जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी।
ग्राम पंचायतसदस्य,498 ग्राम प्रधान,631 क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं 26 जिला पंचायत सदस्य।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंंचायत) श्री अनिल कुमार सागर ने आज त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2010 के अन्तर्गत सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र में चिनहट एवं बी0के0टी0 में मतदान 11 अक्टूबर 10 को द्वितीय चरण में माल एवं मलिनहाबाद में मतदान 14 अक्टूबर को तृतीय चरण में काकोरी, सरोजनीनगर में मतदान 20 अक्टूबर को व चौथे चरण में मोहनलालगंज व गोसाईगंज में मतदान 25 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा सभी चरणों की मतगणना 28 व 30 अक्टूबर 10 को प्रात: 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र का नामंकन 23 से 25 सितम्बर तक द्वितीय चक्र का 26 से 28 सितम्बर तक तृतीय चक्र का 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक तथा चतुर्थ चक्र का नामांकन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रात: 8 बजे अपराहन से 4 बजे तक होगा। प्रथम चक्र के नामाकन पत्रों की जांच 26 व 27 सितम्बर को द्वितीय की 29 से 30 सितम्बर10 को ,तृतीय चक्र की 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर को तथा चतुर्थ चक्र की जांच 7 व 10 अक्टूबर को होगी। दिनांक 2 अक्टूबर 2010 को महात्मागांधाी जयन्ती 8 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती 9 अक्टूबर को माननीय कांशीराम निर्माण दिवस पर निर्वाचन सम्बन्धी कोई कार्यवाही नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र के लिए उम्मीदवारी वापिस लेने की तिथि 28 व 29 सितम्बर तथा प्रतीक आवंटन 29 सितम्बर 10 को है। द्वितीय चक्र में उम्मीदवारी वापिसी एक व तीन अक्टूबर 2010, प्रतीक आवंटन 3 अक्टूबर, तृतीय चक्र के लिए उम्मीदवारी नाम वापिसी 6 व 7 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 7 अक्टूबर10, चतुर्थ चक्र के लिए उम्मीदवारी वापसी लेने का दिनांक 11 व 12 अक्टूबर तथा प्रतीक आवंटन 12 अक्टूबर को होगा। उन्होने बताया कि उम्मीदवारी वापिस लेने का समय पूर्वाहन 8-00 बजे से अपरान्ह 3-00 बजे तक है जबकि प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों का विक्रय नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापिस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के लिए निर्धारित मतगणना स्थल पर ही की जायेगी तथा निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रियाअपनायी जायेगी तथा जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रहते हुए निर्वाचन सम्पादित कराया जायेगा तथा सार्वजनिक अवकाश के दिनों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) श्री भरत जी पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी प सहायक निदेशक बचत श्री अजय श्रीवास्तव को प्रथम व तृतीय चरण के लिए तथा प्रबन्धक(ऋण) जिला उद्योग केन्द्र श्री धनश्याम दीक्षित को द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है जबकि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0सिंह को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि चिनहट में 76519 मतदाता 44 मतदान केन्द्रो पर 119 मतदान स्थलों पर बी0के0टी0 के 159775 मतदाताा 96 मतदान केन्द्रो पर 246 मतदेय स्थलों पर ,माल में 113879 मतदाता 60 मतदान केन्द्रो पर 164 मतदान स्थलों पर मलिहाबाद के 124773 मतदाताा 69 मतदान केन्द्रो पर 186 मतदेय स्थलों पर काकोरी के 98274 मतदाता 51 मतदान केन्द्रो पर 152 मतदेय स्थलों पर सरोजनीनगर के 162852 मतदाता 101 मतदान केन्द्रो पर 263 मतदान स्थलों पर, मोहनलालगंज के 164030 मतदाता 126 मतदेय केन्द्रो पर,280मतदेय स्थलों पर, गोसाईगंज के129702 मतदाता 630 मतदान केन्द्रो पर 1618 मतदेय स्थलों पर मतदान करेगें।