अभियान के दौरान लगभग 359 लाख रूपये की
औषधियां एवं खाद्य पदार्थ फिरोजाबाद में 1.7 लाख रूपये मूल्य की सामान्य दवाएं जब्त
जनपद फतेहपुर में 275 किग्रा0 खेसारी दाल बरामद
आज 9 जनपदों में छापे, 11 एफ0आई0आर0 दर्ज,9 व्यक्ति गिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषाधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ0डी0ए0 टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि आमजन के उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करना गम्भीर अपराध है। प्रदेश सरकार ने ऐसे मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्णय लिया है। यह अभियान मिलावटखोरी समाप्त होने तक चलता रहेगा। इस अभियान के तहत अब तक 552 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर 491 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा कुल 9 जनपद फतेहपुर, फैजाबाद, प्रतापगढ़, बुलन्दशहर, चन्दौली, हरदोई, देवरिया, फिरोजाबाद एवं उन्नाव में कार्रवाई करते हुए 11 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गईं तथा 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर फिरोजाबाद के क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे मारकर 1.7 लाख रूपये मूल्य की सामान्य औषधि जब्त करते हुए कमल शर्मा के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा गिरफ्तार किया गया। जनपद हरदोई के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया । इस प्रकरण में डी0के0 त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। जनपद उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर पवन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया एवं देवरिया के कसिया थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लगभग 50 हजार रूपये मूल्य की सामान्य औषधियां जब्त करते हुए के0 कुमार बन्सवाल के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद फतेहपुर के कोवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 275 किग्रा0 खेसारी दाल जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। इस प्रकरण में राजकुमार, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अज्ञात के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर राजकुमार एवं शैलेन्द्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया जनपद फैजाबाद के खनदासा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 5 कुन्तल केले को इथाफोन से पकाते हए अमीरउल्लाह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जनपद प्रतापगढ़ के कुन्डा थाना क्षेत्र में अरहर की दाल में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर मनीष को गिरफ्तार किया गया। जनपद बुलन्दशहर में पिसी धनिया में मिटेनिल यलो कलर पाये जाने पर राजीव कुमार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई एवं जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में बून्दी लड्डू में मिटेनिल यलो कलर पाये जाने पर घूरन हलवाई के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 359 लाख रूपये मूल्य की औषधियां एवं खाद्य पदार्थ जब्त किये गये हैं।