अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के द्वारा एक दिवयीय धरना प्रदशZन कर अधीक्षक डाकघर एस पी मौर्य को तीन बिन्दुओं के निस्तारण हेतु करने का मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों को ं 60 प्रतिशत एरियर का भुगतान व विगत दो वशोZं का दीघZ लिम्बत पडा आर.पी. एल. आई की प्रोत्साहन रािश का भुगतान करने तथा डाक सेवकों की मण्डलीय वरिश्ठता सूची तत्काल संघ कों उपलब्ध करायी जाय। ग्रामीण डाक सेवक संघ के मण्डलीय सचिव ने बताया कि उक्त मांग पत्र चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनउ , निदेशक डाक सेवाए लखनउ तथा महासिख्व जी डी एस संघ नई दिल्ली को भेजा है। वहीं धरना प्रदशZन कर रहे लोगों के बीच सभी मांगों को दो अगस्त तक निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com