Archive | July, 2010

जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया

Posted on 23 July 2010 by admin

जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया। जो अब जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना देकर चलाया जायेगा। दूसरी ओर अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल सहित कई राजनैतिक दलों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर कल अभियान के दौरान मारे गए रामू के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने तथा उजाड़े गए दुकानदारों को पुन: स्थापित करने के लिए 10 करोड़ का विशेष पैकेज शासन से दिलाने की मांग की। वहीं प्रतििष्ठत स्वयंसेवी संस्था भारत-भारती ने मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की।
शहर में पिछले तीन दिनों में जिला प्रशासन ने उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर के कई हिस्से को खाली कर दिया। जिससे शहर में हजारों परिवारों का रोजगार तो छिन ही गया साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट से दूकानदारों को हजारों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे उपजिलाधिकारी सदर आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि प्रशासन की समीक्षा बैठक आज नहीं हो सकी। आगे अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के पूर्व समिति की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें निर्णय के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना दी जायेगी, जिसके बाद बचे क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिष्ट पार्टी व लोकमंच पार्टी के आह्वान पर बाजार बन्द रहा। पार्टियों ने शहर में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। संगठनों ने अभियान के दौरान मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को मुआवजा, जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने, उजाडे गए गरीब फुटपाथियों को पुन: बसाने के लिए 10 करोड़ का विशेश पैकेज दिलाने की मांग की। संगठनों के प्रदर्शन एवं नागरिकों के आक्रोश से शहर दिनभर संवेदनशील बना रहा। जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर के चौराहे-चौराहे पर कई थानों की पुलिस तैनात की थी तथा दिन में कई बार पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ।

अतिक्रमण अभियान की चपेट में मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को सहायता के लिए जहां राजनीतिक दल प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं वहीं भारत-भारती ने संस्था की ओर मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये का नगद सहयोग प्रदान किया है। संस्था ने अन्य राजनैतिक संगठनों से आह्वान किया है कि 27 जुलाई को सायं 5 बजे चौक घण्टाघर पर संस्था के आयोजित सहयोग मंच पर आकर सहयोग प्रदान करें। संस्था एक अगस्त से हर व्यापारी से 10 रूपये का चन्दा मांगकर मृतक परिजनों को एकत्रित धनराशि प्रदान करेंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

<!– /* Font Definitions */ @font-face {font-family:SimSun; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-alt:宋体; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} @font-face {font-family:”Cambria Math”; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:1; mso-generic-font-family:roman; mso-font-format:other; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:0 0 0 0 0 0;} @font-face {font-family:”Kruti Dev 010″; panose-1:0 0 0 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 0 0 0 1 0;} @font-face {font-family:”\@SimSun”; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:”"; margin:0cm; margin-bottom:.0001pt; mso-pagination:widow-orphan; font-size:12.0pt; font-family:”Times New Roman”,”serif”; mso-fareast-font-family:SimSun; mso-ansi-language:EN-US; mso-fareast-language:EN-US;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; font-size:10.0pt; mso-ansi-font-size:10.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt; mso-fareast-font-family:SimSun;} @page Section1 {size:595.45pt 841.7pt; margin:36.0pt 36.0pt 18.0pt 36.0pt; mso-header-margin:36.0pt; mso-footer-margin:36.0pt; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} –>

Comments (0)

सुलतानपुर में अतिक्रमण अभियान के विरोध में निकला नागरिकों का हुजूम

Posted on 23 July 2010 by admin

ipn-1

ipn-2

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने श्री विजय प्रताप सिंह के आश्रितों को पांच लाख रूपये देने की घोशणा की

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने 12 जुलाई को इलाहाबाद की घटना में गम्भीर रूप से घायल इण्डियन एक्सप्रेस के संवाददाता श्री विजय प्रताप सिंह के निधन पर उनके आश्रितों को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोशणा की है।

ज्ञातव्य है कि श्री सिंह का इलाज नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था, जहां कल देर रात्रि उनका निधन हो गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हजरतगंज के सौन्दयीZकरण एवं पुनरूद्धार कार्य शीघ्र पूरे कराये जाएं

