Posted on 19 September 2010 by admin
अयोध्या प्रकरण को लेकर प्रशासन हलकान हैं। कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च कियां।
जिलाधिकारी पिंकी जोवेल व पुलिस अधीक्षक ए0 के0 राघव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर कोतवाली,कुड़वार,बल्दीराय, हलियापुर, कूरेभार, आदि के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। एस0 पी0 श्री राघव ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों से शख्ती से निपटा जायेगा। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की सतर्कता टीम कड़ी निगाह रखे हुए है। जनता से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
रामजन्मभूमि व बाबरी मिस्जद के स्वामितव विवाद सम्बन्धित आगामी 24 सितम्बर को हाईकोर्ट का आने व निर्णय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों से क्षेत्र का माहौल गर्मा गया है। जहां राजनैतिक धुरन्धर शाम-दाम-दण्ड-भेद अपना कर अपना अपना उल्लू सीधा करने के प्रयास में है।
गौरतलब हो कि ग्रामीण अंचलों में एकाएक उबाल आ गया है। पंचायत चुनाव के संभावित उम्मदीवार मतदाताओं के चौखट पर दस्तक दे शान्ति वातावरण के पर लगा दियें हैं। इस समय सर्वत चर्चा रामजन्मभूमि विवाद व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदारों की जीत हार को लेकर चर्चा का विशय बना हुआ है। चौराहों व चाय पान की दुकानों पर व गांव की चौपाल, क्षेत्रीय नेताओं का प्रमुख अड्डा बना हुआ है। गांव के चौपालों में कुछ स्थान पर महिलायें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ग्रामीण अंचालों के विकास के नाम पर सरकार मौजूदा समय में रुपया पानी की तरह बहा रही है। जिसे देखते हुए ग्राम प्रधान पद के दावोदारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जबकि वर्तमान प्रधान बने प्रशासक रुठे मतदाताओं को मनाने के उद्देश्य से बीपीएल राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, नाली, खड़ण्जा, इण्डिया माकाZ हैण्डपम्प, महा माया आवास अदि कार्यों को छूमन्त्र की तरह करने को तत्पर है। कई ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान बीपीएल राशन कार्ड स्वयं बनाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहें हैं। शान्ति वातावरण में राजनैतिक उथल पुथल के बीच रामजन्मभूमि व बाबरी मिस्जद का निर्णय सम्बंधी मुद्दा आग में घी डालने का कार्य किया है। जिसे देखते हुए प्रशासन चाक चौबन्द का प्रयास करते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है। वहीं कुछ अराजक तत्व एक बार फिर सर उठाने को अवसर की तलाश में हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार की विरोधी पार्टियां सुरक्षा के नाम पर बसपा सरकार को असफल साबित कर बखाZस्तगी के ताने बाने बुने उसको बसपा सुप्रिमों मुख्यमन्त्री मायावती ने केन्द्र के ऊपर मढ़ते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर डाली। अब गेन्द केन्द्र के पाले में फेंक कर जो सुरक्षा कवच पहनने का प्रयास सफल साबित दिखाई दे रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
पंचायत चुनाव की सरगर्मियॉ तेज होने पर जिले के भाजपाइयों ने कोर कमेटी की बैठक कर कार्यकर्ताओं को चुनावी बयार अपने पक्ष में करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा भी अपने खोये हुए हुए जनाधार को प्राप्त करने के लिए रणनीत बनानी शुरू कर दिया है। जहॉ तक राजनैतिक स्तर पर प्रभावहीन हो चुकी भाजपा पुन: वापसी के लिए गॉवों की अरोर रूख कर पुराने कार्यकर्ताओं को जागृत करने का प्रयास प्रारम्भ करन दिया है। पंचायत चुनाव में जिले के सभी वाडोZ में अपनी जीत सुनििश्चत करने के लिए मतदाताओं के बीच जाकर दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है। आज हुई कोर कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उपस्थित कार्यकर्ताताओं को अपने- अपने वाडोZं से भाजपा प्रत्यािशयों की जीत हो सके उसके लिए गुरू मन्त्र दिया।प्रत्यािशयों को जिताने के लिए प्रत्येक मण्डल में प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष गोविन्द नारायण शुक्ल,महामन्त्री सन्तबक्श सिंह (चुन्नू), पूर्व राज्य मन्त्री ओम प्रकाश पाण्डेय,सूर्यभान सिंह, अर्जुन सिंह, काशी नाथ, विजय त्रिपाठी, दया शंकर यादव, एवं कोर कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
इलाज
• मामला खरसोमा बाजार का
• पथरी के इलाज का ठेका लेता है एक हजार में
राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सक मरीजों का इलाज ठेके पर कर रहा है। यह सुनने में अटपटा अवश्य लग रहा होगा परन्तु यह सत्य है। मरीज जब सरकार द्वारा नियुक्त चिकित्सक के पास इस आशय के साथ इलाज कराने जाय कि मेरा इलाज मुफ्त मे होगा और जब उसे ठेके पर इलाज करने की बात स्वयं चिकित्सक के द्वारा की जाय तो अचरज तो होगा ही। ऐसा ही एक मामला खरसोमा बाजार ब्लाक कूरेभार के डा0 विजय पाठक द्वारा किए गये कारनामें से क्षेत्र में चर्चा का विशय बना हुआ है। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय खरसोमा बाजार में नियुक्त चिकित्सक डा0 विजय पाठक एक हजार रूप्ये महीने पर ठेका लेकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसी ही एक सनसनी खोज मामला सामने में आया है। मेराजुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी ग्राम कीरी तहसील जयसिंहपुर अपने इलाज के लिए चिकित्सक को 14 सितम्बर को दिखाने गयाऔर पर्ची कटाया । पर्चे का पंजीयन संख्या 4219 दिनांक 14 सितम्बर 2010 लिखा हुआ है। चिकित्सक डा0 विजय पाठक ने मरीज मेराजुद्दीन के किडनी में पथरी होने की बात कही। गारण्टीड इलाज करने की बात करते हुए डा0 पाठक ने कहा कि इसे हम खत्म कर देंगें परन्तु इस इलाज पर प्रति माह एक हजार रूप्ये का खर्च आयेगा। दो महीने बीत जाने पर मेराजुद्दीन जब अल्ट्रासाउण्ड कराया तो पथरी का आकार और बड़ा पाया गया। इस इलाज को करवाने में मेराजुद्दीन को दो हजार सा हाथ धोना पड़ा। पथरी घटने के बजाय और बढ़ गई। इस प्रकार की लूट- खसोट जब सरकारी चिकित्सकों द्वारा जारी है तो लोगों का विश्वास सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर कितना होगाI
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
• श्रीमती सण्डा ने पुलिस अधीक्षक से िशकायत कर किया निश्पक्ष जॉच करने की मांग ,
सपा विधायक सदर अनूप सण्डा और उनकी कथित प्रेमिका समरीन का प्रकरण इस समय जनपद में चर्चा का विशय बना हुआ है। एक ओर जहॉ समरीन सदर विधायक पर दुराचार करने का आरोप लगाया है वहीं सदर विधायक की पत्नी अमिता इसे राजनैतिक विरोधियों द्वारा किए जा रहे कुचक्रेां का पर्दाफास करने की शासन से मांग की है।
उक्त प्रकरण उस समय गरमाने लगा जब 17 मई 2010 को अपना हक जताने समरीन विधायक श्री सण्डा के घर घुस कर तोड़-फोड़ की जिसकी सूचना सदर विधायक की पत्नी की तहरीर पर नगर की पुलिस पकड़कर समरीन को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नगर कोतवाली में समरीन ने सदर विधायक को क्लीन चिट देते हुए अपने पिता का घनिश्ठ मित्र बताया था और इस मामले को तूल देने का आरोप सपा नेता हैदर हुसैन पर लगाया था। सदर विधायक के घर पर समरीन द्वारा तोड़-फोड़ करने व विधायक को बदनाम करने से बचाने के लिए पॉच लाख रूपये की मांग विधायक की पत्नी से किये जाने पर श्रीमती अमिता सेठ ने समरीन के विरूद्ध कोतवाली नगर में दर्ज करायी थी जिससे समरीन कोे 14 दिन की जेल की हवा खानी पड़ी थी। समरीन जेल से जमानत पर रिहा हुई, तो दो महीने तक किसी तरह का बयान समरीन का विधायक के खिलाफ नहीं आया, परन्तु एकाएक सात सितम्बर एवं नौ सितम्बर को पुन: समरीन मीडिया के सामने आकर नगर के एक वैवाहिक स्थल पर सरेआम सदर विधायक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उक्त मामले में जब चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ तो मौके की नजाकत देखकर मुस्लिम लीग भी समरीन के पक्ष में उतर पड़ी और प्रशासन को ज्ञापन देकर समरीन को न्याय दिलाने की मांग की है।
जब कोतवाली में समरीन की दी गई तहरीर पर नगर कोतवाली में श्री सण्डा के खिलाफ धारा 324 अ, 420, एवं 504 का मुकदमा दर्ज हो गया तो श्रीमती सण्डा ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया हैकि मेरे पति को बदनाम करने के लिए विरोधियों का किया धरा बता कर निश्पक्ष जॉच कराने की मांग की है। बाद दिए गये प्रेस नोट में श्रीमती सण्डा ने अपने पति के विरोधियों द्वारा कुचक्र करार देते हुए निश्पक्ष जॉच की मांग काल डिटेल निकलवाकर करने की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
