आपसी सद्भाव और समन्वय से समस्या सुलझायें
आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के प्रांगण में खुली बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी और प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु किये जा रहे कार्यो और प्रयासो की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि प्रशासन के साथ संवाद बनाये रखें और आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्याओं के निदान में सहयोग करें। आपसी समन्वय से समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराया जायेगा। खुली बैठक में उपस्थित ग्राम लालगढी, सिकन्दरपुर, नगला तल्फी आदि के बडी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी के प्रयासों को साथ्Zाक पहल बताते हुए सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। श्री अभिजात के उद्बाधन से समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामवासी आशािन्वत और उत्साहित नज़र आये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक समस्याओं के निदान में ग्राम वासियों ने संयम का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने से मुद्दे उलझते है। उन्होंने कहा कि सभी िशक्षित बने और िशक्षा को प्राथमिकता दे ताकि किसी भी प्रकार से कोई शोशण न हो पाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम में जू0 हा0 स्कूल को सर्व िशक्षा अभियान में उच्चीकृत कराया जायेगा।उन्होंने जांच आख्या का उल्लेख करते हुए कहा, चारागाह के प्रकरण में ग्राम सभा अपील कर सकती है । उन्होंने कहा कि ग्राम में महिलाओं के लिए दस सीटर शौचालय काम्पलैक्स अति शीघ्र बनाया जायेगा साथ ही सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में निजी घरों में भी शौचालय बनवाये जायेगे।
उन्होंने गाव के गन्दे पानी के निकास के सम्बन्ध में कहा कि इस सम्बन्ध में समुचित व्यवस्था सुनििश्चत की जायेगी और सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट से जोड़ा जायेगा। उन्होने स्पश्ट किया कि शासनादेश में स्पश्ट उल्लेख है कि जल के बहाव को कोई नही रोक सकता ।
उन्होंने ग्राम वासियों की सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और बताया कि इस प्रकरण में व्यापक प्रश्नों की पत्रावलियां खुल गई है। चकरोड और तालाब की पूर्व स्थितियों के समन्ध मे जांच की जा रही है और उन्हें वापस मूल स्थानों पर लाने की कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम वासियों ने 1935 से बिना आबपासी के यमुना जल दोहन की ओर ध्यान दिलाने पर जिलाधिकारी ने स्पश्ट किया कि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है। शासनादेश की शर्त के अनुसार तय शुदा मात्रा से अधिक जल का दोहन नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत की जायेगी। ग्राम वासियों ने शमशान भूमि/घाट की ओर ध्याान दिलाया । जिलाधिकारी ने कहा कि वास्तविक रूप से जिस स्थान पर जाते रहे है वही जाते रहें।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में सन्दभिZत मार्ग 6 मीटर तक चौडा है और शेश लगभग डेढ मीटर भी सार्वजनिक उपयोग में रहेगा जो कि सार्वजनिक हित में ग्राम समाज/राज्य सरकार की सम्पत्ति मे निहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी बिन्दु जांच के विशय है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में दयालबाग के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की जा रही है उन्होंने भी जनहित में व्यापक दृिश्टकोण अपनाया है और यह संकेत दिये है कि आपसी सद्भाव और समन्वय के साथ समस्या का निदान करना चाहते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) राम आसरे , एसडीएम श्रीमती शीतल वर्मा अपर नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह,क्षेत्राधिकार
ी संजीव वाजपेई, तहसीलदार तथा ब्लाक प्रमुख सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com