Posted on 23 July 2010 by admin

हजरतगंज स्थित मल्टीलेविल पािर्कंग दो माह के अन्दर चालू करने के निर्देश फुटपाथों का विकास कार्य एवं भवनोें की पुताई गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने लखनऊ के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक एवं आर्थिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध स्थल हजरतगंज के 200 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए राजधानी के इस व्यस्ततम हिस्से को खूबसूरत बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हजरतगंज के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्याें को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में व्यापारी समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है। इसी के साथ हजरतगंज की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्माणाधीन मल्टीलेविल पािर्कंग को दो माह के अन्दर क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमन्त्री आज अपने सरकारी आवास पर हाल में ही उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक के निष्कषोंZ की समीक्षा कर रही थीं। उन्होेंने हजरतगंज में स्थापित ट्रांस्फार्मर को हटाये जाने एवं बचे हुए बिजली व टेलीफोन के तारों एवं केबिल आदि को भूमिगत किए जाने की कार्यवाही अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मण्डलायुक्त, लखनऊ को इन कार्याें का अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि हजरतगंज के पुनरूद्धार एवं सौन्दयीZकरण हेतु हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष से 18 से 25 दिसम्बर, 2010 के मध्य एक समारोह/कानिZवल आयोजित किए जाने का प्रस्ताव किया है। एसोसिएशन ने हजरतगंज के मूल स्वरूप में पुनरूद्धार की कार्यवाही एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा है।

उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद ने हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर अपनी संस्तुतियां की हैं, जिसके तहत नगर निगम, लखनऊ द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में हजरतगंज से 31 जुलाई, 2010 तक समस्त होर्डिग्ंस हटवाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। इसके अलावा साइनेज के सम्बन्ध में डिजाइन एवं उसकी समरूपता, फुटपाथों के विकास एवं हजरतगंज को पारम्परिक स्वरूप दिए जाने हेतु आिर्कटेक्ट से योजना बनवाकर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा नगर निगम व राज्य सलाहकार परिषद को उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रस्ताव के अनुसार हजरतगंज के भवनों की कलर स्कीम के संबन्ध में एसोसिएशन द्वारा एक सप्ताह में प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायेगा और रंगाई का कार्य टर्न-की आधार पर गुणवत्ता के साथ नगर निगम द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमन्त्री जी धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को उनके गौरव को बहाल करने तथा शहरों को सभी नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दृष्टि से 6593.15 करोड़ रूपये की योजनाओं को पहले से ही स्वीकृत कर चुकी हैं तथा इन योजनाओं शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैंं, जिसके फलस्वरूप लखनऊ भी बहुत तेजी से देश के अग्रणी शहरों की सूची में शामिल होने की दौड़ में आ गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम-आर.ए.उस्मानी

Posted on 21 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के विधायक एवं लखनऊ राजधानी के प्रभारी डा0 आर0ए0उस्मानी ने आज पश्चिम विधान सभा क्षेत्र लखनऊ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नक्खास में की। जिसमें उन्होेने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि संगठन की बूथ स्तर तक रिवीजन कर लिया जाये।

126
डा0 उस्मानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 की ब0स0पा0 सरकार में किसी की जान सुरक्षित नही है पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है कैबिनेट मन्त्री पर जान लेवा हमला हो रहा है सरकार पाकोZ के निर्माण में मस्त है। जब इस सरकार के मन्त्री सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या हाल है इसका अन्दाजा लगाया जा सकता है।

प्रभारी डा0 उस्मानी ने मुसलमानों को आहवान करते हुए कहा कि कांग्रेस के चार आने का सदस्य भी न बनना क्योकि कांग्रेेस का हाथ मुसलमानों के खून से सना हुआ है सन् 1950 में बाबरी मिस्जद में ताला डलवाने का काम, 1984 में बाबरी मिस्जद का ताला खुलवाने का काम, 1988 में राममिन्दर का शिलान्यास कराने का काम, 1992 में बाबरी मिस्जद शहीद कराने का काम केन्द्र की कांग्रेस सरकारों ने किया है, मेरठ, मलियाना, भागलपुर, मुम्बई के दंगे कांग्रेस की सरकारों ने कराकर कांग्रेस के हाथ को मुसलमानों के खून से रंगने का काम किया है।

