त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 113 लोगों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन हुए इस नामांकन में प्रशासन की मुस्तैदी साफ दिखी। आज शुक्रवार से शुरु हो रहे पितृ पक्ष शुरु होने के कारण हिन्दू धर्म के मानने वाले लोगों ने आज ही नामांकन करना शुभ माना। जिसके कारण आज वार्ड नम्बर 14 से 14, 15 से 14, 16 से 6, 17 से 17, 18 से 2, 20 से 8, 21 से 13, 22 से 8, 23 सें 6, 24 से 7, 25 से 6 , तथा वार्ड संख्या 26 सें 12 प्रत्यािशयों ने अपना भाग्य पंचायती चुनाव में आजमाने के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं दूसरी तरफ पर्चा दाखिला के प्रथम दिवस पर कुड़वार ब्लाक परिसर के इर्द गिर्द भरी भीड़ रही। प्रत्यािशयों व समर्थको की टोलियों ने बिना शोर गुल किये बढ़े शान्ति भाव से पर्चा दिाखले में सम्मिलित हुए। प्रशासन की चौकचौबन्द व्यवस्था व हनक के चलते पंचायत चुनाव के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ शान्ति पूर्वक पर्चा दाखिल करने में भलाई समझते रहे। कुड़वार विकासखण्ड के आठ न्याया पंचायतों के 60 गा्रम पंचायतों से प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों ने मुख्यालय पर अपना नामांकन किया। जमानत रािश टेजरी चालान फार्म से मान्य होने की खबर से कुछ प्रत्याशी व समर्थकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।