Posted on 20 September 2010 by admin
विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने विधान परिषद के नव निर्वाचित सदस्य श्री प्रदीप कुमार को आज यहॉं अपने कार्यालय कक्ष में विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर संसदीय कार्यमन्त्री श्री लालजी वर्मा, पंचायत राज मन्त्री एवं विधान परिषद में नेता सदन श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पर्यटन राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री विनोद सिंह, राज्य सभा सदस्य श्री युगल किशोर, शिक्षक दल नेता श्री ओम प्रकाश शर्मा के अलावा अनेक विधान परिषद सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधान परिषद के प्रमुख सचिव श्री प्रताप वीरेन्द्र कुशवाहा ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2010 by admin
उ0प्र0 राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अकादमी परिसर में सात दिवसीय चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर अकादमी द्वारा आयोजित 31वॉ कलाकार शिविर है। इसका उद्घाटन संस्कृति सचिव श्री अवनीश अवस्थी ने आज यहॉ किया। इस शिविर में वरिष्ठ एवं युवा दोनों कलाकारों की सहभागिता होगी ताकि युवा कलाकार वरिष्ठ कलाकारों के अनुभवों का लाभ उठा सकें।
शिविर में वरिष्ठ कलाकारों में डा0 अश्विनी शर्मा, (आगरा) डा0 रामशब्द सिंह, (सहारनपुर) ऊं0 पूिर्णमा तिवारी (कानपुर), डा0 श्याम बिहारी अग्रवाल (इलाहाबाद), श्री सुन्दर लाल (गाजियाबाद), श्री किशन सोनी (झांसी), श्री श्याम वर्मा (लखनऊ) से आमन्त्रित हैं। आज उद्घाटन के अवसर पर युवा कलाकारों में शिखा ओझा, पवन कुमार, संजय कुमार, श्याम लाल यादव, अरविन्द त्रिपाठी, मेहनाज बानो, सरिता सिंह, रोचित कपूर, अर्चित कपूर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उत्तम कुमार पाण्डेय, श्री प्रदीप कुमार मौर्य, सोनिका सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, अमरीश मिश्र एवं सपना सिंह उपस्थित थे।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा0 योगेश प्रवीन वरिष्ठ कलाकार, श्री योगीन्द्र नाथ योगी, श्री खन्ना, श्री गोपाल दत्त शर्मा एवं श्री हरिमोहन आदि कला प्रेमी उपस्थित थे। अकादमी सचिव डा0 बीना विद्यार्थी ने बताया कि यह शिविर 26 सितम्बर तक चलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2010 by admin
लखनऊ प्राणि उद्यान में 01 से 07 अक्टूबर, 2010 तक वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जायेगा। वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान 04 अक्टूबर को मध्यान्ह 12:00 बजे प्रेस फोटोग्राफर वर्ग के लिए वन्य जीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी निदेशक लखनऊ प्राणि उद्यान सुश्री रेणु सिंह ने आज यहॉ दी है। उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता के लिए लखनऊ प्राणि उद्यान में बास कर रहे वन्य जीवों के चित्रों को प्राथमिकता दी जायेगी। एक प्रतिभागी द्वारा अधिकतम 5 चित्र शीर्षक सहित लिखकर श्वेत श्याम अथवा रंगीन चित्र दिनांक 28.09.2010 तक लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक कार्यालय में जमा किया जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात दिये गये चित्रों पर कोई विचार नहीं होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2010 by admin
अभियान के दौरान लगभग 359 लाख रूपये की
औषधियां एवं खाद्य पदार्थ फिरोजाबाद में 1.7 लाख रूपये मूल्य की सामान्य दवाएं जब्त
जनपद फतेहपुर में 275 किग्रा0 खेसारी दाल बरामद
आज 9 जनपदों में छापे, 11 एफ0आई0आर0 दर्ज,9 व्यक्ति गिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषाधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ0डी0ए0 टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि आमजन के उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करना गम्भीर अपराध है। प्रदेश सरकार ने ऐसे मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्णय लिया है। यह अभियान मिलावटखोरी समाप्त होने तक चलता रहेगा। इस अभियान के तहत अब तक 552 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर 491 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा कुल 9 जनपद फतेहपुर, फैजाबाद, प्रतापगढ़, बुलन्दशहर, चन्दौली, हरदोई, देवरिया, फिरोजाबाद एवं उन्नाव में कार्रवाई करते हुए 11 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गईं तथा 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर फिरोजाबाद के क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे मारकर 1.7 लाख रूपये मूल्य