Archive | July, 2010

विशेष सचिव श्रम अपीलीय अधिकारी नामित

Posted on 29 July 2010 by admin

सूचना का अधिकार अधिनियम में निहित व्यवस्था के अन्तर्गत श्रम विभाग के अपीलीय अधिकारी के कार्यों का सम्पादन करने हेतु श्री एस0के0 द्विवेदी, विशेष सचिव, श्रम विभाग को अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है।   डा0 आर0सी0श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्रम ने यह जानकारी दी है। श्री एस.के.द्विवेदी, विशेष सचिव के कार्यालय कक्ष का नम्बर-734 है जो बापू भवन तल पर स्थित है। उनके कार्यालय का टेलीफोन नं0 0522-2238422 और 0522-2214701 है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज-2010 हेतु हज यात्रियों द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि का निर्धारण

Posted on 29 July 2010 by admin

धनराशि जमा करने की अन्तिम हज-2010 हेतु विदेशी मुद्रा की धनराशि का निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 12.7965 हिन्दुस्तानी रुपये है। इसी के अनुसार हज यात्रियों को शेष धनराशि का भुगतान सम्बंधित रिहायशी श्रेणी के लिये करना है। यह भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के चालू खाता संख्या-31136268352 में स्टेट बैंक आफ इण्डिया के माध्यम से आगामी 31 अगस्त तक पे-इन-स्लिप पर अपना कवर नम्बर एवं बैंक रेफरेन्स नम्बर लिखकर किया जाना है।
यह जानकारी केन्द्रीय हज समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ और वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों को तीन श्रेणी के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्रीन श्रेणी का चुनाव करने वाले हज यात्रियों को 75,846 रुपये, व्हाइट श्रेणी का चुनाव करने वालों को 65,609 रुपये तथा अज़ीज़िया श्रेणी का चुनाव करने वालों को 57,931 रुपये अदा करने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एयरपोर्ट चार्जेज़ के रूप में 687 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।
दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन श्रेणी के लिये 75,846 रुपये व्हाइट श्रेणी के लिये 65,609 रुपये और अज़ीजिया के लिये 57931 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एअरपोर्ट चार्जे़ज के रूप में 1530 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री मनोज कुमार सिंह राज्य हथकरघा निगम के संचालक मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिव, हथकरघा वस्त्रोद्योग श्री मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से राज्य हथकरघा निगम के संचालक मण्डल में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप मिश्र ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोकायुक्त ने बड़हलगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश लोकायुक्त के समक्ष अध्यक्ष, नगर पंचायत बड़हलगंज, गोरखपुर, श्रीमती गीता देवी, के विरूद्ध दायर एक प्रतिवाद में जांच के दौरान श्रीमती गीता देवी वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओं की दोषी पायी गई हैं।
गत 15 जुलाई को इस सम्बंध में पारित अपने आदेश में उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन0के0मेहरोत्रा ने श्रीमती गीता देवी के विरूद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा प्रदेश के मुख्य सचिव से की है। इसी क्रम में उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बड़हलगंज, गोरखपुर, श्री दयानन्द पाठक, के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई कर उन्हें दण्डित करने की भी अनुशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि परिवादी श्री सूरज जायसवाल, निवासी मुहल्ला मियां का हाता, बड़हलगंज, गोरखपुर द्वारा श्रीमती गीता देवी तथा श्री दयानन्द पाठक, के विरूद्ध ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य न कराये जाने तथा कई वित्तीय अनियमितताएं करने के आरोप लगाये गये। जांच के दौरान लोकायुक्त ने श्रीमती गीता देवी तथा दयानन्द पाठक के विरूद्ध इन आरोपों को सही पाया और उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से श्रीमती गीता देवी के विरूद्ध विधिवत् कार्रवाई करने तथा श्री पाठक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई कर उन्हें दण्डित करने की अनुशंसा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण डाक सेवकों ने किया धरना प्रदशZन

Posted on 29 July 2010 by admin

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्वारा एक दिवयीय धरना प्रदशZन कर अधीक्षक डाकघर एस पी मौर्य को तीन बिन्दुओं के निस्तारण हेतु करने का मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को ं 60 प्रतिशत एरियर का भुगतान व विगत दो वशोZं का दीघZ लिम्बत पडा आर.पी. एल. आई की प्रोत्साहन रािश का भुगतान करने तथा डाक सेवकों की मण्डलीय वरिश्ठता सूची तत्काल संघ कों उपलब्ध करायी जाय। ग्रामीण डाक सेवक संघ के मण्डलीय सचिव ने बताया कि उक्त मांग पत्र चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनउ , निदेशक डाक सेवाए लखनउ तथा महासिख्व जी डी एस संघ नई दिल्ली को भेजा है। वहीं धरना प्रदशZन कर रहे लोगों के बीच सभी मांगों को दो अगस्त तक निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा महासचिव ने मृतक के परिवार को दिया पचास हजार

