आगरा। मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे ने कहा है कि राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं और िशशुओं को आच्छादित करें। अभियान में कोई पात्र लाभार्थी वंचित नही रहना चाहिए। यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है और मा0 मुख्यमन्त्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। अभियान को सभी के सक्रिय सहयोग और पारदिशZता के साथ संचालित करें।
मण्डलायुक्त जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान की प्रथम मण्डल स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित विभागो राजस्ब वाल विकास, पंचायत,ग्राम विकास तथा िशक्षा विभाग आदि से भली प्रकार समन्वय कर उनकी सहभागिता सुनििश्चत करें । उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, पी.आर. डी. तथा ग्राम स्तर पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मियो की भी सहभागिता कराने हेतु माइक्रोप्लान में सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैन पावर (मानवसंसाधन) के साथ-साथ सही समय पर पर्याप्त मात्रा में दवाओ की आपूर्ति भी सुनििश्चत करायें। उन्होंने कहा कि दवाओं की क्वालिटी और क्वािन्टटी दोनो पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तरीय कर्मियों को भी पर्याप्त प्रिशक्षण और जानकारी दें।
राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उप महाप्रबन्धक डा0 ए.के. मिश्रा ने जच्चा बच्चा सुरक्षा अभियान के बारे में प्रस्तुतिकरण देकर विस्तार से जानकारी दी और जिज्ञासाओं का समाधान किया । उन्होंने बताया कि इस बैठक में मण्डल स्तरीय तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा माइक्रोएक्शन प्लान को अन्तिमरूप दिया गया है। आगरा,मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों के अधिकारियों द्वारा आधा-आधा घण्टे के प्रस्तुतिकरण दिये गये । इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र स्तर पर योजना की जानकारी दी गई है। श्री मिश्रा ने बताया कि सेवा निवृत स्वास्थ्य महा निदेशक डा0 राम बाबू तथा डा0 दया शंकर का आगरा का कार्डिनेटर बनाया गया है।
पैनल डिस्कसन में डा0 पी0 पदमनाबन पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक तमिलनाडु, डा0 कृश्णा जैन अपर निदेशक, तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार की ओर से डा0 ए. के. मिश्रा ने प्रतिभाग किया। अभियान में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं तथा िशशुओं को टीकाकरण, सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 वी.के. श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com