विधायक डा0 उस्मानी ने कहा कि उ0प्र0 की जनता कांग्रेस के मंहगाई राज एवं ब0स0पा0 के गुण्डा राज से मोह भंग हो गया है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की लहर होगी एवं मा0 मुलायम सिंह यादव उ0प्र0 के चौथी बार मुख्यमन्त्री बनेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से लखनऊ राजधानी के अध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रभारी नकीम अहमद, महासचिव मो0 ऐबाद एवं वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के 23 जनपदों में स्थायी लोक अदालतें सक्रिय

Posted on 21 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों में प्रथम चरण में स्थायी लोक अदालतों की स्थापना की गई है तथा ये अदालतें सक्रिय भी हो गई हैं। इसमें जनोपयोगी सेवाओं, यथा यात्री किराया एवं माल भाड़ा, सड़क एवं जल मार्ग की परिवहन सेवाएं, डाक-तार, टेलीफोन, विद्युत , जल आपूर्ति, सार्वजनिक सफाई, चिकित्सा आदि सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन सेवा सम्बन्धी वादों को सिविल न्यायालय की तरह सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। स्थायी लोक अदालतों के जनपद- आगरा, आजमगढ़, कानपुर नगर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, फैजाबाद, बरेली, बस्ती, मिर्जापुर, गोण्डा, इलाहाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, शाहजहॉपुर एवं रायबरेली हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गॉव, ब्लाक व तहसील की दीवारों पर मनरेगा का प्रचार-प्रसार

Posted on 21 July 2010 by admin

ग्राम प्रधान एक हफ्ते में जॉबकार्ड सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण करें मजदूरी का भुगतान समय से हो -दद्दू प्रसाद
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि मनरेगा के कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव स्तर पर किया जाय ताकि मजदूरों को इसकी पूरी जानकारी हो सके और वे इस महत्वपूर्ण योजना का भरपूर लाभ उठा सकें।

125
श्री दद्दू प्रसाद यहॉ सचिवालय स्थित सभागार में  विभागीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के सुचारू रूप से संचालन में सबसे बड़ी बाधा निचले स्तर पर परियोजना की सही जानकारी का न होना है। इस लिए आवश्यक है कि योजना की गाइड लाइन्स की समुचित प्रतियां जिले स्तर से छपवाकर समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम्य विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय ताकि वे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करा सकें। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड प्राप्त न होने या जॉब कार्ड पर कोई आपत्ति यदि शिकायत कर्ता प्रस्तुत करता है तो ग्राम प्रधान एक सप्ताह में आपत्ति का निवारण कर आपत्तिकर्ता को अवगत करायें। उन्होंने जॉब कार्ड का वितरण स्थानीय लोगों की उपस्थिति में करने के निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरी का भुगतान समय से किया जाये।

श्री प्रसाद ने कहा कि तहसील दिवसों में आये प्रकरणों पर जो एफ0आई0आर0 दर्ज होती है उनका निस्तारण समय से करें। उन्होंने कहा कि गॉव, ब्लाक, तहसील व स्कूलों की दीवारों पर मजदूरों के हित योजना की पूरी जानकारी लिखी जाय। इसके साथ ही इससे सम्बन्धित नुक्कड, नाटक आदि कराये जायें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड विकास निधि से ऊर्जा, सिंचाई, पर्यटन, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के लिए 11.27 लाख रूपए स्वीकृत

Posted on 21 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड विकास निधि से ऊर्जा, सिंचाई, पर्यटक स्थलों के सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं तथा शिक्षा के विस्तार के कार्य कराने के लिए 11 करोड़ 27 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। झांसी एवं चित्रकूटधाम के मण्डलायुक्तों को निर्देंश दिए गये हैं कि स्वीकृत धनराशि में से मरम्मत कार्य, अत्यन्त लघु कार्य, कच्चे कार्य एवं सुन्दरीकरण के कार्य एवं जीणेZन्द्धार से सम्बंधित योजनाएं स्वीकृत न की जाये।

