जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत पीपीगंज के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं। आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 04 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक), पत्रों की जॉच 05 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। अभ्यर्थन 07 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) वापस लिया जा सकता है। प्रतीक आवंटन 08 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को, मतदान 18 अगस्त, 2010 को (पूर्वान्ह 08:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तथा मतगणना 20 अगस्त, 2010 (पूर्वान्ह 08:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को होगी। नक्सल प्रभावित
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com