की सामान्य औषधि जब्त करते हुए कमल शर्मा के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा गिरफ्तार किया गया। जनपद हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया । इस प्रकरण में डी0के0 त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। जनपद उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर पवन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया एवं देवरिया के कसिया थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लगभग 50 हजार रूपये मूल्य की सामान्य औषधियां जब्त करते हुए के0 कुमार बन्सवाल के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद फतेहपुर के कोवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 275 किग्रा0 खेसारी दाल जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। इस प्रकरण में राजकुमार, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अज्ञात के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर राजकुमार एवं शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जनपद फैजाबाद के खनदासा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 5 कुन्तल केले को इथाफोन से पकाते हए अमीरउल्लाह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जनपद प्रतापगढ़ के कुन्डा थाना क्षेत्र में अरहर की दाल में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर मनीष को गिरफ्तार किया गया। जनपद बुलन्दशहर में पिसी धनिया में मिटेनिल यलो कलर पाये जाने पर राजीव कुमार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई एवं जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में बून्दी लड्डू में मिटेनिल यलो कलर पाये जाने पर घूरन हलवाई के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 359 लाख रूपये मूल्य की औषधियां एवं खाद्य पदार्थ जब्त किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2010 by admin
राश्ट्र मण्डल खेलों की क्वीन्स बैटन रिले के आगरा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बैटन रिले के मध्यप्रदेश सीमा से आगरा जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही सैंया पर सर्व प्रथम समारोह पूर्वक स्वागत किया गया।
क्वींस ब्ौटन रिले के अपर निदेशक ले0जनरल राज कादियान ने बैटन को उ0प्र0 ओलिम्क संघ के महा सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय को सौंपा। बैठक सांसद सीमा उपाध्याय तथा क्षेत्र के विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने प्राप्त की तत्पश्चात मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे तथा आई.जी. विजय कुमार ने बैटन प्राप्त कर जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा डी.आई.जी. एल.बी.एंटनी देवकुमार को सौंपा।
इस अवसर पर ले0 जनरल राज कादियान ने कहा कि बैटन के भ्रमण के साथ सद्भावना और प्रेम का सन्देश लेकर आये है। बैटन का भ्रमण 10 जून से प्रारम्भ होकर देश के कौने-कौने में जा रहे है। बैटन रिले के भ्रमण का आज 87 वां दिन है। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान बैटन देश के 28 प्रदेश तथा 7 केन्द्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी अभी तक 32 राज्यों का भ्रमण हो गया है आगे उ0 प्र0, हरियाणा तथा दिल्ली प्रदेश मे भ्रमण है। आज मध्य प्रदेश का भ्रमण समाप्त हो गया है।
श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने भाव विभोर होकर कहा कि आगरा आगमन पर जिस प्रकार का स्वागत हुआ है ऐसा भावपूर्ण और शानदार स्वागत अन्यत्र कही नही हुआ है। यह अविस्मणीय और अद्भुत यादगार रहेगा। सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय तथा विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने क्वींस बैटन के आगरा आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि आगरा के लिए यह गौरव की बात है। सैंया सीमा पर आस पास के क्षेत्रों से बडी संख्या में नागरिकों, विभिन्न स्कूलों के बच्चों तथा आगरा की विभिन्न सस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत समारोह में भाग लेकर उत्साह वर्धन किया।
सैंया से बैटन रिले 509 आर्मी वेस वर्कशाप प्रांगण में पहंुचने पर स्वागत किया गया तत्पश्चात ब्ौटन रिले ने महात्मा गांधी मार्ग पर भ्रमण कर भगवान टाकीज होकर पुन: एम.जी. मार्ग होकर पी.ए.सी. ग्राउण्ड पहुंची।पीएसी ग्राउण्ड पर स्वागत समारोह के उपरान्त ख्याति प्राप्त खिलाडियों आि द्वारा धावक के रूप में दौडते हुए बैटन को एकलव्य स्टेडियम तक ले जाया गया। इस दौरान एम.जी. रोड तथा मालरोड पर स्कूलों के छात्र छात्रओं तथा नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।