बुन्देलखण्ड के चन्देल कालीन तीन ऐतिहासिक स्थलों खजुराहों कालींजर और बान्दा का यदि योजनाबद्ध पर्यटन विकास किया जाय और यहां के शासकों के कलात्मक निर्माण अवशेश व ऐतिहासिक घटनाक्रम को रोचक शैली में प्रस्तुत किया जाय तो देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्शित कर बड़े पैमाने पर पर्यटन आय बढ़ाई जा सकती है किन्तु पर्यटकों को आकर्शित करने के लिये रेल, सड़क यातायात व पर्यटन सुविधायें सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार सुधारनी होगी।
खजुराहो कालींजर और महोबा आवागमन के लिये, सड़क यातायात सुधारने व पर्यटन विकास के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक िशवप्रसाद भारती (स्वराज कालोनी बान्दा निवासी) ने रेलवे बोर्ड, पर्यटन मन्त्रालय और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के पर्यटन महानिदेशकों को लिखा है कि बुन्देलखण्ड के चन्देल कालीन ये तीनों स्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा में होते हुये आपस में जुड़े हैं तथा निकटवर्ती अलग-अलग जिलों में स्थित है। खजुराहों मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले, कालींजर उ0प्र0 के बान्दा जिले और महोबा इसी नाम के उ0प्र0 के जिले के अधीन स्थित है। इन तीनों स्थलों को सबसे पहले आपस में रेलवे लाइन तथा सड़क मार्ग से जोड़ने व पर्यटन सुविधायें बढ़ाने की आवश्यकता है।
खजुराहों को देश की राजधानी दिल्ली और धार्मिक राजधानी वाराणसी से जोड़ने के लिये श्री भारती ने रेलवे मन्त्रलाय को धन्यवाद प्रेशित करते हुये लिखा है कि महोबा पहले से दिल्ली-झांसी-इलाहाबाद रेल मार्ग से जुड़ा है। महोबा से ही एक नयी लाइन बिछाकर खजुराहो को रेलवे से जोड़ा गया है जिससे महोबा के साथ-साथ खजुराहो में देशी विदेशी पर्यटक पहले की अपेक्षा अधिक मात्रा में आने लगे है। अब केवल बुन्देलखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण स्थान कालींजर का किला जहां भगवान िशव ने गरल पीने के बाद विश्राम किया था और गुफानुमा जल कुण्ड में आज भी विराजमान है को रेल लाइन से जोड़ना बाकी रह गया है।
खजुराहोे अपनी ऐतिहासिकता एवं मिन्दरों में उकेरी गई कामुक मूर्तियों के कारण देश विदेश के पर्यटकों के लिये आकशZण का केन्द्र अवश्य है किन्तु रेलवे लाइन से न जुड़ा होने के कारण पर्यटकों का आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी प्रकार कालींजर भी रेलवे लाइन से नही जुड़ा, केवल महोबा ही एक ऐसा स्थान है जो रेल लाइन से जुड़ा है। खजुराहों की लोकप्रियता के कारण रेल मन्त्रालय ने उसे महोबा, ललितपुर और सतना से तीन लाइनों से जोड़ने का निश्चय किया। इस योजना को तीन चरणों में पूरा होना था। प्रथम चरण में खजुराहों को महोबा से जोड़कर मानिकपुर झांसी रेल लाइन से जोड़ना था, जो 2009 में पूरी हो गई है और अब खजुराहों आने वाले पर्यटक देश की राजधानी दिल्ली और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से सीधे खजुराहों पहुंचने लगे है।
योजना के दूसरे चरण में ललितपुर से वाया टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहों को जोड़ना था और तीसरे चरण में खजुराहों को सतना से जोड़ना था। यह कार्य उत्तर मध्य रेलवे तथा पिश्चम मध्य रेलवे को मिलकर करना था। उत्तर मध्य रेलवे ने द्वितीय चरण में ललितपुर से भवई तक 65 कि0मी0 का कार्य करीब करीब पूर्ण कर लिया है शेश 102 कि0मी0 का कार्य पिश्चम मध्य रेलवे को करना है जो एक साल से बन्द पड़ा है जिसे शीघ्र पूरा कराये जाने की आवश्यकता है। तीसरे चरण में खजुराहों से सतना रेल लाइन के बीच पन्ना राश्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र आने से वन एवं पर्यावरण मन्त्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण दिक्कत आ रही है। इस सम्बन्ध में पिश्चय मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी का कहना है कि तीसरे चरण के लिये अब दुबारा सर्वे हो रहा है जो अजयगढ़ घाटी से होकर निकालने का प्रस्ताव है।
