Archive | August 7th, 2010

केबिल टीवी नेटवर्क सेवा पर कराधान की एक मुश्त समाधान योजना केबिल आपरेटरों के साथ बैठक 9 अगस्त को

Posted on 07 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश शासन व्दारा केबिल टीवी नेटवर्क सेवा पर कराधान सम्बंधी एक मुश्त समाधान योजना वित्तीय वशZ 2010-11 के लिये लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत विकल्प प्रस्तुत करने वाले केबिल आपरेटर केबिल टीवी केन्द्र पर वित्तीय वशZ 2009-10 के विभिन्न माहों हेतु देय मनोरंजन कर की सकल धनरािश में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके कुछ शतोंZ पर केबिल टीवी नेटवर्क सेवा पर कराधान सम्बंधी एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी जायेगी। इस योजना का विकल्प शासनादेश जारी होने के 30 दिन के अन्दर (दिनांक 02 सितम्बर तक) प्रस्तुत करना होगा। जनपद के 60 प्रतिशत केबिल आपरेटरों व्दारा इस योजना का विकल्प चुनने पर ही जनपद में यह योजना लागू होगी। प्रत्येक केबिल आपरेटर अपने उपभोक्ताओं से दिनांक 31.12.09 को प्रति उपभोक्ता वसूल की जाने वाली अधिकतम धनरािश से अधिक कोई धनरािश इस योजना की अवधि समाप्ति तक नहीं वसूल करेंगे। विकल्प प्रस्तुत करते समय केबिल आपरेटर दिनांक 31-12-09 तक अपने केन्द्र से जारी केबिल कनैक्शनोे की संख्या व उसके विस्तार का क्षेत्र तथा उन क्षेत्रों में वसूल की जाने वाली मासिक शुल्क की धनरािश अंकित करेंगे।

सहायक मनोरंजन कर आयुक्त एस0पी0 पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में 9 अगस्त को मध्यान्ह 12-30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त केबिल आपरेटरों की बैठक अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0) की अध्यक्षता में बुलाई गई है। समस्त केबिल आपरेटर बैठक में निर्धारित समय पर भाग लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वतन्त्रता दिवस के राश्ट्रीय पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनायें-अभिजात ग्राम सभा, नगर पंचायत, नगर निगम क्षेत्रों में सफाई सप्ताह का आयोजन

Posted on 07 August 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने अपील की है कि स्वतन्त्रता दिवस के राश्ट्रीय पर्व को परम्परागत रूप से उत्साह और उमंग पूर्वक मनाएं। सभी नागरिक 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें और इन्हें यादगार और अनूठा बनायें।

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण हेतु आज कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण और राश्ट्रीय गान के पश्चात विभिन्न कार्यक्रम होंगे। िशक्षा संस्थाओं में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण होगा और खेलकूद तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

बैठक में बताया गया कि गत वशोZं की भान्ति सभी तहसील मुख्यालयों पर स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी उप जिलाधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी विभागीय भूमि पर विद्यालयों आदि में अभियान के रूप में वृक्ष लगायें और लोगों को भी प्रेरित करें। वृक्षारोपण अभियान में मा0 जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करें। जिलाधिकारी की पहल पर मेरा वृक्ष अभियान में भी प्रतिभाग कर जनपद में हरियाली बढ़ाने पर सभी ने सहमति प्रकट की।

बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम आसरे ने गत वशZ आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए इस वशZ भी आयोजन कराने की अपेक्षा की। श्री राम आसरे ने कहा कि इस अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक सफाई सप्ताह मनाया जायेगा और ग्राम सभा, नगर पंचायत, नगर निगम स्तर पर सफाई कार्य कराये जायें। ग्रामों में पंचायत घर, स्कूल, सामुदायिक भवनों पर सफाई करायें। उन्होेंने कहा कि भवनों को प्रकाशमान करायें।

उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस पर राजकीय बाल संरक्षण गृह तथा बाल श्रमिक स्कूलों के बच्चों को एक टाकीज का चयन कर नि:शुल्क फिल्म दिखाई जायेगी। इसके लिए सहायक मनोरंजन कर आयुक्त को संयोजक बनाया गया है। अस्पतालों, कारागार, मूक वधिर विद्यालय आदि में कार्यक्रम तथा मिश्ठान वितरण के निर्देश दिये। स्वतन्त्रता दिवस पर मिड-डे-मील में छात्र-छात्राओं को विशेश आहार देने के निर्देश दिये। विभिन्न विभागों को कार्यों के दायित्व सौंपे गये।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सेठी ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 6-30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नन्द टाकीज, होटल क्लार्किशराज, शास्त्री चौराहा, तारघर, अवन्तिबाई चौराहे से होकर स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस कार्यक्रम के संयोजक नगर मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट डी0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जेल अधीक्षक, श्रम, मनोरंजन, जल संस्थान, आपूर्ति, पंचायतीराज, एडीए आदि विभागों के अधिकारीगण, सन्तशरण बरूआ, अतुल बंसल आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राणि उद्यान की बड़ी गिलहरी का अंगीकरण प्रशंसनीय

Posted on 07 August 2010 by admin

लखनऊ प्राणी उद्यान की वन्य जीव अंगीकरण योजना के अन्तर्गत कु0 पंखुडी मोहन एवं मास्टर पलाश मोहन पुत्र श्री विकास मोहन, फ्लैट नम्बर-404, हैरिटेज अपार्टमेंट, मदन मोहन मालवीय मार्ग द्वारा एक बड़ी गिलहरी का अंकीकरण किया गया है।

