अतिक्रमण हटाओ अभियान का सच
सोमवार को जहां पूरा जिला प्रशासन भारी पुलिस लाव लश्कर के साथ अवैध पटरी गुमटी दुकानो को हटाता रहा वही सरकारी विभागो द्वारा किये गये अतिक्रमण पर इस अभियान दल की नज़र नही पड़ी। जबकि सबसे बडा अतिक्रमण जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने पी0डब्लू0डी0 लैण्ड़ पर इलाहाबाद फैजाबाद राज्य मार्ग पर बने अवैध फुलवारी जो डामर रोड के ठीक सात आठ फिट बाद निर्मित है। जिससे दोनो ओर से आते जाते मोटर वाहनो के कारण स्कूटर, मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्सा व पैदल यात्रियों को मार्ग की चौडाई कम होने व फुटपाथ न होने से आये दिन दुघZटना ग्रस्त होते रहते है, क्या जिला प्रशासन की नज़र सरकारी तन्त्र द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को समाप्त कर स्वच्छ प्रशासन की छवि जनमानस के सामने प्रस्तुत कर सकेगी र्षोर्षो
अतिक्रमण हटाओ अभियान की चपेट में आये लोगो का कहना है कि हम गरीबो पर ही बार-बार क्यों कहर ढहाया जाता है, र्षोर्षो जबकि प्रशासन से जुडे लोगो द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण की तरफ उनकी निगाहें क्यो नही जाती, और उसे क्यो नही हटाया जाता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com