श्री भारती ने लिखा है कि तीसरे चरण में भले ही विलम्ब हो रहा है किन्तु यह विलम्ब अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है। खजुराहों से सतना प्रस्तावित रेल लाइन के बगल मे ही बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा किला कालींजर स्थित है। खजुराहो सतना रेल लाइन दुबारा सर्वे में कालींजर को भी सम्मिलित कर लिया जाय तो बुन्देलखण्ड के चन्देल काल के तीनों महत्वपूर्ण स्थलों का पर्यटक भ्रमण कर सकते है। ज्ञातव्य है कि चन्देल राजाअों का शासन मुख्य रूप से तीन स्थानों में बटा था, खजुराहों उनका धार्मिक स्थल था जहां वे पूजा अर्चना करते थे। कालींजर उनका सैन्य स्थल था जहां अभेद्य किला होने के कारण सेना रहती थी और शासकोें के आदेश पर निकलती थी। महोबा प्रााशसनिक स्थल था जहां से राज काज संचालित होता था। कालींजर के रेलवे लाइन से जुड़ जाने से देश विदेश के पर्यटक चन्देल काल के तीनों स्थानां का एक साथ भ्रमण कर सकेगें।
उन्होंने बान्दा, महोबा, हमीरपुर, खजुराहों, पन्ना, छतपुर, टीकमगढ़ तथा सतना के सांसदों को भी प्रस्ताव की प्रति भेजते हुए अपनी अपनी संस्तुति भेजने का अनुरोध किया है। बान्दा जिलेे के नरैनी क्षेत्र के विधायक पुरुशोत्तम नरेश द्विवेदी से भी अनुरोध किया गया है जिनके विधानसभा क्षेत्र में विश्व की ऐतिहासिक धरोहर कालींजर स्थित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक, निश्पक्ष और स्वन्तत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज आयुक्त सभागार में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रिशक्षण आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर.के. श्रीवास्तव ने निर्वाचन की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अत: निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभान्ति अध्ययन करलें और अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति देखलें साथ ही सेक्टर का नज़री नक्शा भी बनालें कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने में कितना समय लगेगा तथा रूट क्या रहेगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों से भी अवश्य मिलें ताकि गत चुनाावों के बारे में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का दूसरा प्रिशक्षण 28 सितम्बर को सूरसदन में होगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की इकाई विकास खण्ड को बनाया गया है। विकास खण्ड मुख्यालयों पर ही नामांकन जमा होंगे और विकास खण्ड मुख्यालय से ही मतदान कार्मिकों को टोलियां प्रस्थान करेगी। मतगणना भी विकास खण्ड स्तर पर ही होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें। प्रथम तथा तृतीय चरण के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट कमश: 22 तथा 23 सितम्बर और द्वितीय और चतुर्थ चरण के सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रमश: 24 तथा 26 सितम्बर को क्षेत्रों का भ्रमण कर लें, अपने सेक्टर मुख्यालय को भी देखलें। उन्होंने कहा कि भ्रमण की रिपोर्ट जोनल मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर सुविधाओं का आंकलन करलें जो कि पानी की व्यवस्था, हैण्डपम्प ठीक है या नही, प्रकाश व्यवस्था, बूथ की खिडकी दरवाजें ठीक है और रैम्प बना है, यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर ठीक करायें।
श्री अरूण प्रकाश ने कहा कि आदशZ आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराने पर भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय बनाये रखें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक बार बूथ भ्रमण पर पीठासीन अधिकारी की डायरी में समय अंकित करते हुए हस्ताक्षर अवश्य करें।
अपर जिलाधिकारी(भू0अ0) वी.के.सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक पद के लिए अधिकतम चार नामाकंन पत्र भर सकता है परन्तु उसे हर नामाकंन पत्र के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सामान्य वर्ग हेतु नामांकन पत्र का शुल्क 150 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 75 रूपये है। जमानत की रािश समान्य वर्ग के लिए 500 तथा आरक्षित वर्ग के लिए 250 रूपये है। ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा पॉच हजार रूपये है।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र का मूल्य सामान्य के लिए 300 रूपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 150 रूपये और व्यय सीमा 30 हजार रूपये है जिला पंचायत सदस्य हेतु नामाकंन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिए 500 तथा आरक्षित वर्ग हेतु 250 रूपये रखा गया है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 75 हजार रूपये है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सभी निर्वाचन अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी व निष्ठा से पालन करें और स्वतन्त्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराए।
