जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा है कि राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित गतिविधयों को सेवा भावना के साथ निश्ठा पूर्वक चलायें। जनपद के नागरिको विषेशत: निर्धन वर्ग तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित वर्ग को गुणवत्ता परक तथा विष्वनीय स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन का गठन किया गया है। इसके अन्तर्गZत जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, पोलियो उन्मूलन, क्षयरोग, अन्धता तथा कुश्ठ निवारण कार्यक्रम, परिवार कल्याण एवं जन्म मृत्यु पंजीकरण आदि कार्यक्रम चलाएं जा रहे है।
उन्होंने निर्देष दिये है कि ग्राम सभा स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठकें सुनििष्चत करायें और सफाई, कीटनाषकों के छिडकाव/ फौकिंग आदि कार्य करायें। ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ए.एन.एम. के संयुक्त खाते में प्रतिवर्श दस हजार रूपये की धनराषि दी जाती है।
उन्होंने निर्देष दिये कि “सलोनी स्वास्थ्य किषोरी योजना“ तथा “विद्यालय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम“ में प्रा0 स्वा0 केन्द्र के चिकित्सक अपने क्षेत्र के विद्यालयो में माह में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण अवष्य कराये। उन्हानें कहा जननी सुरक्षा योजना, सौभाग्यवती योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कराकर लोगों को लाभािन्वत करें।
उन्होंने बताया कि षिषु मृत्युदर एवं मातृ मृत्यु दर को वर्श 2012 तक वर्तमान स्तर से 50 प्रतिषत घटाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर 24 घन्टे प्रसव सेवा उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने जज्चा बच्चा सुरक्षा अभियान को पूरी तैयारियों के साथ चलाने के लिए कहा है। जिला परियोजना अधिकारी डा0 वी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक गर्भवती महिला एवं बच्चे के लिए मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड वनाया जायेगा। प्रत्येक गर्भवती महिला को पूरी प्रसव पूर्व जॉच, टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव सुनििष्चत किया जाना है। प्रत्येक षिषु को पूर्ण टीकाकरण भी सुनििष्चत किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामरतन ने बताया है कि जनपद में कुल 2095 आगनवाडी कार्यकत्री कार्यरत है सभी आषाओं ने 7 दिवसीय तथा 12 दिवसीय प्रषिक्षण प्राप्त कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com