Archive | July 8th, 2010

जुलाई तक पौधरोपण पूर्ण करने के निर्देश

Posted on 08 July 2010 by admin

बीज निवेश की आपूर्ति हेतु मेले लगाये जायें
क्लस्टर तैयार कर कार्य करने के निर्देश
उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के उद्यान मन्त्री श्री नरायन सिंह ने सभी जिला उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जुलाई (वषाZ ऋतु) में पौधरोपण सम्बन्धी सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर किसानों को सुविधा पहुंचाई जाये। ताकि किसानों को बरसात में किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पडे़।

 यह निर्देश आज यहॉं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान श्री नरायन सिंह ने दिये। उन्होंने सभी जिला उद्यान अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जनपदों में बीजों की आपूर्ति हेतु मेले लगवायें उनमें चयनित संस्थाओं को आमन्त्रित करें जिससे कि किसानों को अपनी मांग के अनुरूप बीज क्रय करने की सुविधा मिल सके। साथ ही मेलों में खाद, बीज, मृदा आदि की जानकारी भी किसानों को दी जाये। यह व्यवस्था अधिकारी 15 दिन के अन्दर सुनिश्चित कर लें।

 श्री नरायन सिंह ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी खाद्य प्रंसस्करण या उद्यान से सम्बंधित यूनित लगाने के लिए क्लस्टर तैयार कर कार्य करें। कोई भी यूनिट एक गांव में तीन चार किलोमीटर के दायरे में हो ताकि किसानों को असुविधा न हो। उन्होंने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का अपने जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसानों को उसका लाभ पहुंंचाया जा सकें। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औषधीय खेती को बढ़ावा देने के जनपदीय अधिकारियों से आवेदन प्राप्त करके कार्यवाही प्रारम्भ करा दें।

 बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री जगन मैथ्यूज ने संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर बीज विशेषज्ञ, प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती, व समस्त मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे मनरेगा कन्वेंजेशन कार्यक्रमों में तेजी लायें और उनके मैनेजमेन्ट इन्फारमेंशन सिस्टर (एम0आई0एस0) पर फीडींग का कार्य भी पूर्ण करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 08 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों का चयन 31 अगस्त तक पूर्ण करें
वृद्धावस्था पेंशन की प्रथम छ:माही किश्त 30 जुलाई तक वितरित करने के निर्देश
फर्जीै आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर होगी एफ0आई0आर -इन्द्रजीत सरोज

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे 30 लाख गरीब परिवारों को जिन्हें अब तक बी0पी0एल0 अथवा अन्त्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड प्राप्त नहीं है तथा परिवार के किसी सदस्य को वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/विकलांग पेंशन का भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है उनको आर्थिक मदद पहुंचाकर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से “उत्तर प्रदेश मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना´´ संचालित की है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 300 रूपये मासिक, दो छमाही किश्तों में भुगतान किये जाने की व्यवस्था की गई है।

 यह बात आज यहां भागीदारी भवन गोमती नगर के सभागार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा समाज कल्याण मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा की खुली बैठक में तथा शहरी क्षेत्रों में वार्डवार खुली बैठक करके किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गत 30 जून तक ग्रामवार/वार्डवार चििन्हत व्यक्तियों की डाटाइन्ट्री, उसका सत्यापन, सूची का प्रकाशन तथा आपत्तियों के निस्तारण का कार्य कराया जाना था। जिन जनपदों में यह कार्य अभी तक नहीं हो पाया है वे 15 जुलाई तक अवश्य पूर्ण कर लें। और आगामी 31 अगस्त तक प्रत्येक दशा में लाभार्थियों के चयन का कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत अभी तक 58 जनपदों से मॉग पत्र निदेशालय को प्राप्त कराया गया है। शेष 14 जनपदों की मॉग पत्र अभी प्राप्त नही हैं वे 20 जुलाई तक निदेशालय को मॉग पत्र अवश्य प्रापत करा दें ताकि लाभार्थियों को 30 जुलाई तक प्रथम छ:माही किश्त का भुगतान किया जा सके। इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 3827053 लाभार्थियों के लिए 1613.7 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 1029096 लाभार्थियों के खातों में 185.20 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तान्तरित कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सत्यापन में जो पात्र लाभार्थी पाये गये हैं उनके पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए मॉग पत्र निदेशालय को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि नये लाभार्थियों के चयन में बी0पी0एल0 सूची 2002 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

