कृशि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृशि प्रदर्षनी एवं मेला का आयोजन किया जायेगा। किसान मेले में बैंक, कृशि यन्त्र निर्माता, खाद, बीज एवं कृशि रक्षा रसायन विके्रता, सहकरिता, मत्स्य एवं पषुपालन आदि विभागों के स्टाल लगाये जायेगे। वैज्ञानिकों व्दारा नवीनतम फसल तकनीकी, पषुपालन, मत्स्य एवं कृशि ऋण वितरण आदि के बारे में वैज्ञानिकों व्दारा जानकारी दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में 21 जुलाई, खन्दौली में 22 जुलाई, बरौली अहीर में 24 जुलाई, बिचपुरी 26, अकोला 28 तथा फतेहपुर सीकरी में 30 जुलाई को किसान मेला एवं गोश्ठी के कार्यक्रम होंगे।
इसी क्रम में अगस्त माह में षमषाबाद 3 अगस्त, अछनेरा 5 अगस्त, एत्मादपुर 7 अगस्त, खेरागढ 10 अगस्त, जगनेर 12, बाह 18, सैंया 20, पिनाहट 23 तथा जैतपुरकलां में 25 अगस्त को कार्यक्रम होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com