• पार्टी द्वारा भी 50 हजार देने का आश्वासन
नगर में उजाड़े गये पटरी-गुमटी दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण हेतु तथा बसपा के वोट बैंक में सेंध मारने और दलित मृतक राजू सोनकर के परिवार कों सान्त्वना देने पहुंचे ।समाज वादी पार्टी के महा सचिव िशव पाल सिंह यादव ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज जनता को सचिवालय में पंचम तल पर वर्तमान समय में केवल एक ही कार्य पैसा वसूली का हो रहा ह।ं पुलिस निरकुंश हो गई हैं । अपराधी आज सरेआम घूम रहा हैं । आज गरीबों के साथ अन्याय हो रहा हैं ,जो चलने को मजबूर व्यक्ति जो लंगडा भी है, जो कुछ कर भी नहीं सकता उसे भी पुलिस नहीं छोड़ती और उन पर भी अत्याचार करने में नहीं चूकती। अतिक्रमण हटाओ के दौरान बाद हुए हादशे में मरे राजू सोनकर की पत्नी को सपा महासचिव ने अपनी तरफ से पचास हजार रूपये नकद दिये तथा पार्टी के द्वारा भी पचास हजार दिलवानेे का आश्वासन भी दिया। आज दोपहर लगभग एक बजे सपा महासचिव िशव पाल सिंह ने गभड़िया में मृतक राजू सोनकर के घर गये और राजू की पत्नी कुूंवारी को पचास हजार रूपये की सहायता रािश प्रदान किया। उक्त अवसर पर अनूप सण्डा सदर विधायक , पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, ओम प्रंकाश राम रतन यादव पूर्व मन्त्री , जानकी पाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, तवस्सुम निजाम आदि हजारों संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर एक तरफा कार्यवाही में बेरोजगार हुए परिवारों के बच्चे नगर के तिकोनिया पार्क में घरने पर बैठे। बाद में तिकानिया पार्क में धरना प्रदशZन किया आज आगे- आगे बच्चों का हुजूम था और उनके पीछे -पीछे सपा महासचिव का काफिला जो पटरी गुमटी दुकानदारों के ठीक पीछे चल रहे जुलूस में शामिल लग रहा था। तथा नगर के प्रमुख सड़कों पर जुलूस के रूप में रैली निकाल कर अपना विरोध जताया। वैसे तो जुलूस जो निकली उसमें बच्चों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे परन्तु अपनी बात कहने पर लाठी से स्वागत किया जा रहा है। विधान सभा के
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com