 श्री सरोज ने बताया कि शैक्षिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण की समय सारणी का निर्धारण कर दिया गया है। छात्रवृत्ति वितरण की परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों/संस्थाओं में 31 अक्टूबर तक ही प्रवेश लिये जायेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देंश देते हुए कहा कि विगत वर्ष से उत्तीर्ण होकर जो छात्र/छात्राएं अगले कक्षा में प्रवेश लेते हैं, उनके छात्रवृत्ति हेतु मांगपत्र 15 अगस्त तक और नये छात्र/छात्राओं के प्रवेश होने पर उनके मांगपत्र 30 नवम्बर तक तक ही लिए जायें। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा दी जा रही समस्त छात्रवृत्तियों हेतु कल 1299 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। उन्होंने बताया कि शुल्क प्रतिपूर्ति, शादी, बीमारी, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आदि योजनाओं में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आय प्रमाण पत्रों का शत प्रतिशत सत्यापन कर लिया जाय। फर्जी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करायी जाये तथा पात्र व्यक्तियों को तत्काल लाभािन्वत किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ तथा शादी एवं बीमारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में 15 जुलाई तक कर दिया जायें। सभी जनपदों के पास धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 100 करोड़ रूपये एवं शादी बीमारी योजना के अनतर्गत 6750 लाख रूपये का आवंटन किया गया है। जनपद जौनपुर एवं प्रतापगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी की प्रगति ठीक न होने के कारण उन्हें सचेत करते हुए कहा कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लायें। उन्होंने कहा कि फर्जी विद्यालयों/छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण होने की दशा में अब विद्यालय एवं छात्रों के विरूद्ध कार्यवाही  के साथ सम्बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वषोZं की ग्राम निधि 3 में अवशेष पड़ी धनराशि को प्रत्येक दशा में 30 जुलाई तक विभागीय रीसीट हेड में जमा करा दिया जायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आई0टी0आई0 में छात्रों का व्यक्तित्व विकास कर रोजगार दिलाने का प्रयास करें -चौ0 लक्ष्मी नारायण

Posted on 08 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में संचालित सभी आई0टी0आई0 संस्थाओं में व्यक्तित्व विकास के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं इंगलिश स्पीकिंग के कोर्स भी गम्भीरता से लागू किये जायें, जिससे प्रशिक्षार्थियों को लाभ मिले। आई0टी0आई0 से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयासों में तेजी लाई जाये। सभी संयुक्त निदेशक भ्रमण कर निरीक्षण के कार्य सत्त रूप से करें।

 व्यावसायिक शिक्षा मन्त्री चौ0 लक्ष्मी नारायण ने आज यहॉ यह निर्देश विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय मासिक समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को सभी भवन निर्माण सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ अगस्त माह तक पूरे होने वाले कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के आदेश दिये।

 श्री चौधरी ने अधिकारियों को संस्थाओं के अनुदेशकों एवं प्रधानाचार्यों के रिक्त स्थान नियमानुसार शीघ्र भरने के निर्देश दिये। उन्होंने एस0डी0आई0 योजना के अन्तर्गत वी0पी0टी0 सम्बन्धी कार्यों, असेवित ब्लाकों में आई0टी0आई0 एवं स्किल डवलपमेन्ट कोर्स प्रशिक्षार्थियों की फीस एवं सत्र आदि पर व्यापक विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों में तेजी लाने के साथ समय पर कार्य न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
 प्रमुख सचिव सुश्री बृन्दा स्वरूप ने नियमानुसार समय पर करने के निर्देश दिये।

 समीक्षा बैठक में सचिव सुश्री अर्चना अग्रवाल, निदेशक व विशेष सचिव श्री मणि प्रसाद मिश्र अपर निदेशक श्री राहुल देव एवं सभी विभागीय प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विषयगत प्रशिक्षण