Posted on 29 July 2010 by admin

•   पार्टी द्वारा भी 50 हजार देने का आश्वासन
नगर में उजाड़े गये पटरी-गुमटी दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण हेतु तथा बसपा के वोट बैंक में सेंध मारने और दलित मृतक राजू सोनकर के परिवार कों सान्त्वना देने पहुंचे ।समाज वादी  पार्टी के महा सचिव िशव पाल सिंह यादव ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज जनता को सचिवालय में पंचम तल  पर वर्तमान समय में केवल एक ही कार्य पैसा वसूली का हो रहा ह।ं पुलिस निरकुंश हो गई हैं । अपराधी आज सरेआम घूम रहा हैं ।  आज गरीबों के साथ अन्याय हो रहा हैं ,जो चलने को मजबूर व्यक्ति जो लंगडा भी है, जो कुछ कर भी नहीं सकता उसे भी पुलिस नहीं छोड़ती और उन पर भी अत्याचार करने में नहीं चूकती। अतिक्रमण हटाओ के दौरान बाद हुए हादशे में मरे राजू सोनकर की पत्नी को सपा महासचिव ने अपनी तरफ से पचास हजार रूपये नकद दिये तथा पार्टी के द्वारा भी पचास हजार दिलवानेे का आश्वासन भी दिया। आज दोपहर लगभग एक बजे सपा महासचिव िशव पाल सिंह ने गभड़िया में मृतक राजू सोनकर के घर गये और राजू की पत्नी कुूंवारी को पचास हजार रूपये की सहायता रािश प्रदान किया।  उक्त अवसर पर अनूप सण्डा सदर विधायक , पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, ओम प्रंकाश  राम रतन यादव पूर्व मन्त्री , जानकी पाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, तवस्सुम निजाम आदि हजारों संख्या में सपा  कार्यकर्ता मौजूद रहे।  वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर एक तरफा कार्यवाही में बेरोजगार हुए परिवारों के बच्चे नगर के तिकोनिया पार्क में घरने पर बैठे। बाद में तिकानिया पार्क में धरना प्रदशZन किया आज  आगे- आगे बच्चों का  हुजूम था और उनके पीछे -पीछे सपा महासचिव का काफिला जो  पटरी गुमटी दुकानदारों के ठीक पीछे चल रहे  जुलूस में शामिल  लग रहा था। तथा  नगर के प्रमुख सड़कों  पर  जुलूस के रूप में रैली निकाल कर अपना विरोध जताया। वैसे तो जुलूस  जो निकली उसमें बच्चों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे परन्तु अपनी बात कहने पर लाठी से स्वागत किया जा रहा है। विधान सभा के

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों एवं ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण की मांग

Posted on 29 July 2010 by admin

कुड़वार व्लाक  विधान सभा इसौली के अन्तर्गत प्रमुख बाजारों कुड़वार, राजापुर , अलीगंज, धम्मौर में व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त व्यापार मण्डल के जिला प्रभारी विजय अग्रहरि ने आज जिला उद्योग बन्धु की बैठक में अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।  प्रेस विज्ञप्ति के अनेसार कुड़वार बाजार में सब्जी मण्डी अथवा गल्ला मण्डी में प्रकाश की व्यवस्था , पीने के लिए पानी पीने की व्यवस्था, बाजार में हैण्ड पम्प लगाने , राजापुर बाजार में पानी की टंकी बनवाना, राजापुर बाजार एवं धम्मौर बाजार में लाइट की व्यवस्था एवं पेय जल की व्यवस्था, कुड़वार बाजार में विद्युत पोल के ठीले पड़े तार को ठीे करवाना आदि ाकरण करने की मांग की हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गस्त के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted on 29 July 2010 by admin

