पंचायत चुनाव की सरगर्मियॉ तेज होने पर जिले के भाजपाइयों ने कोर कमेटी की बैठक कर कार्यकर्ताओं को चुनावी बयार अपने पक्ष में करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा भी अपने खोये हुए हुए जनाधार को प्राप्त करने के लिए रणनीत बनानी शुरू कर दिया है। जहॉ तक राजनैतिक स्तर पर प्रभावहीन हो चुकी भाजपा पुन: वापसी के लिए गॉवों की अरोर रूख कर पुराने कार्यकर्ताओं को जागृत करने का प्रयास प्रारम्भ करन दिया है। पंचायत चुनाव में जिले के सभी वाडोZ में अपनी जीत सुनििश्चत करने के लिए मतदाताओं के बीच जाकर दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है। आज हुई कोर कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उपस्थित कार्यकर्ताताओं को अपने- अपने वाडोZं से भाजपा प्रत्यािशयों की जीत हो सके उसके लिए गुरू मन्त्र दिया।प्रत्यािशयों को जिताने के लिए प्रत्येक मण्डल में प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष गोविन्द नारायण शुक्ल,महामन्त्री सन्तबक्श सिंह (चुन्नू), पूर्व राज्य मन्त्री ओम प्रकाश पाण्डेय,सूर्यभान सिंह, अर्जुन सिंह, काशी नाथ, विजय त्रिपाठी, दया शंकर यादव, एवं कोर कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे।