Archive | July, 2010

ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित करें प्रत्येक ग्राम सभा को 10 हजार रूपये स्वीकृृत

Posted on 20 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित गतिविधयों को सेवा भावना के साथ निश्ठा पूर्वक चलायें। जनपद के नागरिको विषेशत: निर्धन वर्ग तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित वर्ग को गुणवत्ता परक तथा विष्वनीय स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए राश्ट्रीय ग्रामीण  स्वास्थ्य मिषन का गठन किया गया है। इसके अन्तर्गZत जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, पोलियो उन्मूलन, क्षयरोग, अन्धता तथा कुश्ठ निवारण कार्यक्रम, परिवार कल्याण एवं जन्म मृत्यु पंजीकरण आदि कार्यक्रम चलाएं जा रहे है।

उन्होंने निर्देष दिये है कि ग्राम सभा स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठकें सुनििष्चत करायें और सफाई, कीटनाषकों के छिडकाव/ फौकिंग आदि कार्य करायें। ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ए.एन.एम. के संयुक्त खाते में प्रतिवर्श दस हजार रूपये की धनराषि दी जाती है।

उन्होंने निर्देष दिये कि “सलोनी स्वास्थ्य किषोरी योजना“ तथा “विद्यालय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम“ में प्रा0 स्वा0 केन्द्र के चिकित्सक अपने क्षेत्र के विद्यालयो में माह में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण अवष्य कराये। उन्हानें कहा जननी सुरक्षा योजना, सौभाग्यवती योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कराकर लोगों को लाभािन्वत करें।

उन्होंने बताया कि षिषु मृत्युदर एवं मातृ मृत्यु दर को वर्श 2012 तक वर्तमान स्तर से 50 प्रतिषत घटाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर 24 घन्टे प्रसव सेवा उपलब्ध कराये।

जिलाधिकारी ने जज्चा बच्चा सुरक्षा अभियान को पूरी तैयारियों के साथ चलाने के लिए कहा है। जिला परियोजना अधिकारी डा0 वी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक गर्भवती महिला एवं बच्चे के लिए मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड वनाया जायेगा। प्रत्येक गर्भवती महिला को पूरी प्रसव पूर्व जॉच, टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव सुनििष्चत किया जाना है। प्रत्येक षिषु को पूर्ण टीकाकरण भी सुनििष्चत किया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामरतन ने बताया है कि जनपद में कुल 2095 आगनवाडी कार्यकत्री कार्यरत है सभी आषाओं ने 7 दिवसीय तथा 12 दिवसीय प्रषिक्षण प्राप्त कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताजमहल की षासकीय वेबसाइट का उद्घाटन 22 जुलाई को

Posted on 20 July 2010 by admin

राश्ट्र मण्डल खेलों के आयोजन के क्रम में आगरा में पर्यटन जागरूकता प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सहायक निदेषक पर्यटन अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि महा निदेषक एवं सचिव पर्यटन विभाग उ0प्र0 श्री अवनीष कुमार अवस्थी 22 जुलाई को प्रात: 11 बजे पर्यटन जागरूकता प्रषिक्षण कार्यक्रम तथा ताजमहल के षासकीय वेबसाइट का उद्घाटन करेगें। यह कार्यक्रम नूरजहॉ प्रेक्षागृह, षिल्पग्राम पर सम्पन्न होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कब ढहेगा सरकारी अवैध निर्माण……?

Posted on 20 July 2010 by admin

अतिक्रमण हटाओ अभियान का सच
सोमवार को जहां पूरा जिला प्रशासन भारी पुलिस लाव लश्कर के साथ अवैध पटरी गुमटी दुकानो को हटाता रहा वही सरकारी विभागो द्वारा किये गये अतिक्रमण पर इस अभियान दल की नज़र नही पड़ी। जबकि सबसे बडा अतिक्रमण जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने पी0डब्लू0डी0 लैण्ड़ पर इलाहाबाद फैजाबाद राज्य मार्ग पर बने अवैध फुलवारी जो डामर रोड के ठीक सात आठ फिट बाद निर्मित  है। जिससे दोनो ओर से आते जाते मोटर वाहनो के कारण स्कूटर, मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्सा व पैदल यात्रियों को मार्ग की चौडाई कम होने व फुटपाथ न होने से आये दिन दुघZटना ग्रस्त होते रहते है, क्या जिला  प्रशासन की नज़र सरकारी तन्त्र द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को समाप्त कर स्वच्छ प्रशासन की छवि जनमानस के सामने प्रस्तुत कर सकेगी र्षोर्षो
123

अतिक्रमण हटाओ अभियान की चपेट में आये लोगो का कहना है कि हम गरीबो पर ही बार-बार क्यों कहर ढहाया जाता है, र्षोर्षो जबकि प्रशासन से जुडे लोगो द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण की तरफ उनकी निगाहें क्यो नही जाती, और उसे क्यो नही हटाया जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लेनोवो का स्टोर खुला

Posted on 20 July 2010 by admin

122

लेनावो इण्डिया कानपुर रोड स्थित फोनिक्स यूनाईटेड मॉल में अपना नया आधुनियक विशेशीकृत स्टोर खोला। कंपनी का राजधानी में यह चौथा स्टोर है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेण्ड (होम एण्ड एप्लाइसेंज) एलेक्स ली ने बताया कि इस स्टोर में ग्राहकों के लिए लेनोवो की नोट बुक्स, नेटबुक्स, डेस्कटॉप और एसेसरीज की पूरी रेज उपलब्ध होगी कंपनी का यूपी में यह 15वॉ स्टोर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कृशि सूचना तन्त्र सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम विकास खण्डवार किसान मेला एवं गोश्ठी आयोजन की तिथियां निर्धारित

Posted on 20 July 2010 by admin

कृशि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृशि प्रदर्षनी एवं मेला का आयोजन किया जायेगा। किसान मेले में बैंक, कृशि यन्त्र निर्माता, खाद, बीज एवं कृशि रक्षा रसायन विके्रता, सहकरिता, मत्स्य एवं पषुपालन आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेगे। वैज्ञानिकों व्दारा नवीनतम फसल तकनीकी, पषुपालन, मत्स्य एवं कृशि ऋण वितरण आदि के बारे में वैज्ञानिकों व्दारा जानकारी दी जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में 21 जुलाई, खन्दौली में 22 जुलाई, बरौली अहीर में 24 जुलाई, बिचपुरी 26, अकोला 28 तथा फतेहपुर सीकरी में 30 जुलाई को किसान मेला एवं गोश्ठी के कार्यक्रम होंगे।

इसी क्रम में अगस्त माह में षमषाबाद 3 अगस्त, अछनेरा 5 अगस्त, एत्मादपुर 7 अगस्त, खेरागढ 10 अगस्त, जगनेर 12, बाह 18, सैंया 20, पिनाहट 23 तथा जैतपुरकलां में 25 अगस्त को कार्यक्रम होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जैवलिन थ्रो में एस0डी0एम0 सचान को गोल्ड मेडल

Posted on 20 July 2010 by admin

सिविल सर्विस एसो0 की गोरखपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में उप जिलाधिकारी एत्मादपुर धीरेन्द्र सिंह सचान ने जैवलिन थे्रा में स्वर्ण मेडल प्राप्त किया है। श्री सचान ने स्पोर्ट मीट से लौटकर बताया कि जनपद आगरा से दो प्रतियोगी सम्मिलित हुए थे। कालीचरण ने 800 मी0 दौड में भाग लिया। श्री सचान ने सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। श्री सचान माह नवम्बर में होने वाले नेषनल गेम्स त्रिवेन्द्रम में सम्मिलित होगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्प संख्यक समुदाय के छात्रों को राजकीय दरों पर प्रवेष षुल्क प्रतिपूर्ति

Posted on 20 July 2010 by admin

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त इण्टर कालेजों/महाविद्यालयों/विष्वविद्यालय एवं तकनीकी एवं व्यवसायिक संस्थान के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/कुल सचिव/निदेषक को सूचित किया है कि षासनादेष व्दारा अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं को निर्धारित वार्शिक आय सीमा के अन्तर्गत पिछडा वर्ग कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग व्दारा सामान्य वर्ग हेतु संचालित उक्त योजना के अनुरूप अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेष षुल्क की प्रतिपूर्ति की राजकीय दरों पर किये जाने कीे व्यवस्था लागू करते हुए तदानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। अत: प्रधानाचार्य/प्राचार्य/कुल सचिव/निदेषक अल्प संख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं षुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन पत्र में राजकीय दरों को ही अंकित करावायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य पालन हेतु पोखरों का आवंटन 22 जुलाई को

Posted on 20 July 2010 by admin

उप जिलाधिकारी किरावली ने बताया है कि ग्राम छ: पोखर, अभैदापुरा, अरदाया, बरनामई, हसैला, नगला बहरावती तथा मुवारिकपुर आदि ग्रामों में निहित पोखरों को मत्स्य पालन हेतु 10 वशीZय पट्टे पर उठाने हेतु षिविर 22 जुलाई को तहसील किरावली मुख्यालय पर प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। इनके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली हैं या 10 वर्श पूर्ण हो गये हैं, और आदर्ष तालाब योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण योजना/मनरेगा के अन्तर्गत सुधारे गये तालाबों का भी आवंटन इस षिविर के माध्यम से किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सैनिकों को स्वत: रोजगार हेतु 10 प्रतिषत अनुदान पर ऋण जिला सैनिक बन्धु की बैठक में समस्याओं का समाधान

Posted on 20 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के तत्परता से निस्तारण हेतु निर्देष दिये है। उन्होंने कहा हैं कि Þ जिला सैनिक बन्धु Þ की बैठकों को प्रभावी बनाया जाये और नियमित रूप से बैठकों के आयोजन हो। उन्होंने तहसील/ब्लाक स्तर पर नियुक्त जिला सैनिक बन्धु के सदस्य पूर्व सैनिक अधिकारियों से भी अपेक्षा की है कि स्थानीय स्तर पर समस्याएं निदान का प्रयास करें और कोई समस्या है, तो जिला सैनिक बन्धु की बैठक में प्रस्तुत करें।

अपर जिलाधिकारी (प्रो0) कै0 आलोक षेखर तिवारी ने बताया कि सैनिक बन्धु की बैठक में पूर्व हव0 अनिल कुमार षर्मा, दयाराम षर्मा, आर0आर0 चक्रवर्ती, सूबेदार एस0एस0 चौहान, ले0 कर्नल अनुपम सक्सैना, सूबेदार मेजर एम0एमल0 उपाध्याय, कै0 ललक सिंह आदि सैनिकों से प्राप्त षिकायतों पर विचार किया गया और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही के निर्देष दिये।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल यू0सी0 दुबे ने दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वत: रोजगार के अन्तर्गत सैम्फैक्स-2, 3 एवं वित्त पोशण योजना में 10 प्रतिषत सबसिडी पर ऋण दिया जाता है। इसमें 6 आवेदन बैंकों को भेजे गये हेै। उन्होंने बताया कि पूर्व सेनिकों के आश्रितों को प्रमाण पत्र जारी किये जाने का सुझाव मान लिया गया है। बैठक में उचित दर की दुकानों का आवंटन पूर्व सैनिकों को किए जाने पर चर्चा हुई। वर्तमान में आगरा जनपद में कुल 25 दुकानें पूर्व सैनिकों को आवंटित हैं।

कर्नल दुबे ने बताया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस हेतु गत 3 लाख रू0 प्राप्त हुए थे। इस वर्श अभी तक 1 लाख 32 हजार रू0 की धनराषि प्राप्त हो चुकी हैं और विभागों को अनुस्मारक भेजे जा रहे हैं।

जिला सैनिक बन्धु के उपाध्यक्ष मेजर पूरन सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विकास खण्ड स्तर पर नामित पूर्व सैनिकों ने भी समस्याअों को रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

2816 संस्थाओं को नोटिस जारी

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देेंश पर चिट्स-फण्ड सोसायटी के रजिस्ट्रार द्वारा सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत संस्थाओं को नियमानुसार नवीनीकरण कराने के निर्देंश दिये गये। समीक्षा में पाया गया कि बहुत सी पंजीकृत संस्थायें क्रियाशील नहीं है वैसी 2816 संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुए अधिनियम के तहत विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देंश दिये गये। 55 निष्क्रीय संस्थाओं का पंजीकरण निरस्त भी किया गया है। सोसयटी पंजीकरण के पश्चात संस्थाओं में आपसी विवाद होने लगते है इसको रोकने के लिए प्रबन्ध समिति, कार्यकारिणी समिति, एवं सदस्यता रजिस्टर को भी पंजीकरण कराने के निर्देंश दिये गये है। पंजीकरण एवं नवीनीकरण जैसे कार्यों में तेजी आये इसके लिए मण्डल मुख्यालयों पर कार्यरत पंजीकरण सोसयटी के उप रजिस्ट्रार/सहायक रजिस्ट्रार को कम्प्यूटरीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देंश दिये गये है। यह जानकारी विशेष सचिव वित्त श्री अरविन्द नारायण मिश्र ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in