प्रदेश के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि सड़कों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाये। जिससे उनकी लागत न बढ़ने पाये। उन्होंने कहा कि इण्डो नेपाल बार्डर पर भारत सरकार के सहयोग से 1400 करोड़ रूपये की सड़क निर्माण की तीन वर्ष की योजना आगामी 01 अप्रैल से प्रारम्भ की जा रही है। इसके लिये अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दी जाये।
प्रमुख सचिव आज यहॉ लोक निर्माण विभाग के विश्वसरैया प्रेक्षागृह में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के समस्त मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशासी अभियन्ताओं के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ में कराये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाकर तेजी के साथ उन्हें पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में अन्वेषणालय द्वारा किये जा रहे रिसर्च के कार्य सन्तोषजनक नहीं हैं। इसलिये अन्वेषणालय को पुनर्गठित करके उसको सुदृढ़ किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में सड़कों के निर्माण तथा अन्य कार्यों हेतु जो सरप्लस मशीने/उपकरण हों, उसे सेतु निगम को दिया जा सकता है, जिससे वह उसका उपयोग कर सके।
प्रमुख सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत 800 करोड़ रूपये के कार्यों को कराने का लक्ष्य है। इसमें अधिकांश जनपदों की प्रगति सन्तोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में पान्टुन पुल अधिक हो, उसे दूसरे जनपदों में आवश्यकतानुसार स्थानान्तरित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में 5000 किमी0 नवीनीकरण का कार्य कराने के लक्ष्य के सापेक्ष माह जून-2010 में 2583 किमी0, जुलाई में 2871 किमी0 लम्बाई में मार्गों का नवीनीकरण कराया गया है। इसमें जनपद बागपत, इटावा, मथुरा, मऊ तथा आजमगढ़ की प्रगति 15 प्रतिशत से भी कम है।
श्री रविन्द्र ने कहा कि वर्ष 2010-11 में 80 सेतुओं को पूर्ण करने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 09 सेतुओं के कार्यों को पूरा किया गया है। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र अवशेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की सूचना समय से भेजी जाये तथा जो भी जॉचें लिम्बत हों, उसका शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़क के साथ-साथ भवन निर्माण में भी आगे आये।
इस अवसर पर प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री टी0 राम, श्री आर0के0 गर्ग सहित शासन एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com