जिलाधिकारी श्री आर0के0पाण्डेय आज गांधी प्रेक्षागृह में पंचायत चुनाव हेतु तैनात किये गये निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने पर अपने निदिZष्ट स्थान पर समय से पहुंचे और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रक्रिया सम्पन्न कराए। श्री पाण्डेय ने बताया कि चुनाव का प्रथम चरणा 23 सितम्बर से शुरू होगा प्रथम चरण में 23 से 25 सितम्बर तक चिनहट बी0के0टी0 विकास खण्ड में नामांकन होगा,, द्वितीय चरण 26 से 28 सितम्बर तक माल व मलिहाबाद ब्लाक में, तृतीय चरण 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक काकोरी व सरोजनीनगर विकास खण्ड में तथा चतुर्थ चरण 4 से 6 अक्टूबर तक मोहनलालगंज व गोसाईगंज में नामांकन होगें। नामांकन प्रपत्रों की 3 दिन पूर्व से ही विक्री प्रारम्भ हो जायेगी। प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम् 4 नामांकन पत्र खरीद सकता है। सदस्य ग्राम पंचायत के नाम निर्देशन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 150 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के 75 रूपये, ग्राम प्रधान पद के नामांकन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 300 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 150 रूपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्र का मूल्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 300 तथा आरक्षित श्रेणी हेतु 150 रूपये, इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के अनारक्षित श्रेणी के लिए 500 रूपये तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रूपये मूल्य निर्धारित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव लडने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा उम्मीदवार को अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्र तथा जिला पंचायत के किसी भी ड्यूज का बकाएदार नही होना चाहिए। सदस्य ग्राम पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार का नाम अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के किसी भी वार्ड में दर्ज होना चाहिए। प्रधान पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार का नाम ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली के किसी भी वार्ड में दर्ज होना चाहिए। इसी प्रकार से सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के लिए उम्मीदवार को अपनी क्षेत्र पंचायत के किसी वार्ड का मतदाता होना चाहिए तथा सदस्य जिला पंचायत पद के उम्मीदवार का नाम जिले की कियी भ्ज्ञी ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में दर्ज होना चाहिए नामांकन पत्र के साथ आरक्षित श्रेणी हेतु जाति प्रमाण पत्र तथा निर्वाचक नामावली के सम्बन्धित अंश की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भरत जी पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री एस0एन0सिंह, ने भी प्रशिक्षण को सम्बोधित किया तथा निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उठाए गये प्रश्नों व शंकाओं का समाधान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर रविवार 19 सितम्बर 2010 को विरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय (नजदीक बलरामपुर चिकित्सालय) में प्रात: 9-00 बजे पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ करेगें। जिला परियोजना अधिकारी(परिवार कल्याण) डा0विनोद कुमार ने इस आशय की जानकारी आज यहाां दी। उन्होने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1016512 घरों के 865538 बच्चों को 2724 बूथों पर शून्य से पंाच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।डा0कुमार ने बताया कि जनपद के चिनहट,सरोजनीनगर,मोहनलालगंज,माल व गोसाईगंज को संवेदनशील शहरी इकाईयों के रूप में चिन्हत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी।
