भारत पम्प्स एण्ड काम्प्रेसर्स लिमिटेड “मिनी रत्न´´ का गौरव प्राप्त करने वाली इलाहाबाद की पहली कम्पनी बन गई है। मन्त्री-भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विलासराव देशमुख ने उद्योग भवन में आयोजित एक समारोह में कम्पनी को मिनी रत्न प्रदान किया। भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेसर्स लिमिटेड की स्थापना 1970 में उत्पादन सुविधा के साथ नैनी, (इलाहाबाद) में हुई थी। कम्पनी भारी क्षमता के पम्प्स एवं कम्प्रेसर्स एवं उच्च दाब के सीमलेस, सीएनजी गैस सिलेंण्डर तथा कैसकेड के उत्पादन एवं सप्लाई में संलग्न है जो कि तेल की खोज एवं उत्पादन, रिफाईनरीज, पेट्रोमिकल्स, केमिकल्स, फर्टिलाइजर्स एवं अन्य उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करते है। बीपीसीएल ने सफलता का स्वाद चखने के उपरान्त सन् 2008-09 में सत्त विकास जारी रखा और 236 करोड़ रूपये का टर्नओवर एवं 26.88 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया गया। इसी क्रम को जारी रखते हुए सन् 2009-10 मेें 271 करोड़ रूपये का टर्नओवर तथा 31.1 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मेसर्स लवान रिफाईनरी ईरान को 48 करोड़ रूपये मूल्य के छ:कम्प्रेसर्स की आपूर्ति का निर्यात आदेश सफलतापूर्वक पूरा करके कम्पनी निर्यात बाजार में अपना स्थाना बना चुकी है।