Archive | July, 2010

श्री यादव स्कूटइण्डिया र लि0 का दौरा

Posted on 30 July 2010 by admin

केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्यमन्त्री श्री अरून यादव आगामी दिनांक 02अगस्त,2010 को अपरान्ह लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां श्री यादव स्कूटइण्डिया र लि0 का दौरा करके उक्त प्रतिष्ठान की समस्य सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है। ाओं का जायजा लेंगे व सायं नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की अक्षमता, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की एक बार पुन: पोल खुली,

Posted on 30 July 2010 by admin

प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार की अक्षमता, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की एक बार पुन: पोल खुली, जब उ0प्र0 शासन के वित्त विभाग के फर्जी शासनादेश के जरिए राज्य कर्मचारियों के वेतन में रूपये 1900 के बजाय 2000 रूपये का वेतनमान लागू कर दिया गया। राज्य सरकार की नाक के नीचे इस लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के चलते हुए फर्जीवाड़े की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी घोर निन्दा करती है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार की नाक के नीचे इतने बडे़ फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया और लगातार चार माह तक जारी रहा और शासन को कानो-कान खबर भी नहीं हुई। उन्होने कहा कि जिन कर्मचारियों को विगत चार माह से उक्त फर्जी शासनादेश के जरिए वेतनमान में बढ़ा हुआ वेतन मिला है, उनसे अब शासन अपनी खामियों को छुपाने के लिए बढ़े हुए भुगतान की वसूली कर रहा है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 सरकार का वित्त विभाग इतना संवेदनहीन और लापरवाह हो गया है कि विगत चार माह से फर्जी आदेश से कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा था और पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला आंख मून्दे बैठा रहा। ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होने कहा कि इस फर्जीवाड़े केे दोषी अधिकारियों को चििन्हत कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

Comments (0)

सामाजिक सद्भाव समिति द्वारा समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर सद्भाव बनायें आगरा उ0 प्र0 विधान परिशद की संसदीय एवं समाजिक सद्भाव समिति की बैठक सभापति श्री दयाराम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण माननीय जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखें और उनसे प्राप्त सुझावों पर भी ध्यान दे तथा शासनादेशों की मनसा के अनुरूप कार्यो को प्रभावी ढंग से करें।

Posted on 30 July 2010 by admin

जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर सद्भाव बनायें
आगरा  उ0 प्र0 विधान परिशद की संसदीय एवं समाजिक सद्भाव समिति की बैठक सभापति श्री दयाराम प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण माननीय जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाये रखें और उनसे प्राप्त सुझावों पर भी ध्यान दे तथा शासनादेशों की मनसा के अनुरूप कार्यो को प्रभावी ढंग से करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा सिकन्दरपुर में खुली बैठक

Posted on 30 July 2010 by admin


आपसी सद्भाव और समन्वय से समस्या सुलझायें

आगरा  जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के प्रांगण में खुली बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी और प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु किये जा रहे कार्यो और प्रयासो की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि प्रशासन के साथ संवाद बनाये रखें और आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्याओं के निदान में सहयोग करें। आपसी समन्वय से समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराया जायेगा। खुली बैठक में उपस्थित ग्राम लालगढी, सिकन्दरपुर, नगला तल्फी आदि के बडी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी के प्रयासों को साथ्Zाक पहल बताते हुए सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। श्री अभिजात के उद्बाधन से समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामवासी आशािन्वत और उत्साहित नज़र आये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं के निदान में ग्राम वासियों ने संयम का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने से मुद्दे उलझते है। उन्होंने कहा कि सभी िशक्षित बने और िशक्षा को प्राथमिकता दे ताकि किसी भी प्रकार से कोई शोशण न हो पाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम में जू0 हा0 स्कूल को सर्व िशक्षा अभियान में उच्चीकृत कराया जायेगा।उन्होंने जांच आख्या का उल्लेख करते हुए कहा, चारागाह के प्रकरण में ग्राम सभा अपील कर सकती है । उन्होंने कहा कि ग्राम में महिलाओं के लिए दस सीटर शौचालय काम्पलैक्स अति शीघ्र बनाया जायेगा साथ ही सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में निजी घरों में भी शौचालय बनवाये जायेगे।
उन्होंने गाव के गन्दे पानी के निकास के सम्बन्ध में कहा कि इस सम्बन्ध में समुचित व्यवस्था सुनििश्चत की जायेगी  और सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट से जोड़ा जायेगा। उन्होने स्पश्ट किया कि शासनादेश में स्पश्ट उल्लेख है कि जल के बहाव को कोई नही रोक सकता ।
उन्होंने ग्राम वासियों की सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और बताया कि इस प्रकरण में व्यापक प्रश्नों की पत्रावलियां खुल गई है। चकरोड और तालाब की पूर्व स्थितियों के समन्ध मे जांच की जा रही है और उन्हें वापस मूल स्थानों पर लाने की कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम वासियों ने 1935 से बिना आबपासी के यमुना जल दोहन की ओर ध्यान दिलाने पर जिलाधिकारी ने स्पश्ट किया कि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है। शासनादेश की शर्त के अनुसार तय शुदा मात्रा से अधिक जल का दोहन नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत की जायेगी। ग्राम वासियों ने शमशान भूमि/घाट की ओर ध्याान दिलाया । जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तविक रूप से जिस स्थान पर जाते रहे है वही जाते रहें।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में सन्दभिZत मार्ग 6 मीटर तक चौडा है और शेश लगभग डेढ  मीटर भी सार्वजनिक उपयोग में रहेगा जो कि सार्वजनिक  हित में ग्राम समाज/राज्य सरकार की सम्पत्ति मे निहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी बिन्दु जांच के विशय है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में दयालबाग के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की जा रही है उन्होंने भी जनहित में व्यापक दृिश्टकोण अपनाया है और यह संकेत दिये है कि आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्या का निदान करना चाहते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) राम आसरे , एसडीएम श्रीमती शीतल वर्मा अपर नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह,क्षेत्राधिकार
ी संजीव वाजपेई, तहसीलदार तथा ब्लाक प्रमुख सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नगर पंचायत पीपीगंज के रिक्त अपर चुनाव की अधिसूचना क्षजारीध्य पद

Posted on 30 July 2010 by admin

जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं। आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 04 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक), पत्रों की जॉच 05 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। अभ्यर्थन 07 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) वापस लिया जा सकता है। प्रतीक आवंटन 08 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को, मतदान 18 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 08:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तथा मतगणना 20 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। नक्सल प्रभावित

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अभियान के तहत अब तक 304 एफ0आई0आर0 दर्ज 191 व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on 30 July 2010 by admin


आज 7 जनपदों में मारे गये 8 छापे, 5 व्यक्ति गये जेल

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने खाद्य एवं औषधि सामिग्रयों में मिलावट/अपमिश्रण करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अब तक 304 मामलों में एफ0आई0आर0दर्ज कर 191 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आई0पी0सी0 की धारा 272/273 के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 450 कि0ग्रा0 खेसारी दाल एवं 130 टिन सरसों का तेल जब्त करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। सम्बंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र में मिष्ठान की दुकान पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापा मारकर 234 कि0ग्रा0 अपमिश्रित सोहन पापड़ी एवं 100कि0ग्रा0 बून्दी जब्त किया गया। जनपद जालौन में 2,500 ली0 दूध एवं 2 ली0 हाईड्रोजन पैराक्साइड जब्त करते हुए 3 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद बस्ती के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत 7 कुन्तल पपीता एवं 7 पाऊच कारबाईड जब्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। जनपद सोनभद्र के राबट्रZस गंज कोतवाली क्षेत्र में चने के बेसन में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। जनपद श्रावस्ती के भिन्गा क्षेत्र में सरसों के तेल में मिलावट पाये जाने पर दुकानदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा जनपद अलीगढ़ में 130 कि0ग्रा0 दूध में फारमोलिन मिलाते हुए पकड़ा गया तथा 1 बोतल फारमोलिन जब्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ

Posted on 30 July 2010 by admin

`अजीवन प्रसन्न रहना है, तो िशक्षा ग्रहण की
डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में बी0एड0 विशेश िशक्षा कक्षाओं के प्रथम बैंच के उत्तीर्ण छात्रों का प्रथम मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्री आर0पी0 सिंह, आई0ए0एस0, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री, उ0प्र0 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अभिभाशण में व्यावसायिक िशक्षा पर जोर दिया तथा उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी।
उत्तीर्ण छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये, पायल शर्मा, मंगल यादव और रवीन्द्र कुमार केशव ने बी0एड0 विशेश िशक्षा विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्होंने सभी िशक्षकों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कुलसचिव महोदय श्री एस0के0 श्रीवास्तव एवं वित्त अधिकारी श्री आर0के0 सिन्हा, रीडर शैलजा राव, (एम0आर0 विभाग), िशक्षक, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय कुलपति महोदय श्री आर0पी0 सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को `स्मृति चिन्ह्´ वितरित किया गया तथा सहायक कुलसचिव श्री ब्रिजेन्द्र सिंह ने समारोह का सफल संचालन किया।
जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले होंगे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सैनिक पारिवारिक पेंशन हेतु नोमीनेशन प्रक्रिया पूरी

Posted on 29 July 2010 by admin

आगरा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने 1886 से पहले सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि वे अपनी पत्नी के हक में पारिवारिक पेंशन हेतु नोमीनेशन की प्रक्रिया अवश्य एवं शीघ्र पूरी कर लें। पूर्व सैनिक की पत्नी को पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने में परेशानी से बचाने के लिए कार्यालय पेंशन इलाहाबाद द्वारा ज्वांइट नोटीफिकेशन जारी किया जाना अति आवश्यक है।
नोमीनेशन प्रक्रिया हेतु पूर्व सैनिक किसी भी कार्य दिवस पर अपनी पत्नी के साथ सत्यापित ज्वाइंट फोटो, शपदपत्र, सेवा पुस्तिका एवं पहचान पत्र लेकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय से संपर्क करें।
उन्होंने बताया है कि पूर्व सैनिकों को गृहकर से छूट के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय शीघ्र ही प्राप्त होने की संभावना है। इस सन्दर्भ में आगरा जनपद के पूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने नगर निगम/आगरा विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत गृह की जानकारी इस कार्यालय को शीघ्र मुहैया करा दें ताकि आदेश प्राप्त होते ही पूर्व सैनिकों को लाभानिन्वत करने हेतु पहले से तैयार सूची अविलम्ब संबधित कार्यालय को उपलब्ध कराई जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान में अन्य विभागों की सहभागिता सुनििश्चत करें-बोबडे

Posted on 29 July 2010 by admin

आगरा। मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने कहा है कि राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं और िशशुओं को आच्छादित करें। अभियान में कोई पात्र लाभार्थी वंचित नही रहना चाहिए। यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है और मा0 मुख्यमन्त्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। अभियान को सभी के सक्रिय सहयोग और पारदिशZता के साथ संचालित करें।
मण्डलायुक्त जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान की प्रथम मण्डल स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित विभागो राजस्ब वाल विकास, पंचायत,ग्राम विकास तथा िशक्षा विभाग आदि से भली प्रकार समन्वय कर उनकी सहभागिता सुनििश्चत करें । उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, पी.आर. डी. तथा ग्राम स्तर पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मियो की भी सहभागिता कराने हेतु माइक्रोप्लान में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैन पावर (मानवसंसाधन) के साथ-साथ सही समय पर पर्याप्त मात्रा में दवाओ की आपूर्ति भी सुनििश्चत करायें। उन्होंने कहा कि दवाओं की क्वालिटी और क्वािन्टटी दोनो पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तरीय कर्मियों को भी पर्याप्त प्रिशक्षण और जानकारी दें।
राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उप महाप्रबन्धक डा0 ए.के. मिश्रा ने जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान के बारे में प्रस्तुतिकरण देकर विस्तार से जानकारी दी और जिज्ञासाओं का समाधान किया । उन्होंने बताया कि इस बैठक में मण्डल स्तरीय तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा माइक्रोएक्शन प्लान को अन्तिमरूप दिया गया है। आगरा,मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों के अधिकारियों द्वारा आधा-आधा घण्टे के प्रस्तुतिकरण दिये गये । इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र स्तर पर योजना की जानकारी दी गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि सेवा निवृत स्वास्थ्य महा निदेशक डा0 राम बाबू तथा डा0 दया शंकर का आगरा का कार्डिनेटर बनाया गया है।
पैनल डिस्कसन में डा0 पी0 पदमनाबन पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक तमिलनाडु, डा0 कृश्णा जैन अपर निदेशक, तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार की ओर से डा0 ए. के. मिश्रा ने प्रतिभाग किया। अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं तथा िशशुओं को टीकाकरण, सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 वी.के. श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है

Posted on 29 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि अब तो हद हो गई कि जिलाधिकारी न सिर्फ योजनाओं के रूपयों का बन्दरबाट कर रहे है बल्कि सत्तारूढ़ दल के वोट बैंक को भी पक्का करने में लग गए है। ऐसा नहीं है कि अफसरों का यह कदाचार इधर ही उजागर हुआ है बल्कि जब से बसपा की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश की नौकरशाही ने बसपा के वालियंटर का रूप धारण कर लिया है। इलाहाबाद के जिलाधिकारी श्री संजय प्रसाद द्वारा कल अफसरो की बैठक में सत्तारूढ़ दल के लिये वोट पक्का करने की बात कह कर यह प्रमाणित भी कर दिया है। खेदजनक है कि बसपा मुख्यमन्त्री ने अपने भ्रश्टाचार में अफसरों को भी ‘ाामिल कर लिया है। उन्होने जिला विकास योजना मद को पूरा कर पूरा खा लेने की बदनियत को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने साथ नौकरशाही को हिस्सेदार बना लिया है। समाजवादी पार्टी इनकी घोर निन्दा करती है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भ्रश्टाचार की पराकाश्ठा तब हो गई जब पूरे राज्य का विकास ही अवरूद्व कर दिया गया। ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सरकारी धन की लूट जमकर की जा रही है। इस ध्ंाधे में मन्त्री,बसपा नेता, अफसर और बिचौलियों का एक संगठित गिरोह कार्य करता है। बस मुख्यमन्त्री को इनसे नोटो का हार और हीरे जवाहरातों के साथ बसपा के वोट पक्का करने का सौदा तय होना सुनििश्चत होना चाहिए।
ट्रांसफर-पोस्टिंग की ‘ाासनद्वारा घोिशत अन्तिम तिथि 30 जून,2010 को खुद प्रदेश  की बसपा सरकार ने मजाक बना दिया है। विभिन्न विभागों में धड़ल्ले से यह खेल जारी है। मुख्यमन्त्री मायावती पहले भी यह खेल खेलती रही है। अफसर उनकी मनचाही कर रहे है। मुख्यमन्त्री कार्यालय से लेकर उनके निवास तक पोस्टिंग के जरिये धन उगाही जारी है। प्रदेश में जारी इस संगठित भ्रश्टाचार से केन्द्र सरकार एवं महामहिम राज्यपाल को कितनी ही बार अवगत कराने के बाद भी राज्य सरकार पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया।
राज्य की मुख्यमन्त्री ने तमाम लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है। बसपा सरकार में संविधान तार-तार है। वैसे भी बसपा मुख्यमन्त्री का आचरण सदैव ही संविधान विरोधी रहा है। विगत तीन वशोZ में प्रदेश के उपचुनावों और विधान पिरशद के स्थानीय निकाय चुनाव हुए है उन सभी में सत्तारूढ़ दल को जिताने के लिए मुख्यमन्त्री के निर्देश पर अफसरों द्वारा जमकर धांधली की गई। वोट की पवित्रता-निश्पक्षता बनाये रखने में निर्वाचन आयोग भी असहाय ही साबित हुआ।
समाजवादी पार्टी की मांग है कि इलाहाबाद सहित ऐसे तमाम जिलाधिकाारी, और अफसरों के आचरण की जॉच की जाये कि उन्होने किस तरह पदों का दुरूपयोग करके अपने पद की गरिमा को नश्ट किया है। ऐसे सभी अफसरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। अगर ‘ाासन और प्रशासन दोनों मिलकर विकास की बजाये लूट खसोट और विनाश के साथ ही लोकतन्त्र के लिए खतरा उत्पन्न करने पर उतारू हो जायेगें तो कल्याणकारी राज्य का सपना ही मटियामेट हो जायेगा। बसपा की मुख्यमन्त्री ऐसा खतरनाक खेल खेल रही है जिससे भ्रश्टाचार-कदाचार ‘ाासन का हिस्सा बन जायेगा।  यह लोकतन्त्र के लिये घातक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in