Archive | August 28th, 2010

जिला उद्योग बन्धु के निर्णयों का प्रभावी अनुपालन करें

Posted on 28 August 2010 by admin

आगरा-  जिला उद्योग बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयो का प्रभावी अनुपालन कराये और आगामी बैठक मे अनुपालन आख्या भी प्रस्तुत करें । मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियो की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

राम बाग नुनिहाई लिंक रोड पर निर्मित डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। फाउन्ड्री नगर औ0 क्षेत्र में सी.एफ. सी. भवन का कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। मै0 क्लासिक फूड के भूखण्ड के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। मास्टर प्लान जे रोड चौडीकरण व फुटपाथ निर्माण हेतु टैन्टेटिव बार चार्ट प्रस्तुत किया गया। औद्यौगिक आस्थान नुनिहाई में प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु नगर निगम के अभियन्ता (विद्युत) को निर्देश दिये । नुनिहाई में औद्योगिक भूखण्डो के आवासीय या अन्य उपयोगों के भूखण्डों को  निरस्त करने पर चर्चा हुई और फैक्ट्री आनर्स एसो. के साथ संयुक्त निरीक्षक के   निर्देश दिये। सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में नाले के किनारे दीवार निर्माण कार्य एडीए द्वारा  शुरू किया गया है।

कामनवैल्थ गैम्स को दृिश्टगत रखते हुए राजामण्डी स्टेशन से  लोहामण्डी साईड की  ओर सीवर लाइन डालने से क्षतिग्रस्त सडक की अबिलम्व मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

उद्यमी संघो द्वारा टोरन्ट पावर द्वारा समय से बिल न देने, नये मीटर तेज चलने, उद्यमियों से नये कनेक्सन, क्षमता वृद्वि मरम्मत या उपकरण बदलने के नाम पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि. की तुलना में कई गुना ज्यादा धनराशि वसूलने पर व्यापक चर्चा की गई और किसी तीसरी एजेन्सी के माध्यम से मीटरों की रिडिंग की चैकिंग कराने पर सहमति प्रकट की गई।

बैठक में उद्यमी संघो की ओर से वी.एस.गोयल, किरन धवन, डा0 सुदर्शन सिंघल, भरत सिंह, हरीओम, एस.के. जैन, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, संजय वर्मा, हरीश अग्रवाल, आदि लने चर्चा मे भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुकिंग गैस की काला बाजारी पर कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी

Posted on 28 August 2010 by admin

आगरा- कुकिंग गैस की काला बाजारी और घटतौली की शिकायतों पर जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान यह सुनििश्चत कराये कि गैस एजेन्सी के गोदाम/ शो रूम पर साइन बोर्ड स्टाक बोर्ड, रेट वोर्ड, नोटिस वोर्ड आदि प्रदर्शित हो।

उन्होंने निर्देश दिये है कि नोटिस बोर्ड पर अंकित होना चाहिए कि किस दिनांक की बुकिंग के सापेक्ष गैस डिलीवरी दी जा रही है। रेट बोर्ड पर होम डिलीवरी/ कैश एण्ड कैरी के गैस रेट अंकित हो। गैस हाकर्स हेतु ड्रेस, परिचय प़त्र, गैस सिलेण्डर तोल हेतु डायल टॉइप बैलेंस उपलब्ध रहे । उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान गैस गोदाम पर घरेलू तथा कामर्शियल सिलेण्डरों का भौतिक सत्यापन भी कराये।

श्री अभिजात ने निर्देश दिये है कि गैस वितरकों द्वारा अधिकृत गोदामों के अतिरिक्त अन्य स्थानों का उपयोग किया जा रहा है उसका भी संज्ञान ले। शो रूम/ गोदाम पर वैध एक्सप्लोसिव लाइसेंस उपलब्ध रहे साथ ही अग्निशमन व्यवस्था भी सुचारू रखी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दें-जिलाधिकारी

Posted on 28 August 2010 by admin

आगरा-  जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने मिलावटी खाद्य पदार्थो तथा नकली दवाई और खाद्य सामग्री बनाने वालों के विरूद्व प्रभावी और परिणाम परक कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण सृजन करें कि अवैध रूप से खाद्य पदार्थो में मिलावट का कारोवार समाप्त हो और आम आदमी को उचित वस्तु  मिल सके। उन्होंने नागरिको से भी अपील की है कि मिलावट खोरी को हत्सोहित करने हेतु प्रशासन का सहयोग करें और ऐसीे सूचनाएं वरिश्ठ अधिकारियों को सुलभ कराये।

जिलाधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं औशधि प्रशासन की बैठक में खाद्य निरीक्षक वार माह मे किये गये कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। श्री अभिजात  ने बताया कि गत दिनो चलाये अभियान में 231 नमूने जांच के लिए भेजे गये जिनमें से 101 नमूने फेल /अधोमानक मिले है। उन्होंने बताया कि पहले फेल नमूनो का प्रतिशत औसत 7 रहा करता था जो कि अब लगभग 46 प्रतिशत हो गया है जिनसे स्पश्ट है कि कार्यवाही प्रभावी रूप से की गई है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 14 लोगों को जेल भेजा गया है और अन्य वांछित लोगो को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।  श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि नगर का फूड मैप तैयार करें जिसमे विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थो की विक्री/बनाने के स्थानों को चििन्हत करे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से दूध तथा खाद्य सामग्री के आवागमन के मार्गो को भी चििन्हत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से समन्वय कर रेल ढुलाई के माध्यम से आ रही सामग्री की सद्यन चैकिंग की जा सके।

उन्होंने कहा कि खाद्य निरीक्षक न्यायालयों  में प्रभावी पैरवी हेतु संयुक्त निदेशक अभियोजन से समन्वय बनाये रखे। उन्होंने कहा कि अपर नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्र वार खाद्य निरीक्षक तैनात करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त टीमें कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ड्रग इन्सपेक्टर के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की टीम साथ रहेगी ताकि मौके पर प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार वैज्ञानिक ढंग से खाद्य पदार्थो की मांग और आपूर्ति का अध्ययन कर लें। उन्होंने बांट एवं माप विभाग को सक्रियता लाने के निर्देश दिये।

श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि दुग्ध, दुग्ध पदार्थो, मावा का ट्रासपोर्टशन,  नकली दवाईयों तथा अवैध रूप से नकली पैकेजिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश को इन कार्यो के लिए प्रभारी बनाया है। इनके साथ नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर एल.एच. ए. के रूप कार्यरत रहेगें।

उन्होंने बैठक में खाद्य निरीक्षक वार समीक्षा करते हुए किरावली खाद्य निरीक्षक कमलेश कुमार को कठोर चेतावनी जारी करने और मुख्य खाद्य निरीक्षक को कार्य प्रणाली मे सुधार लाने हेतु सचेत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चित्रकूट में भाजपा का चिन्तन शिविर का नितिन गडकरी ने किया शुभारम्भ

Posted on 28 August 2010 by admin

भाजपा के कई दिग्गज नेताओं व मन्त्रियों का लगा जमावडा

1-4चित्रकूट- भाजपा का तीन दिनी चिन्ता शिविर दीनदयाल शोध संस्थान परिसर प्रारम्भ हुआ । शिविर का विधिवत उद्धाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किया।

इसके अलावा राश्ट्रीय संगठन मन्त्री रामलाल जी, उत्तर प्रदेश संगठन मन्त्री नगेन्द्र जी,म0प्र मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान, म0प्र0 संगठन मन्त्री माखन, व अन्य राज्यों के संगठन मन्त्री और प्रान्त संगठन मन्त्री सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश खरे, लवकुश चतुर्वेदी, राम औतार तिवारी इस अभ्यास वर्ग की शुरुवात में शामिल रहे।

पहले दिन विभिन्य राज्यों से आये पदाधिकारीयों ने चर्चा की । आगे आने वाले चुनाव और अयोध्या मुद्दे को देखते हुये चिन्तन शिविर महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसमें देश सभी राज्यों से संगठन मन्त्री के रुप में 185 सदस्य प्रमुख रुप से हिस्सा लेगे।

भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने इस कार्यक्रम की शुरुवात की और आगे आने वाले विधान सभा चुनाव में जोर देते हुुये पार्टी की मजबूती के लिये विशेश बल दिया। दो साल के अन्दर होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने व पिछले लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा को अभ्यास वर्ग के रुप में भाजपा का चिन्ता शिविर की शुरुवात की।

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष व म0प्र0 मुख्यमन्त्री सहित कई मन्त्री ग्रामोदय विश्व विद्यालय में नाना जी के छठमासिक श्राद्व कार्यक्रम में शामिल हुये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in