थाना लम्भुआ पुलिस को गस्त के दौरान सन्देहास्पद स्थित में दो व्यक्तियों का पकड़ा लिनके पास से कट्टा एव जीवित कारतूस बरामद हुए जिन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनेसार दिनांक 28/29 जुलाई 2010 की रात्रि 01.30 बजे आरक्षी प्रदीप कुमार, चन्द्र प्रकाश व होम गार्ड जिलाजीत तिवारी, राम मूर्ति वर्मा रात्रि कस्बा गस्त करते हुए बै।क आफ बडौदा, भदैंया के पास पहुंचे तो उन्हें वहॉ पर दो व्यक्ति सन्देहास्पद स्थिति में खड़े दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर गॉव की ओर भागने लगे, तो पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया । तलाशी के दा।ैरान एक ने अपना नाम संजय सिंह पुत्र केवल बहादुर तथा दूसरे ने चन्दन सिंह पुत्र राम धीरज निवासी पलिया  थाना धम्मौर बताया। तलाशी के दौरान उन दोनें अभियुक्तों के पास से एक-एक कट्टा 12 बोर का और तीन-तीन कारतूस बरामद हुआ। जिसको थाना लम्भुआ में मु0अ0सं0 322,323/2010 धारा 25- शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
दूसरी घटना थाना गोशाईगंज में उ0नि0नि0 सुधीर कुमार सोनी क्षेत्र में गस्त भ्रमण कर के आ रहे थे तो  उन्हें किसी के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति को सन्देहास्पद हालत मेंं खड़ा पाया। नाम, पता पूछने एवं तलाशी के दौरान उसने अपना नाम मनमोहन सिंह पन्त्र काली प्रसाद सिंह बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 596/10 धारा -25 शस्त्र अधिनियम के तहत जूल भेज दिया गया।
इसी तरह तीसरी घटना थाना बल्दीराय में आरक्षी अयूब खाू व जंग बहादुर यादव ने गस्त के दौरान इसौली -पारा रोड पर पेट्रोल पम्प के पास से एक व्यक्ति को बोरे में 60 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया । पूछ- ताछ के दौरान उसने अपना नाम नन्कउ उर्फ मो0 रजा पुत्र रफीेक निवासी इसौली थाना बल्दीराय बताया , जिसे गिरफ्तार कर मु0 अ0 सं0 491/10 धारा 73/5/8 गोबध निवारण अधिनियम के तहत पुजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रामगढ़ ताल की प्रदूषण नियन्त्रण परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 3.72 करोड़ रूपये स्वीकृत किये

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के रामगढ़ ताल की प्रदूषण नियन्त्रण परियोजना के लिए तीन करोड़, 72 लाख, 85 हजार, आठ सौ रूपए की धनराशि स्वीकृत की है।
नगर विकास विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है। राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत रामगढ़ ताल की प्रदूषण नियन्त्रण परियोजना के लिए केन्द्र सरकार ने 8.70 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इस ताल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा सामूहिक परियोजना बनाई गई थी, जिसमें से 30 प्रतिशत राज्यांश के रूप में तीन करोड़, 72  लाख, 85 हजार, 8 सौ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कार्यवाही अभियान के तहत अब तक 248 व्यक्ति गिरफ्तार आज 8 जनपदों में 10 छापे, 5 व्यक्ति गये जेल

Posted on 29 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZश पर मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 की विभिन्न धाराओं में अब तक 297 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 248 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई.पी.सी. की धारा-272/273 के अन्तर्गत  आज कुल 7 जनपदों में छापे मारे गये जिसमें भारी मात्रा में अपमिश्रित पदार्थ जब्त करते हुए 8 एफ0 आई0 आर0 में 12 व्यक्तियों को नामित करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत एफ.डी.ए.टीम द्वारा जनपद सन्त कबीर नगर के कोतवाली क्षेत्र में लगभग तीन कुन्तल केला जब्त करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जनपद रामपुर के गंज थाना के अन्तर्गत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा 15 कुन्तल केला, 28 कुन्तल आम, 1.5 किग्रा0 कार्बाइड, 100 एम0एल0 की दो बोतल इथोफोन आदि लगभग 1.57 लाख रूपये की सामग्री जब्त करते हुए दो एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गईं। सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 में बिसलेरी की बोतल में पानी भरने वाले प्लान्ट को सीज करते हुए मो0 इमरान एवं सुशील यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गया है। जनपद गाजियाबाद में एक डेरी की दुकान से 70 किलो घी जब्त किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद फरूZखाबाद के कोतवाली सदर में 3 कुन्तल एवं 8 कुन्तल केला जब्त करते हुए पप्पू एवं जावेद के विरूद्ध अलग-अलग एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। जनपद श्रावस्ती कोतवाली भिंगा में प्रतिबन्धित रंग एवं रिफाइण्ड ऑयल जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 1000 लीटर दूध, 40 किग्रा0 पनीर नष्ट कराते हुए फार्मोलिंग के 500 एम0एल0 की दो बोतलं तथा 2.5 किग्रा0 सोडा जब्त किया गया। इस प्रकरण में तीन व्यक्तियों को नामित करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। सम्बन्धित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत 274, 275, 276, 419, 420 आदि धाराओं के अन्तर्गत  जनपद गोण्डा में एफ.डी.ए. टीम द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जिसमें एक व्यक्ति के विरूद्ध  एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में 178 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 172 मिलावट खोरों को गिरफ्तार किया गया तथा   औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 119 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 76 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in