निदेशक प्राणि उद्यान रेणु सिंह ने बताया कि वन्य जीवों के अंगीकरण हेतु रू0 4562 की रकम मात्र चेक द्वारा प्राणि उद्यान को उपलब्ध करायी गई है। कु0 पंखुडी मोहन एवं मास्टर पलाश मोहन का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय व प्रशंसनीय है। यह अंगीकरण अन्य लोगो को वन्य जीवों के अंगीकरण हेतु प्रेरित करता रहेगा।

प्राणि उद्यान प्रशासन दोनो को धन्यवाद ज्ञापित करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़कों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें इण्डो नेपाल बार्डर पर 1400 करोड़ रूपये की सड़क निर्माण की तीन वषीZय योजना

Posted on 07 August 2010 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि सड़कों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाये। जिससे उनकी लागत न बढ़ने पाये। उन्होंने कहा कि इण्डो नेपाल बार्डर पर भारत सरकार के सहयोग से 1400 करोड़ रूपये की सड़क निर्माण की तीन वर्ष की योजना आगामी 01 अप्रैल से प्रारम्भ की जा रही है। इसके लिये अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दी जाये।

प्रमुख सचिव आज यहॉ लोक निर्माण विभाग के विश्वसरैया प्रेक्षागृह में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के समस्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशासी अभियन्ताओं के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ में कराये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाकर तेजी के साथ उन्हें पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में अन्वेषणालय द्वारा किये जा रहे रिसर्च के कार्य सन्तोषजनक नहीं हैं। इसलिये अन्वेषणालय को पुनर्गठित करके उसको सुदृढ़ किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में सड़कों के निर्माण तथा अन्य कार्यों हेतु जो सरप्लस मशीने/उपकरण हों, उसे सेतु निगम को दिया जा सकता है, जिससे वह उसका उपयोग कर सके।

प्रमुख सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत 800 करोड़ रूपये के कार्यों को कराने का लक्ष्य है। इसमें अधिकांश जनपदों की प्रगति सन्तोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में पान्टुन पुल अधिक हो, उसे दूसरे जनपदों में आवश्यकतानुसार स्थानान्तरित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में 5000 किमी0 नवीनीकरण का कार्य कराने के लक्ष्य के सापेक्ष माह जून-2010 में 2583 किमी0, जुलाई में 2871 किमी0 लम्बाई में मार्गों का नवीनीकरण कराया गया है। इसमें जनपद बागपत, इटावा, मथुरा, मऊ तथा आजमगढ़ की प्रगति 15 प्रतिशत से भी कम है।

श्री रविन्द्र ने कहा कि वर्ष 2010-11 में 80 सेतुओं को पूर्ण करने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 09 सेतुओं के कार्यों को पूरा किया गया है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र अवशेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की सूचना समय से भेजी जाये तथा जो भी जॉचें लिम्बत हों, उसका शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़क के साथ-साथ भवन निर्माण में भी आगे आये।

इस अवसर पर प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री टी0 राम, श्री आर0के0 गर्ग सहित शासन एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति सामान्य तीन स्थानों पर कटान जारी प्रशासन सतर्क

Posted on 07 August 2010 by admin

प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति सामान्य एवं नियन्त्रण में है लेकिन तीन स्थानों पर पानी से कटान हुआ है, राहत कार्य जारी है। प्रशासन सर्तक दृष्टि बनाये हुये है।

दैवीय आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में एिल्गन ब्रिज के पास रेवाली आदमपुर गॉव के बॉध पर तेजी से कटान हो रहा है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बॉध की सुरक्षा के कार्य में लगे हैं, लेकिन स्थिति पूर्ण रूप नियन्त्रण में है। लखीमपुर में धौरहरा तहसील में दो शिविर लगाये गये हैं, जहॉ लोगों की देखभाल हो रही है। मोचनापुर गॉव में बॉध पानी के बहाव से कट रहा है। स्थिति नियन्त्रण में है। रामपुर में कोसी नदी के किनारे के गॉवों की कृषि भूमि कट गई है। कटान रोकने के लिये कार्य किया जा रहा है। मदारपुर के प्रभावित लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानान्तरित कर दिया गया है।

जनपद पीलीभीत में कोई गॉव व कृषि क्षेत्र प्रभावित नहीं है। बाराबंकी में भी इस समय बाढ़ की स्थिति नहीं है। जनपद गोण्डा में एिल्गन ब्रिज पर पानी का जल स्तर खतरे के निशान के लगभग बराबर है, जल स्तर में कमी होने की संभावना है। देवरिया में आवागमन के लिये कुल 11 नावें पूर्व की भॉति लगी हैं। श्रावस्ती में आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है, कोई गॉव प्रभावित नहीं है। बिजनौर में सारे रास्ते पूर्ण रूप से खुल गये हैं, बाढ़ की स्थिति नहीं है। सन्त कबीर नगर में भी कोई भी गॉव प्रभावित नहीं है और बदॉयू में पिछले 24 घंटों में जन व पशु हानि नहीं हुयी है। प्रभावित लोगो को खाने-पीने की सामग्री व अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। जनपद मेरठ में पानी के स्तर में कमी आयी है और स्थिति सामान्य है। प्रशासन लगातार सतर्कता बनाये हुये है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं बतायी गई है साथ ही जनपद वाराणसी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर एवं रमाबाई नगर में भी बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in