एकलब्य स्टेडियम में अन्त में एिशयन गोल्ड मेडलिस्ट रतन सिंह भदौरिया ब्ौटन के साथ दौडकर बैटन को मण्डलायुक्त सुधीर एम.बोबडे तथा डीआईजी विजय कुमार को सौंपा। मण्डलायुक्त ने अस अवसर पर शान्ति के प्रतीक कबूतर उडाये और रंग विरंगे गुब्वारे उडाकर स्वागत किया।श्री बोबडे ने कहा कि बैटन खेल का प्रतीक है, आगरा में सभी वर्गो विशेश रूप से युवा वर्ग ने आगे आकर उत्साहवर्धन प्रतिभाग किया है। यह शुभ सन्देश है।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात तथा अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कै0 आलोक शेखर तिवारी ने आयोजन को सफल बनाने मे सहयोगी सभी प्रतिभागियों, खिलाडियों, प्रायोजको, केन्द्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सेना तथा वायु सेना के अधिकारियों और स्थानीय संस्थाओं सहित आगरा की प्रबुद्व जनता के सक्रिय सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने आगरा के मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार प्रकट किया जिन्होंने शुरूआती दौर से ही कार्यक्रमों की कवरेज देकर लोगों को प्रोत्साहित किया और खेल भावना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बैटन रिले के आगरा आगमन पर सूर सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे आयोजन किये गये।
भ्रमण के आयोजन में डीआईजी पीएसी विजेन्द्र वर्मा, आगरा विकास प्राधिकरण के तनवीर जफर अली, मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्री वास्तव, एस.पी. सिटी एल.आर. रवि कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त राम आसरे, आर. एस. ओ. ए.के. सेठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 September 2010 by admin
उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री प्रदीप सिंह पुत्र श्री भानू प्रताप सिंह, निवासी 538,क/138 त्रिवेणी नगर, लखनऊ ने आयोग की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। उनका त्याग पत्र राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री जैकब थामस द्वारा दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
कामकाजी महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास में टीवीऐस मोटर कंपनी ने नई टीवीऐस स्कूटी पैप के साथ लखनऊ में एक स्कूल संपर्क कार्यक्रम लांच किया है। यह कार्यक्रम लखनऊ की िशक्षिकाओं तक पहुंचने के लिए तैयार किया गया है। इसका लक्ष्य है महिलाओं को सशक्त करते हुए उनमें आजादी का ऐहसास जगाना और तेजी से बदलते समाज अपनी तरक्की का महत्व जानने में उनकी मदद करना।

यह आउटरीच कार्यक्रम ´´आगे बढ़ो´´ की थीम पर आधारित है। इस कार्यक्रम के तहत िशक्षिकाएं अपने उत्थान, अपने स्कूल व प्रदेश की तरक्की के बारे में अपने विचार जाहिर करते हुए एक निबंध लिखेंगी। बाद में इन निबंधों को फार्म के साथ नजदीकी टीवीऐस डीलर या उनके स्कूल में जमा किया जाएगा। नई टीवीऐस स्कूटी से परिचित कराने के लिए िशक्षिकाओं को टैस्ट राइड कराई जाएगी तथा स्कूटी की खासियतों के बारे में बताया जाएगा। अन्त में जजों का एक पैनल सभी प्रवििश्टयों को पढ़ कर विजेताओं का चुनाव करेगा। इस पैनल में स्थानीय मीडिया की हस्तियां शामिल होंगी। विजेता िशक्षिकाओं को एक आम समारोह में नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। इस समारोह में िशक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

टीवीऐस मोटर के सीनियर मैनेजर (स्कूटी प्रोग्राम्स) पीजी सतीश कुमार ने इस बारे में कहा, ´´उत्तर प्रदेश की कामकाजी महिलाओं में से अधिकतर िशक्षण कार्य में संलग्न हैं और उन्हें रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा अब उ.प्र. सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के लिए िशक्षकों के लगभग 80,000 पदों की स्वीकृति दी है। हमारा यह कार्यक्रम लखनऊ की इन असाधारण महिलाओं में आजादी व सशक्त होने की संवेदना जगाने के लिए तैयार किया है, जो घर के काम के साथ साथ अपने कार्यस्थल की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं।´´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
बिजली चोरी रोकने में उल्लेखनीय कार्य करने
वाले अभियन्ता सम्मानित
-ऊर्जा मन्त्री