Posted on 08 July 2010 by admin

प्राथमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों को दक्षता संवर्द्धन हेतु विषयगत एवं विधागत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। अब तक 20.85 लाख मानव दिवसों का प्रशिक्षण किया जा चुका है।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक प्रधानाध्यापक को विद्यालय उन्नयन कार्य योजना निर्माण एवं प्रबन्धन, अंग्रेजी शिक्षक को विषयगत एवं सम्प्रेषण दक्षता विकास, अध्यापकों की कमी वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को बहु कक्षा शिक्षण विद्या हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी प्रकार  उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को विद्यालय उन्नयन कार्य योजना निर्माण एवं प्रबन्धन तथा प्रयोग/गतिविधि आधारित विज्ञान एवं गणित शिक्षण हेतु प्रशिक्षित किये जाने की योजना संचालित है। यह प्रशिक्षण भाषा, गणित तथा विज्ञान विषयों में दिया जा रहा है, ताकि इन विषयों में बच्चों की दक्षताओं में सुधार हो सकें
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 08 July 2010 by admin

प्रत्येक जिले में साइंस पार्क की रूपरेखा शीघ्र तैयार करें -अब्दुल मन्नान                                              

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान ने वैज्ञानिक जागरूकता के कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जन-मानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाये।

श्री मन्नान कल शाम अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सण्डीला साइंस पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक जिले में साइंस पार्क बनाने के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सण्डीला साइंस पार्क को शीघ्र ही पूर्ण किया जाना चाहिए।

श्री मन्नान ने नैचुरल वाटर बॉडीस को चििन्हत करके उन्हें संरक्षित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये।
विज्ञान  एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री बृजमोहन मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर नये-नये प्रस्ताव तैयार करें और जन-जागरण कार्यक्रमों की शुरूआत करें। उन्होंने समयबद्ध कार्यक्रमों को निश्चित समय सीमा के अन्दर ही पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चयनित क्षेत्रों में शोध कार्यक्रमों की योजना एवं उनकी प्रगति पर भी विचार विमर्श किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांशीराम शहरी गरीब आवासों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Posted on 08 July 2010 by admin

जनपद में बन रहे  शहरी गरीबों के लिए कांशीराम शहरी आवास के भ्रश्टाचार में विद्युत कनेक्शन, खिड़की/दरवाजा, पानी आदि समस्या को लेकर अभी एक दिन पहले कई समाजसेबी संगठनो ने आवासों में हो रहे मनमानी ढ़ंग से वसूली व सरकार के आदेशो का सही पालन न करने पर जिलाधिकारी पिंकी जोवेल ने आज खुद कांशीराम आवासों का निरीक्षण किया । आवासों में विद्युत कनेक्सन के लिए जा रहे पन्द्रह सौ रूप्ये लेने की बात पर सम्बन्धित अधिकारी को सही ढंग से काम करने का निर्देश देते हुए जॉच करने का आदेश देते हुए नालियो के जल निकासी हेतु ड्रेन का सर्वे कर ड्रेन की समुचित व्यवस्था, आवासों के दक्षिण तरफ रिक्त भूमि पर सौन्दयीZकरण, प्रथम, द्वितीय, व तृतीय तल के भवनो में पानी की समुचित व्यवस्था, जो आवास आवंटित नही है उन्हे लाक करने, सोसाइटी का गठन, पानी की टकिंयो का ढक्कन, हिन्दी, उर्दू में दरवाजे पर आवंटी का नाम लिखना, जिन आवटिंयो ने अभी तक कब्जा नही लिया है उन्हे नोटिस देकर 15 दिन के अन्दर उनका कब्जा कराना तथा कब्जा न करने पर उनका आवंटन निरस्तीकरण की कार्यवाही कराना तथा दो ब्लाकों के बीच में एक हैड़पम्प उपयुक्त स्थल पर कराने की व्यवस्था के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशाशी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाशी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता उ0प्र0 आवास विकास परिशद,परियोजना अधिकारी डूडा आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुंदेलखंड की किस्मत प्लेटिनम से चमकेगी

