उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZश पर मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 की विभिन्न धाराओं में अब तक 297 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 248 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई.पी.सी. की धारा-272/273 के अन्तर्गत आज कुल 7 जनपदों में छापे मारे गये जिसमें भारी मात्रा में अपमिश्रित पदार्थ जब्त करते हुए 8 एफ0 आई0 आर0 में 12 व्यक्तियों को नामित करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत एफ.डी.ए.टीम द्वारा जनपद सन्त कबीर नगर के कोतवाली क्षेत्र में लगभग तीन कुन्तल केला जब्त करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर जेल भेजा गया। जनपद रामपुर के गंज थाना के अन्तर्गत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा 15 कुन्तल केला, 28 कुन्तल आम, 1.5 किग्रा0 कार्बाइड, 100 एम0एल0 की दो बोतल इथोफोन आदि लगभग 1.57 लाख रूपये की सामग्री जब्त करते हुए दो एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गईं। सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 में बिसलेरी की बोतल में पानी भरने वाले प्लान्ट को सीज करते हुए मो0 इमरान एवं सुशील यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गया है। जनपद गाजियाबाद में एक डेरी की दुकान से 70 किलो घी जब्त किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद फरूZखाबाद के कोतवाली सदर में 3 कुन्तल एवं 8 कुन्तल केला जब्त करते हुए पप्पू एवं जावेद के विरूद्ध अलग-अलग एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। जनपद श्रावस्ती कोतवाली भिंगा में प्रतिबन्धित रंग एवं रिफाइण्ड ऑयल जब्त करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 1000 लीटर दूध, 40 किग्रा0 पनीर नष्ट कराते हुए फार्मोलिंग के 500 एम0एल0 की दो बोतलं तथा 2.5 किग्रा0 सोडा जब्त किया गया। इस प्रकरण में तीन व्यक्तियों को नामित करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। सम्बन्धित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत 274, 275, 276, 419, 420 आदि धाराओं के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में एफ.डी.ए. टीम द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जिसमें एक व्यक्ति के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में 178 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 172 मिलावट खोरों को गिरफ्तार किया गया तथा औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 119 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 76 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com