐक्शन कमेटी है। यह दोनों सुलह के नाम से दूर हट रहे हैं और तीसरे सुलह की बात कर  रहें हैं। लोगों ने बताया कि फैसला चाहे जो भी हो वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करेगें। फैसला टलने से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। मन में तरह-तरह की भ्रिान्तयां पैदा होती हैं। जिसका असर समाज और रोजगार पर भी पड़ रहा है। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर जफर खां का कहना है कि फैसले के विलम्ब होने से आम जनमानस प्रभावित हो रहा है। उनकी सोसायटी गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। हिन्दू और मुसलमान भाई सौहार्द बढ़ाने के लिये एक दूसरे से विचार विमर्श  विमर्श कर रहें हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत चुनाव का बजा डंका, 113 ने किया नामांकन

Posted on 23 September 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 113 लोगों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन हुए इस नामांकन में प्रशासन की मुस्तैदी साफ दिखी। आज शुक्रवार से शुरु हो रहे पितृ पक्ष शुरु होने के कारण हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगों ने आज ही नामांकन करना शुभ माना। जिसके कारण आज वार्ड नम्बर 14 से 14, 15 से 14, 16 से 6, 17 से 17, 18 से 2, 20 से 8, 21 से 13, 22 से 8, 23 सें 6, 24 से 7, 25 से 6 , तथा वार्ड संख्या 26 सें 12 प्रत्यािशयों ने अपना भाग्य पंचायती चुनाव में आजमाने के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं दूसरी तरफ पर्चा दाखिला के प्रथम दिवस पर कुड़वार ब्लाक परिसर के इर्द गिर्द भरी भीड़ रही। प्रत्यािशयों व समर्थको की टोलियों ने बिना शोर गुल किये बढ़े शान्ति भाव से पर्चा दिाखले में सम्मिलित हुए। प्रशासन की चौकचौबन्द व्यवस्था व हनक के चलते पंचायत चुनाव के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शान्ति पूर्वक पर्चा दाखिल करने में भलाई समझते रहे। कुड़वार विकासखण्ड के आठ न्याया पंचायतों के 60 गा्रम पंचायतों से प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों ने मुख्यालय पर अपना नामांकन किया। जमानत रािश टेजरी चालान फार्म से मान्य होने की खबर से कुछ प्रत्याशी व समर्थकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटी तेलों का कारोबार चरम पर, प्रशासन बेखबर • गोरखधंधें में खाद्य विभाग व पुलिस की मिली भगत

Posted on 23 September 2010 by admin

नगर में मिलावटी सरसों के तेल की कालाबाजारी अपने चरम पर है। मजे की बात तो यह है कि तेल की कालाबाजारी किसी ढ़के छिपे स्थान पर नही बल्कि जिले की पुलिस के नाक के नीचे हो रही है। नकली कारोबारियां का वर्चस्व इतना है कि खाद्य एवं रसद विभाग को भी यह सभी खुलेआम ठेंगा दिखा रहें हैं और दिनों दिन अपने गोरखधंधे को परवान चढ़ा रहे हैं।

भरोसेमन्द सूत्रों के मुताबिक सरसों के तेल के मिलवाटी और नकली कारोबार में संलिप्त व्यवसाई सरकारी महकमें के अधिकारियों एवं पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें मन-माफिक रकम देकर अपने धंधे में चार-चान्द लगा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली नगर थाने से महज चन्द कदम की दूरी पर स्थित के.एस.बी. ट्रेडर्स नामक दुकान पर सुबह करीब दस बजे के आसपास गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 2105 से बादशाह व आिशर्वाद नामक ब्राण्ड सरसों का तेल उतारा गया। सूत्रों की मानें तो यह तेल पूरी तरह नकली है। लगभग डेढ़ सौ टिन तेल गोदाम में रखा गया है। यही नही जिस समय उक्त गाड़ी से माल उतर रहा था कोतवाली नगर पुलिस का एक खाकीवदीZ धारी भी मौके पर खड़ा था,  रोज की भांन्ति अपनी सुविधा शुल्क लेकर उसने भी इस स्थान से हट जाना ही मुनासिब समझा। डाक्टरों के मुताबिक मिलावटी तेलों से गम्भीर बीमारियां फैलतीं हैं। सूत्रों के मुताबिक इस तरह के नकली खाद्य तेलों की सप्लाई गैर जनपद से भारी पैमाने पर हो रही है। स्वास्थ महकमा जानबूझ कर भी अपनी आंखें मून्दे हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद। भारत पम्प्स एण्ड काम्प्रेसर्स लिमिटेड “मिनी रत्न´´ का गौरव प्राप्त करने वाली इलाहाबाद की पहली कम्पनी बन गई है।

Posted on 23 September 2010 by admin

भारत पम्प्स एण्ड काम्प्रेसर्स लिमिटेड “मिनी रत्न´´ का गौरव प्राप्त करने वाली इलाहाबाद की पहली कम्पनी बन गई है। मन्त्री-भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विलासराव देशमुख ने उद्योग भवन में आयोजित एक समारोह में कम्पनी को मिनी रत्न प्रदान किया। भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेसर्स लिमिटेड की स्थापना 1970 में उत्पादन सुविधा के साथ नैनी, (इलाहाबाद) में हुई थी। कम्पनी भारी क्षमता के पम्प्स एवं कम्प्रेसर्स एवं उच्च दाब के सीमलेस, सीएनजी गैस सिलेंण्डर तथा कैसकेड के उत्पादन एवं सप्लाई में संलग्न है जो कि तेल की खोज एवं उत्पादन, रिफाईनरीज, पेट्रोमिकल्स, केमिकल्स, फर्टिलाइजर्स एवं अन्य उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करते है। बीपीसीएल ने सफलता का स्वाद चखने के उपरान्त सन् 2008-09 में सत्त विकास जारी रखा और 236 करोड़ रूपये का टर्नओवर एवं 26.88 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया गया। इसी क्रम को जारी रखते हुए सन् 2009-10 मेें 271 करोड़ रूपये का टर्नओवर तथा 31.1 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मेसर्स लवान रिफाईनरी ईरान को 48 करोड़ रूपये मूल्य के छ:कम्प्रेसर्स की आपूर्ति का निर्यात आदेश सफलतापूर्वक पूरा करके कम्पनी निर्यात बाजार में अपना स्थाना बना चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वायु सेना बमरौली में 18 एवं 19 सितम्बर को एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय आफवा के तत्वावधान में सेना के वरिश्ठ चिकित्साधिकारी विंग कमाण्डर राजेश कुमार द्वारा किया गया।

Posted on 23 September 2010 by admin

वायु सेना बमरौली में 18 एवं 19 सितम्बर को एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय आफवा के तत्वावधान में सेना के वरिश्ठ चिकित्साधिकारी विंग कमाण्डर राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस  शिविरका आयोजन क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष मुनमुन कोचर के निर्देशन में किया गया।शिविर का उद्घाटन स्थानीय संघ की अध्यक्षा निर्मला मणिकण्टन ने उपस्थित वायु योद्धाओं एवं संगिनीयों के बीच शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर का आयोजन वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सितम्बर से अक्टूबर माह मे आयोजित होने वाले विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत हैं। एक्यूप्रेशर शोध प्रिशक्षण एवं उपचार सस्थान, मिंटो रोड एलके मिढ्डा एवं उनकी टीम ने इस सम्बंध में अत्यन्त िशक्षाप्रद एवं लाभदायक जानकारी दी तथा लगभग 90-100 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in