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय ने अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि वे 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर फर्जी बिलिंग को हर हालत में रोकें तथा अपने यहॉ एकाउन्ट को दुरूस्त कर लें। इसके उपरान्त यदि जांच में यह पाया गया कि कटे कनेक्शन पर बिलिंग जारी है, तो ऐसे अभियन्ताओं एवं सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा मन्त्री आज यहां शक्ति भवन में आयोजित ऊर्जा निगमों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगमों को अपनी बैलेंश शीट बिल्कुल सही रखनी होगी। इसके लिए यह आवश्यक है कि बिलिंग सम्बन्धी सभी आंकड़े हों। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन का उपभोक्ताओं के ऊपर वास्तविक रूप में कितना बकाया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक बकाया सुनिश्चित करने के लिए सभी अभियन्ताओं को इस कार्य में पूरी क्षमता के साथ लगना होगा तभी जाकर यह सुनिश्चित हो सकेगा कि वास्तविक बकाया कितना है और यह कार्य तभी सम्भव है जब फर्जी बिलिंग को शत-प्रतिशत रोका जाय।
अगस्त माह में राजस्व वसूली पर सन्तोष व्यक्त करते हुए ऊर्जा मन्त्री ने कहा कि यदि बिजली चोरी पर 80 प्रतिशत भी नियन्त्रण कर लिया जाय तो प्रतिमाह 1500 करोड़ रूपये तक राजस्व प्राप्त हो सकता है। उन्होंने जुलाई एवं अगस्त माह में बिजली चोरी पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये प्रदेश व्यापी विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
प्रथम स्थान पर रहने वाले नगरीय मण्डल अलीगढ़ के अधीक्षण अभियन्ता श्री एस0के0जैन, मेरठ के अधीक्षण अभियन्ता श्री किशन सिंह एवं नोएडा के अधीक्षण अभियन्ता श्री ए0पी0मिश्रा तथा अलीगढ़ (ग्रामीण) अधीक्षण अभियन्ता श्री नरेश भारती को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अभियन्ताओं का आह्वान किया कि वे इसी तरह बिजली चोरी रोकने में दिलचस्पी दिखाते रहेंगे तभी सरकार उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करने में सफल होगी।
अगस्त माह में चलाये गये अभियान में नगरीय मण्डल अलीगढ़ प्रथम, नोएडा द्वितीय एवं ग्रामीण अलीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह जुलाई माह में चालाये गये अभियान में नगरीय मण्डल अलीगढ़ प्रथम, मेरठ द्वितीय तथा नोएडा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान शमन शुल्क के रूप में लगभग 179 लाख रूपये वसूल किये गये।
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवनीत सहगल ने निर्देश दिए क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को यथाशीघ्र बदलें तथा शहरों में ट्राली ट्रांसफर्मार को हमेशा तैयार रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर ट्राली ट्रांसफर्मार को एक स्थान पर 15 दिन से अधिक न रखेंं।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (विजीलेंस) श्री शैलजा कान्त मिश्र, अपर प्रबन्ध निदेशक, श्री नरेन्द्र भूषण, डिस्कामों के प्रबन्ध निदेशकों के अलावा अन्य वरिष्ट अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स एवं प्रान्तीय रक्षा दल मन्त्री श्री वेदराम भाटी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि होमगार्ड्स ,स्वयं सेवकों तथा पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों के मानदेयों का भुगतान प्रत्येक माह के 15 तारीख तक कर दिया जाय। होमगार्ड्स स्वयं सेवकों एवं पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों की ड्यूटी रोस्टर से लगाने तथा नियमित कार्यों को अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये हैं। होमगार्ड्स नव सृजित जनपदों कौशाम्बी, चन्दौली, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, ज्योतिबाफूले नगर, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, औरैया, सन्तकबीर नगर, बागपत एवं कांशीराम नगर में कार्यालयों को विधिवत संचालित करने के भी निर्देश दिये गए है। मण्डलीय कमान्डेन्ट एवं जिला कमान्डेन्ट को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2010 by admin
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव वित्त श्री अनूप मिश्र ने कोषागार के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पेंशनरों की प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाय। चित्रकूट, देवीपाटन एवं बस्ती मण्डल को पेंशन स्वीकृत के मामले में क्रियाशील करने तथा पेंशन के प्रथम भुगतान के मामले में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। पेंशन के प्रथम भुगतान के मामले में जनपद कौशाम्बी, जालौन, हमीरपुर एवं गोण्डा की अगस्त माह के प्रगति सन्तोष जनक नहीं पायी गई। इसलिए उनके कोषाधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिया गया। कोषागारों के साइट अपग्रेडेेशन के कार्यों को प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर तक पूरा करने हेतु राजकीय निर्माण निगम के सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com