कामकाजी महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास में टीवीऐस मोटर कंपनी ने नई टीवीऐस स्कूटी पैप के साथ लखनऊ में एक स्कूल संपर्क कार्यक्रम लांच किया है। यह कार्यक्रम लखनऊ की िशक्षिकाओं तक पहुंचने के लिए तैयार किया गया है। इसका लक्ष्य है महिलाओं को सशक्त करते हुए उनमें आजादी का ऐहसास जगाना और तेजी से बदलते समाज अपनी तरक्की का महत्व जानने में उनकी मदद करना।
यह आउटरीच कार्यक्रम ´´आगे बढ़ो´´ की थीम पर आधारित है। इस कार्यक्रम के तहत िशक्षिकाएं अपने उत्थान, अपने स्कूल व प्रदेश की तरक्की के बारे में अपने विचार जाहिर करते हुए एक निबंध लिखेंगी। बाद में इन निबंधों को फार्म के साथ नजदीकी टीवीऐस डीलर या उनके स्कूल में जमा किया जाएगा। नई टीवीऐस स्कूटी से परिचित कराने के लिए िशक्षिकाओं को टैस्ट राइड कराई जाएगी तथा स्कूटी की खासियतों के बारे में बताया जाएगा। अन्त में जजों का एक पैनल सभी प्रवििश्टयों को पढ़ कर विजेताओं का चुनाव करेगा। इस पैनल में स्थानीय मीडिया की हस्तियां शामिल होंगी। विजेता िशक्षिकाओं को एक आम समारोह में नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। इस समारोह में िशक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
टीवीऐस मोटर के सीनियर मैनेजर (स्कूटी प्रोग्राम्स) पीजी सतीश कुमार ने इस बारे में कहा, ´´उत्तर प्रदेश की कामकाजी महिलाओं में से अधिकतर िशक्षण कार्य में संलग्न हैं और उन्हें रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा अब उ.प्र. सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के लिए िशक्षकों के लगभग 80,000 पदों की स्वीकृति दी है। हमारा यह कार्यक्रम लखनऊ की इन असाधारण महिलाओं में आजादी व सशक्त होने की संवेदना जगाने के लिए तैयार किया है, जो घर के काम के साथ साथ अपने कार्यस्थल की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं।´´