प्रत्येक जिले में साइंस पार्क की रूपरेखा शीघ्र तैयार करें -अब्दुल मन्नान
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान ने वैज्ञानिक जागरूकता के कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जन-मानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाये।
श्री मन्नान कल शाम अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सण्डीला साइंस पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रत्येक जिले में साइंस पार्क बनाने के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सण्डीला साइंस पार्क को शीघ्र ही पूर्ण किया जाना चाहिए।
श्री मन्नान ने नैचुरल वाटर बॉडीस को चििन्हत करके उन्हें संरक्षित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री बृजमोहन मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वयं आगे बढ़कर नये-नये प्रस्ताव तैयार करें और जन-जागरण कार्यक्रमों की शुरूआत करें। उन्होंने समयबद्ध कार्यक्रमों को निश्चित समय सीमा के अन्दर ही पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चयनित क्षेत्रों में शोध कार्यक्रमों की योजना एवं उनकी प्रगति पर भी विचार विमर्श किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com