ग्राम पंचायतसदस्य,498 ग्राम प्रधान,631 क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं 26 जिला पंचायत सदस्य।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंंचायत) श्री अनिल कुमार सागर ने आज त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2010 के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र में चिनहट एवं बी0के0टी0 में मतदान 11 अक्टूबर 10 को द्वितीय चरण में माल एवं मलिनहाबाद में मतदान 14 अक्टूबर को तृतीय चरण में काकोरी, सरोजनीनगर में मतदान 20 अक्टूबर को व चौथे चरण में मोहनलालगंज व गोसाईगंज में मतदान 25 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा सभी चरणों की मतगणना 28 व 30 अक्टूबर 10 को प्रात: 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र का नामंकन 23 से 25 सितम्बर तक द्वितीय चक्र का 26 से 28 सितम्बर तक तृतीय चक्र का 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक तथा चतुर्थ चक्र का नामांकन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रात: 8 बजे अपराहन से 4 बजे तक होगा। प्रथम चक्र के नामाकन पत्रों की जांच 26 व 27 सितम्बर को द्वितीय की 29 से 30 सितम्बर10 को ,तृतीय चक्र की 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर को तथा चतुर्थ चक्र की जांच 7 व 10 अक्टूबर को होगी। दिनांक 2 अक्टूबर 2010 को महात्मागांधाी जयन्ती 8 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती 9 अक्टूबर को माननीय कांशीराम निर्माण दिवस पर निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्यवाही नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र के लिए उम्मीदवारी वापिस लेने की तिथि 28 व 29 सितम्बर तथा प्रतीक आवंटन 29 सितम्बर 10 को है। द्वितीय चक्र में उम्मीदवारी वापिसी एक व तीन अक्टूबर 2010, प्रतीक आवंटन 3 अक्टूबर, तृतीय चक्र के लिए उम्मीदवारी नाम वापिसी 6 व 7 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 7 अक्टूबर10, चतुर्थ चक्र के लिए उम्मीदवारी वापसी लेने का दिनांक 11 व 12 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 12 अक्टूबर को होगा। उन्होने बताया कि उम्मीदवारी वापिस लेने का समय पूर्वाहन 8-00 बजे से अपरान्ह 3-00 बजे तक है जबकि प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापिस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के लिए निर्धारित मतगणना स्थल पर ही की जायेगी तथा निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रियाअपनायी जायेगी तथा जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रहते हुए निर्वाचन सम्पादित कराया जायेगा तथा सार्वजनिक अवकाश के दिनों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) श्री भरत जी पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी प सहायक निदेशक बचत श्री अजय श्रीवास्तव को प्रथम व तृतीय चरण के लिए तथा प्रबन्धक(ऋण) जिला उद्योग केन्द्र श्री धनश्याम दीक्षित को द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है जबकि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0सिंह को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि चिनहट में 76519 मतदाता 44 मतदान केन्द्रो पर 119 मतदान स्थलों पर बी0के0टी0 के 159775 मतदाताा 96 मतदान केन्द्रो पर 246 मतदेय स्थलों पर ,माल में 113879 मतदाता 60 मतदान केन्द्रो पर 164 मतदान स्थलों पर मलिहाबाद के 124773 मतदाताा 69 मतदान केन्द्रो पर 186 मतदेय स्थलों पर काकोरी के 98274 मतदाता 51 मतदान केन्द्रो पर 152 मतदेय स्थलों पर सरोजनीनगर के 162852 मतदाता 101 मतदान केन्द्रो पर 263 मतदान स्थलों पर, मोहनलालगंज के 164030 मतदाता 126 मतदेय केन्द्रो पर,280मतदेय स्थलों पर, गोसाईगंज के129702 मतदाता 630 मतदान केन्द्रो पर 1618 मतदेय स्थलों पर मतदान करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com