Posted on 08 July 2010 by admin

 आने वाले समय में बुंदेलखंड दुनिया की बेशकीमती धातु ‘प्लैटिनम’ के लिए भी जाना जाएगा। झाँसी मंडल  के ललितपुर जिले में प्लैटिनम के भंडार का पता चला है। यह खोज भविष्य में  बुंदेलखंड की किस्मत बदल सकती है।  झाँसी मंडल  के ललितपुर जिले से 85 किलोमीटर दूर इकोना गांव में इन धातुओं का पता चला है। उत्तर प्रदेश के खनन विभाग को  इकोना गांव में प्लैटिनम समूह की कीमती धातुओं- पैलेडियम, इरीडियम तथा ओसमियम को होने का पता चला  है। यहां से मिले प्लैटिनम की तासीर 10.4 ग्राम एक टन मिट्टी से प्राप्त होने वाले प्लैटिनम की मात्रा  है। जबकि इसकी गुणवत्ता औसतन 5.5 ग्राम प्रति टन है। देश में इस गुणवत्ता वाला प्लैटिनम अभी कहीं नहीं मिला है। खास बात यह है कि राज्य के खनन विभाग को बेशकीमती धातु का खजाना जमीन की सतह पर ही उपलब्ध हो गया। वैसे उड़ीसा में प्लैटिनम समूह की विभिन्न धातुओं का लगभग 15 टन का भंडार मौजूद है। इसमें से 54 फीसदी भंडार को निकालने का आकलन होना बाकी है। बेशकीमती प्लैटिनम का उपयोग जहां आभूषणों में होता है, वहीं पैलेडियम का उपयोग कीमोथैरेपी में किया जाता है। उत्तर प्रदेश के जियोलॉजी व माइनिंग विभाग  ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में प्लैटिनम समूह की विभिन्न धातुओं की खोज हुई है। राज्य सरकार को इकोना गांव में 1.5 किलोमीटर लंबे तथा 400-500 मीटर चौड़े दायरे में प्लैटिनम का भंडार मिला है। खनन विभाग को जमीन से 250 मीटर नीचे तक प्लैटिनम समूह की विभिन्न धातुओं का पता चला है। ललितपुर के अलाबा  बुंदेलखंड के छह अन्य जिले  हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, चित्रकूट तथा जालौन में भी उत्तर प्रदेश का खनन विभाग सोना, चांदी, निकेल, क्रोमियम, यूरेनियम, एसबेस्टस, चाइना क्ले आदि के भंडार का पता लगा रहा है।
प्लैटिनम का मेल्टिंग प्वाइंट काफी ऊंचा 1768.3 डिग्री सेल्सियस  होता है। लिहाजा इसे कंप्यूटर सहित महंगे इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने में प्रयोग किया जाता है। किसी धातु का मेल्टिंग प्वाइंट वह तापमान है जिस पर वह गलना शुरू हो जाती है। प्लैटिनम के आभूषण भी बनते हैं। अपने देश में उपलब्धता कम होने की वजह से इसकी कीमत अधिक है। सोने से भी ज्यादा कीमती  प्लैटिनम एक बहुमूल्य धातु है। बाजार में इसकी कीमत सोने से भी अधिक आंकी जाती है। इस समय इसकी कीमत 23 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से अधिक है। जबकि सोना इस समय 19 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। देश में प्लैटिनम सर्वाधिक उड़ीसा और कर्नाटक में पाया जाता है। विश्व स्तर पर कनाडा एवं दक्षिण अफ्रीका इसके चल क्षेत्र समझे जाते हैं।
 

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करें - रतन लाल अहिरवार

Posted on 08 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में विकास की मुख्य धारा से दलितों को जोड़ने के लिए संचालित डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के कार्यक्रमों के अन्तर्गत चयनित सभी ग्रामों में सम्पर्क मार्ग, सी0सी0रोड एवं मजरों के कार्य, स्वच्छ पेयजल, शौचालयों के निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण एवं आवास हीन को आवासीय पट्टा एवं भूमिहीन को कृषि भूमि दिलाने आदि के कार्य निर्धारित अवधि में शीघ्र पूरा किये जायें। इन ग्रामों में चिकित्सकों की उपलब्धता एवं एन0एम0सेन्टर हों जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा का लाभ मिल सके।

डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रतन लाल अहिरवार ने यह निर्देश आज यहॉ विभागीय समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने समीक्षा में मुख्यत: वर्ष 2008-09, वर्ष 2009-10 वर्ष 2010-11 की कार्यों की प्रगति एवं अवशेष कार्यों तथा नक्सल प्रभावित जनपदों में संचालित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

डा0 अम्बेडकर ग्राम्य सभा विकास के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्ष 2008-09 का जनपद बस्ती ग्राम सभा का सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। हमीरपुर का पतारा का कार्य स्वीकृत हो गया है। वर्ष 2009-10 में लक्षित ग्रामों में मंजरों का सन्तृप्तीकरण का कार्य लगभग शत प्रतिशत किया जा चुका है सिर्फ चित्रकूट एवं गाजियाबाद में एक-एक मजरा अवशेष है एवं यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। वर्ष 2010-11 में चयनित सम्पर्क मागोंZ एवं मंजरों आदि के कार्य प्रगति पर है।

प्रमुख सचिव श्री बलविन्दर कुमार ने कहा कि उपलब्ध धनराशि के अनुसार मंजरों को सन्तृप्त किया जाये। उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर कराने के निर्देश दिये।बैठक में विशेष सचिव एवं निदेशक सुश्री मंजू चन्द्रा एवं सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा कृषि विपणन विभाग

Posted on 08 July 2010 by admin

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत 35624 बालिकाएं लाभािन्वत
महामाया नगर एवं बलिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण
आंगनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकत्री के रिक्त पदों पर 31 जुलाई तक नियुक्ति करें
बिजनौर एवं श्रावस्ती जिलों में नई मण्डी समिति का निर्माण कराया जाये
-इन्द्रजीत सरोज

महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्र्तगत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले (बी0पी0एल0) परिवार में पहली बालिका जन्म का होने पर एक मुश्त 21750 रूपये 18 वर्ष के लिए विभाग द्वारा फिक्स डिपाजिट किये जायेंगे और बालिका के 18 वर्ष की आयु तक आविवाहित रहने की स्थिति में जमा धनराशि जो लगभग एक लाख रूपये हो जायेगी का भुगतान किया जायेगा। बी0पी0एल0 परिवार में जन्मी दूसरी बालिका (जब दूसरी सन्तान भी बालिका ही हो) या प्रथम एवं द्वितीय प्रसव में एक से अधिक बालिकाएं जन्म लेती हैं, तो उन सभी बालिकाओं को तथा पात्र परिवार द्वारा अनाथ बालिका को कानूनन गोद लिये जाने की दशा में उसे प्रथम बालिका मानते हुए महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना के अन्तर्गत लाभािन्वत किया जायेगा।
यह बात आज यहां मण्डी परिषद सभागार में बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में समाज कल्याण, कृषि विपणन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मन्त्री श्री इन्द्रजीत सरोज ने कही। उन्होंने ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब ऐसी बालिकाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा जिनके दादा दादी/ परदादा-परदादी का नाम बी0पी0एल0सूची में है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में जहां बी0पी0एल0 कार्ड अथवा अन्त्योदय कार्ड के आधार पर महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जा रहा था, अब वहां भी ऐसी बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा, जिनके दादा दादी/ परदादा-परदादी के नाम वी0पी0एल0 कार्ड अन्त्योदय कार्ड होंगे। यह लाभ उस बालिका को तभी मिलेगा जब उसके माता- पिता, दादा-दादी/परदादा-परदादी पर पूर्णत: आश्रित होंगे, और उसी परिवार में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में बी0पी0एल0 परिवार में जन्मी 35624 गरीब बालिकाओं को लाभािन्वत करते हुए सावधि प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। समस्त जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाये। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए पात्र परिवारों की बालिकाओं का ही चयन किया जाये।

 श्री सरोज ने बताया कि 21 अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में चलाये जा रहे मल्टी सैक्टोरल योजना के तहत स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये और अधिकारी निर्माणाधीन केन्द्रों का दौरा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास खण्ड स्तर पर संचालित बाल विकास परियोजना में नवसृजित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी चयन प्रत्येक दशा में 31 जुलाई तक कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विकलांग एवं स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों के आश्रितों के आरक्षण में प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये।

