जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया

Posted on 23 July 2010 by admin

जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान का चक्का फिलहाल आज थम गया। जो अब जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना देकर चलाया जायेगा। दूसरी ओर अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल सहित कई राजनैतिक दलों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। संगठनों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर कल अभियान के दौरान मारे गए रामू के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने तथा उजाड़े गए दुकानदारों को पुन: स्थापित करने के लिए 10 करोड़ का विशेष पैकेज शासन से दिलाने की मांग की। वहीं प्रतििष्ठत स्वयंसेवी संस्था भारत-भारती ने मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की।
शहर में पिछले तीन दिनों में जिला प्रशासन ने उच्चन्यायालय के निर्देश के अनुपालन में व्यापक अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर के कई हिस्से को खाली कर दिया। जिससे शहर में हजारों परिवारों का रोजगार तो छिन ही गया साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जेसीबी मशीन की चपेट से दूकानदारों को हजारों रूपये का सामान भी नष्ट हो गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे उपजिलाधिकारी सदर आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि प्रशासन की समीक्षा बैठक आज नहीं हो सकी। आगे अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के पूर्व समिति की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें निर्णय के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना दी जायेगी, जिसके बाद बचे क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।

अभियान का विरोध कर रहे पटरी गुमटी व्यापार मण्डल, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिष्ट पार्टी व लोकमंच पार्टी के आह्वान पर बाजार बन्द रहा। पार्टियों ने शहर में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। संगठनों ने अभियान के दौरान मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को मुआवजा, जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने, उजाडे गए गरीब फुटपाथियों को पुन: बसाने के लिए 10 करोड़ का विशेश पैकेज दिलाने की मांग की। संगठनों के प्रदर्शन एवं नागरिकों के आक्रोश से शहर दिनभर संवेदनशील बना रहा। जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर के चौराहे-चौराहे पर कई थानों की पुलिस तैनात की थी तथा दिन में कई बार पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ।

अतिक्रमण अभियान की चपेट में मारे गए रामू सोनकर के परिजनों को सहायता के लिए जहां राजनीतिक दल प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं वहीं भारत-भारती ने संस्था की ओर मृतक परिजनों को पांच हजार रूपये का नगद सहयोग प्रदान किया है। संस्था ने अन्य राजनैतिक संगठनों से आह्वान किया है कि 27 जुलाई को सायं 5 बजे चौक घण्टाघर पर संस्था के आयोजित सहयोग मंच पर आकर सहयोग प्रदान करें। संस्था एक अगस्त से हर व्यापारी से 10 रूपये का चन्दा मांगकर मृतक परिजनों को एकत्रित धनराशि प्रदान करेंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

<!– /* Font Definitions */ @font-face {font-family:SimSun; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-alt:宋体; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} @font-face {font-family:”Cambria Math”; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:1; mso-generic-font-family:roman; mso-font-format:other; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:0 0 0 0 0 0;} @font-face {font-family:”Kruti Dev 010″; panose-1:0 0 0 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 0 0 0 1 0;} @font-face {font-family:”\@SimSun”; panose-1:2 1 6 0 3 1 1 1 1 1; mso-font-charset:134; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 680460288 22 0 262145 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:”"; margin:0cm; margin-bottom:.0001pt; mso-pagination:widow-orphan; font-size:12.0pt; font-family:”Times New Roman”,”serif”; mso-fareast-font-family:SimSun; mso-ansi-language:EN-US; mso-fareast-language:EN-US;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; font-size:10.0pt; mso-ansi-font-size:10.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt; mso-fareast-font-family:SimSun;} @page Section1 {size:595.45pt 841.7pt; margin:36.0pt 36.0pt 18.0pt 36.0pt; mso-header-margin:36.0pt; mso-footer-margin:36.0pt; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} –>

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in