बुन्देलखण्ड विकास निधि के जारी शासनादेश के अनुसार झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बान्दा एवं चित्रकूट जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देंशित किया गया है कि वे निर्माण कार्यों को प्रारम्भ करने से पूर्व आगणनों को स्वीकृत कराकर ही कार्यदायी संस्था को कार्यकारी आदेश जारी करें। इस धनराशि से वे ही परियोजनाएं ली जायेंगी जो एक वर्ष में पूरी हो सकें। यह भी निर्देंश दिए गए हैं कि योजनाओं के समयबद्ध एवं गुणात्मक क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी उत्तरदायी होंगे। कार्यों का चुनाव करते समय क्षेत्रीय सन्तुलन का विशेष ध्यान रखा जाये तथा जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग समान धनराशि का आंवटन करके ही योजनाएं स्वीकृत की जाय।

जारी शासनादेश के अनुसार झांसी जनपद में ऊर्जा क्षेत्र में 61.76 लाख रूपए, सिंचाई  में 41.19 लाख रूपए, पर्यटक स्थलों के सुदृढ़ीकरण सुन्दरीकरण एवं विस्तार के लिए 10.32 लाख रूपए तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 10.32 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ललितपुर जनपद के लिए 135.19 लाख रूपए, जालौन के लिए 249.65 लाख रूपए, हमीरपुर के लिए 195.23 लाख रूपए, महोबा के लिए 132.50 लाख रूपए, बान्दा के लिए 186.79 लाख रूपए तथा चित्रकूट जनपद के लिए 83.44 लाख रूपए स्वीकृत किये गये
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2010

Posted on 21 July 2010 by admin

सुल्तानपुर, रायबरेली और छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के लिए पुनर्परिसीमन की समय सारिणी निर्धारित
प्रदेश के तीन जनपदों सुल्तानपुर रायबरेली और छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए पुर्नपरिसीमन की समय सारिणी शासन ने निर्धारित कर दी है। इन जनपदों की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वाडोZं का पुनर्परिसीमन किया जाना है। इस सम्बंध में शासन द्वारा सम्बंधित जिलाधिकारियों को निर्देंश जारी किये गये हैं।

समय सारिणी के अनुसार 20 जुलाई 2010 से 23 जुलाई तक इन यूनिटों द्वारा प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन कराया जा रहा है। 20 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान इन प्रस्तावित निवार्चन क्षेत्रों पर आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इसी क्रम में 31 जुलाई से 02 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और 03 अगस्त से 07 अगस्त 2010 की अवधि में प्रादेशित निवार्चन क्षेत्रों की अन्तिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

शासन ने सम्बंधित जिलाधिकारियों को सूचित किया हैं कि उपरोक्त क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिसीमन हेतु पूर्व में जारी शासनादेश में दिये गये निर्देंश पूर्ववत रहेंगे। समस्त जनपदों को निर्देंशित किया गया है कि पूर्व में उपलब्ध कराये गये रूपपत्र 1,2 तथा 3 पर दी गई समय सारिणी के  अनुसार सभी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अन्तिम सूची पंचायती राज निदेशालय को दो प्रतियों में आगामी 08 अगस्त  तक उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चन्द्रशेखर आजाद की 104 वीं जयन्ती 23 जुलाई को

Posted on 21 July 2010 by admin

शहीद स्मृति समारोह समिति उ0 प्र0 एवं सेण्टेनियल इण्टर कालेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रान्तिकारी शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 104 वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 23 जुलाई को पूर्वान्ह 10:30 बजे सेण्टेनियल इण्टर कालेज के सभागार में स्मृति समारोह का आयोजन किया जायेगा।

समारोह के मुख्य अतिथि लोकायुक्त श्री एन0 के0 मेहरोत्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जोगेश सिंह सौंधी करेंगी। यह जानकारी शहीद स्मृति समारोह समिति के महामन्त्री श्री उदय खत्री ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in