  श्री सरोज ने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति कर दी जाये। सभी नियुक्तियां 31 जुलाई तक अवश्य पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने बताया कि मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सिर्फ मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ही भर्ती की जायेगी। उन्होंने निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार श्री देवेन्द्र नाथ वर्मा को बलिया एवं महामाया नगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रगति ठीक न होने पर स्पष्टीकरण तलब कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मण्डी परिषद की समीक्षा करते हुए श्री सरोज ने कहा कि जनपद बिजनौर एवं श्रावस्ती में नई मण्डी समिति का निर्माण कराया जाये। प्रदेश में मण्डी परिषद द्वारा बनाये जा रहे स्पेशलाइज्ड मार्केटों के निर्माण की स्थित ठीक नहीं है। इनके निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये और जहां अभी तक भूमि अधिग्रहित नहीं की जा सकी है वहां शीघ्र भूमि का अधिग्रहण कर आगणन उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि भूमि का चयन मार्केट की उपलब्धता एवं स्थानीय आवश्यकताओं के मद्देनज़र किया जाये ताकि किसानों को व्यापक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि कृषि वर्ष 2009-10 में प्रदेश की मण्डी समितियों में प्राथमिक आवक 328.94 लाख मी0टन तथा कुल आवक 417.37 लाख मी0टन हुई जो गतवर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश:  5.3 एवं 5 प्रतिशत अधिक रहा। उन्होंने बताया कि मण्डी शुल्क से 569.72 करोड़ रूपये की आय हुई है जो गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में प्राप्त मण्डी शुल्क रूपये 454.77 करोड़ से 114.95 करोड़ रूपये अधिक है। उन्होंने बताया कि कृषि वर्ष 2009-10 में कुल आय 771.62 करोड़ हुई जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्राप्त कुल आय 619.30 करोड़ रूपये से 152.32 करोड़ रूपये अधिक है। मण्डी शुल्क को और अधिक बढ़ाया जाय। मण्डी शुल्क अपवंचन को रोकने के लिए प्रवर्तन कार्य पर विशेष बल दिया जाय तथा अवैध वाहनों को पकड़कर शमन शुल्क वसूल किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीहड़ एवं पिछड़े क्षेत्र में लोगों की समाजर्थिक स्थिति बदलेगी

Posted on 08 July 2010 by admin

ऊसर एवं बीहड़ भूमि सुधार से खाद्यान्न उत्पादकता बढ़ेगी
सरकार गॉव-गिरांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध
बीहड़ सुधार कार्यशाला सम्पन्न - रामपाल वर्मा -राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार)

भूमि सुधार निगम, सोडिक लैन्ड रिक्लेमेशन तृतीय परियोजना के अन्तर्गत बीहड़ सुधार के पाइलेट प्रोजेक्ट में रमाबाई नगर तथा फतेहपुर जनपद के चििन्हत ग्रामों के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लघु तथा सीमान्त कृषकों के विकास हेतु सत्त प्रयासरत है। बीहड़ क्षेत्र में अनेक कठिनाईयॉ हैं। वहॉ पर कानून व्यवस्था ठीक हुई है। कृषि में विकास एवं सुधार के लिए प्रदेश सरकार विश्व बैंक के साथ मिलकर अच्छा कार्य करने को प्रतिबद्ध है। यह बात परती भूमि विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रामपाल वर्मा ने आज यहॉ होटल ताज में बीहड़ सुधार कार्यशाला का उद्घाटन कर अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि खेती किसानी की कारगर तकनीक को जन-जन तक पहुंचाया जाय। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि प्रदेश एवं खाद्यान्न उत्पादन बढे़गा।
श्री वर्मा ने कहा कि 967 करोड़ रूपये की विश्व बैंक सहायतित इस परियोजना से चयनित 25 जिलों में 1.30 लाख हेक्टेयर ऊसर भूमि तथा इन्हीं में दो जिलों की 5000 हेक्टेयर बीहड़ भूमि का सुधार होगा। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति बदल सकेगी। वर्ष 2009-10 से 31 दिसम्बर 2015 तक परियोजना अवधि में 2.40 लाख अभ्यार्थियों को लाभािन्वत किया जायेगा। उन्होंने विश्व बैंक के अधिकारियों को, गुणवत्तायुक्त कार्य होने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने खेती एवं पशुपालन की नई तकनीकी जानकारी से युक्त पत्रिका ´´भूमित्र´´ का विमोचन भी किया।

