धनराशि जमा करने की अन्तिम हज-2010 हेतु विदेशी मुद्रा की धनराशि का निर्धारण कर दिया गया है, जिसके अनुसार एक सऊदी रियाल की कीमत 12.7965 हिन्दुस्तानी रुपये है। इसी के अनुसार हज यात्रियों को शेष धनराशि का भुगतान सम्बंधित रिहायशी श्रेणी के लिये करना है। यह भुगतान हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के चालू खाता संख्या-31136268352 में स्टेट बैंक आफ इण्डिया के माध्यम से आगामी 31 अगस्त तक पे-इन-स्लिप पर अपना कवर नम्बर एवं बैंक रेफरेन्स नम्बर लिखकर किया जाना है।
यह जानकारी केन्द्रीय हज समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ और वाराणसी से जाने वाले हज यात्रियों को तीन श्रेणी के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्रीन श्रेणी का चुनाव करने वाले हज यात्रियों को 75,846 रुपये, व्हाइट श्रेणी का चुनाव करने वालों को 65,609 रुपये तथा अज़ीज़िया श्रेणी का चुनाव करने वालों को 57,931 रुपये अदा करने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एयरपोर्ट चार्जेज़ के रूप में 687 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।
दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन श्रेणी के लिये 75,846 रुपये व्हाइट श्रेणी के लिये 65,609 रुपये और अज़ीजिया के लिये 57931 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक हज यात्री को अिग्रम हवाई टिकट हेतु 16 हजार रुपये तथा एअरपोर्ट चार्जे़ज के रूप में 1530 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com