नगर में मिलावटी सरसों के तेल की कालाबाजारी अपने चरम पर है। मजे की बात तो यह है कि तेल की कालाबाजारी किसी ढ़के छिपे स्थान पर नही बल्कि जिले की पुलिस के नाक के नीचे हो रही है। नकली कारोबारियां का वर्चस्व इतना है कि खाद्य एवं रसद विभाग को भी यह सभी खुलेआम ठेंगा दिखा रहें हैं और दिनों दिन अपने गोरखधंधे को परवान चढ़ा रहे हैं।
भरोसेमन्द सूत्रों के मुताबिक सरसों के तेल के मिलवाटी और नकली कारोबार में संलिप्त व्यवसाई सरकारी महकमें के अधिकारियों एवं पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें मन-माफिक रकम देकर अपने धंधे में चार-चान्द लगा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली नगर थाने से महज चन्द कदम की दूरी पर स्थित के.एस.बी. ट्रेडर्स नामक दुकान पर सुबह करीब दस बजे के आसपास गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 2105 से बादशाह व आिशर्वाद नामक ब्राण्ड सरसों का तेल उतारा गया। सूत्रों की मानें तो यह तेल पूरी तरह नकली है। लगभग डेढ़ सौ टिन तेल गोदाम में रखा गया है। यही नही जिस समय उक्त गाड़ी से माल उतर रहा था कोतवाली नगर पुलिस का एक खाकीवदीZ धारी भी मौके पर खड़ा था, रोज की भांन्ति अपनी सुविधा शुल्क लेकर उसने भी इस स्थान से हट जाना ही मुनासिब समझा। डाक्टरों के मुताबिक मिलावटी तेलों से गम्भीर बीमारियां फैलतीं हैं। सूत्रों के मुताबिक इस तरह के नकली खाद्य तेलों की सप्लाई गैर जनपद से भारी पैमाने पर हो रही है। स्वास्थ महकमा जानबूझ कर भी अपनी आंखें मून्दे हुए है।