कृषि उत्पादन आयुकत श्री आर0केे0शर्मा ने कहा कि लाभार्थियों के सक्रिय सहयोग से परियोजना को वास्तविक धरातल पर उतारा जाय। निगम एवं किसानों के बीच अच्छा दो तरफ सम्वाद होना चाहिए। जिससे किसानों की आय तथा उत्पादकता बढ़े। उन्होंने कहा कि इससे बीहड़ क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियॉ लगभग समाप्त होगी और क्षेत्रवासियों की दुश्वारियॉ घटेगी।

प्रमुख सचिव श्री योगेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने के साथ खाद्यान्न की बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई है। भूमि सुधार की प्रथम एवं द्वितीय परियोजनाएं विश्व बैंक की नज़र में सफल रही है तभी तृतीय परियोजना के संचालन की घोषणा विश्व बैंक ने की है। उन्होंने कहा कि इससे लघु सीमान्त किसानों की गरीबी दूर होगी। कृषि, पंचायत राज, ग्राम्य विकास एवं पशुपालन मिलकर इस तरह प्रयास करें कि जो परिवार एक बार गरीबी रेखा से ऊपर उठ जायें, वह दुबारा गरीबी रेखा से नीचे न आयें।

विश्व बैंक के वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डा0 पी0एस0सिद्धू ने इस बात पर बल दिया कि विश्व बैंक वित्त पोषित इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बीहड़ भूमि को कृषि योग्य बनाकर उसमें फसलोत्पादन के साथ-साथ अन्य आय जनित गतिविधियों को प्रारम्भ किया जाय। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा में भूमि सुधार के साथ लोगों को नई तकनीकी जानकारी भी दी गई। जिससे  दोनों राज्यों ने कृषि उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित किये। उ0प्र0, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में बीहड़ सुधार कार्यक्रम चलेगा। सचिव पशुधन डा0 हरिशरण दास ने कहा कि किसान की आय बढ़ाने में पशुपालन का भी बड़ा महत्व है। गॉव में लोगों को उत्तम पशु प्रबन्धन की तकनीक के बारे में सिखाना अत्यन्त आवश्यक है। उत्तम नश्ल, रोग नियन्त्रण तथा चारे की व्यवस्था में पशुपालन विभाग भूमि सुधार निगम को पूरा सहयोग करेगा।

प्रबन्ध निदेशक श्रीमती आराधना शुक्ला  ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट की रणनीति बनाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ तथा किसान भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के घटते क्षेत्र का विकल्प सघन कृषि तथा उत्पादकता बढ़ायी जाय या अकृषि भूमि को कृषि योग्य बनाया जाय। उन्होंने कहा कि 1993 में ऊसर सुधार की पहली परियोजना शुरू हुई थी। वर्ष 1999 में तीन गुना लक्ष्य बढ़ाकर दूसरी परियोजना शुरू हुई। इनसे 3.75 लाख परिवार आच्छादित हुए। इसके बाद भी इसकी आवश्यकता को देखते हुए विश्व बैंक ने तीसरी परियोजना को मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 25 जनपदों में लगभग 93 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त कृषक लाभािन्वत होंगे बीहड़ सुधार में छिछली तथा मध्यम गहरी घाटियों को उपचारित किया जायेगा। अध्यक्ष भारतीय मृदा संरक्षण समिति डा0 सूरज भान ने कहा कि इस कार्यशाला से बीहड़ सुधार का एक ऐसा कार्यक्रम बनेगा जो सहभागिता पर आधारित खेती करने का एक माडल के रूप में कार्य करेगा।

इस अवसर पर विश्व बैंक के प्रतिनिधि डा0 अनुपम जोशी, पूर्व कृषि निदेशक श्री के0बी0सिंह, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक श्री जे0पी0सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in