उ0प्र0 राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अकादमी परिसर में सात दिवसीय चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर अकादमी द्वारा आयोजित 31वॉ कलाकार शिविर है। इसका उद्घाटन संस्कृति सचिव श्री अवनीश अवस्थी ने आज यहॉ किया। इस शिविर में वरिष्ठ एवं युवा दोनों कलाकारों की सहभागिता होगी ताकि युवा कलाकार वरिष्ठ कलाकारों के अनुभवों का लाभ उठा सकें।
शिविर में वरिष्ठ कलाकारों में डा0 अश्विनी शर्मा, (आगरा) डा0 रामशब्द सिंह, (सहारनपुर) ऊं0 पूिर्णमा तिवारी (कानपुर), डा0 श्याम बिहारी अग्रवाल (इलाहाबाद), श्री सुन्दर लाल (गाजियाबाद), श्री किशन सोनी (झांसी), श्री श्याम वर्मा (लखनऊ) से आमन्त्रित हैं। आज उद्घाटन के अवसर पर युवा कलाकारों में शिखा ओझा, पवन कुमार, संजय कुमार, श्याम लाल यादव, अरविन्द त्रिपाठी, मेहनाज बानो, सरिता सिंह, रोचित कपूर, अर्चित कपूर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उत्तम कुमार पाण्डेय, श्री प्रदीप कुमार मौर्य, सोनिका सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, अमरीश मिश्र एवं सपना सिंह उपस्थित थे।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा0 योगेश प्रवीन वरिष्ठ कलाकार, श्री योगीन्द्र नाथ योगी, श्री खन्ना, श्री गोपाल दत्त शर्मा एवं श्री हरिमोहन आदि कला प्रेमी उपस्थित थे। अकादमी सचिव डा0 बीना विद्यार्थी ने बताया कि यह शिविर 26 सितम्बर तक चलेगा।