उप जिलाधिकारी किरावली ने बताया है कि ग्राम छ: पोखर, अभैदापुरा, अरदाया, बरनामई, हसैला, नगला बहरावती तथा मुवारिकपुर आदि ग्रामों में निहित पोखरों को मत्स्य पालन हेतु 10 वशीZय पट्टे पर उठाने हेतु षिविर 22 जुलाई को तहसील किरावली मुख्यालय पर प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। इनके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली हैं या 10 वर्श पूर्ण हो गये हैं, और आदर्ष तालाब योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण योजना/मनरेगा के अन्तर्गत सुधारे गये तालाबों का भी आवंटन इस षिविर के माध्यम से किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com