प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति सामान्य एवं नियन्त्रण में है लेकिन तीन स्थानों पर पानी से कटान हुआ है, राहत कार्य जारी है। प्रशासन सर्तक दृष्टि बनाये हुये है।
दैवीय आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में एिल्गन ब्रिज के पास रेवाली आदमपुर गॉव के बॉध पर तेजी से कटान हो रहा है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बॉध की सुरक्षा के कार्य में लगे हैं, लेकिन स्थिति पूर्ण रूप नियन्त्रण में है। लखीमपुर में धौरहरा तहसील में दो शिविर लगाये गये हैं, जहॉ लोगों की देखभाल हो रही है। मोचनापुर गॉव में बॉध पानी के बहाव से कट रहा है। स्थिति नियन्त्रण में है। रामपुर में कोसी नदी के किनारे के गॉवों की कृषि भूमि कट गई है। कटान रोकने के लिये कार्य किया जा रहा है। मदारपुर के प्रभावित लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानान्तरित कर दिया गया है।
जनपद पीलीभीत में कोई गॉव व कृषि क्षेत्र प्रभावित नहीं है। बाराबंकी में भी इस समय बाढ़ की स्थिति नहीं है। जनपद गोण्डा में एिल्गन ब्रिज पर पानी का जल स्तर खतरे के निशान के लगभग बराबर है, जल स्तर में कमी होने की संभावना है। देवरिया में आवागमन के लिये कुल 11 नावें पूर्व की भॉति लगी हैं। श्रावस्ती में आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है, कोई गॉव प्रभावित नहीं है। बिजनौर में सारे रास्ते पूर्ण रूप से खुल गये हैं, बाढ़ की स्थिति नहीं है। सन्त कबीर नगर में भी कोई भी गॉव प्रभावित नहीं है और बदॉयू में पिछले 24 घंटों में जन व पशु हानि नहीं हुयी है। प्रभावित लोगो को खाने-पीने की सामग्री व अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। जनपद मेरठ में पानी के स्तर में कमी आयी है और स्थिति सामान्य है। प्रशासन लगातार सतर्कता बनाये हुये है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं बतायी गई है साथ ही जनपद वाराणसी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर एवं रमाबाई नगर में भी बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com