ग्राम प्रधान एक हफ्ते में जॉबकार्ड सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण करें मजदूरी का भुगतान समय से हो -दद्दू प्रसाद
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि मनरेगा के कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव स्तर पर किया जाय ताकि मजदूरों को इसकी पूरी जानकारी हो सके और वे इस महत्वपूर्ण योजना का भरपूर लाभ उठा सकें।
श्री दद्दू प्रसाद यहॉ सचिवालय स्थित सभागार में विभागीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के सुचारू रूप से संचालन में सबसे बड़ी बाधा निचले स्तर पर परियोजना की सही जानकारी का न होना है। इस लिए आवश्यक है कि योजना की गाइड लाइन्स की समुचित प्रतियां जिले स्तर से छपवाकर समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम्य विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय ताकि वे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करा सकें। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड प्राप्त न होने या जॉब कार्ड पर कोई आपत्ति यदि शिकायत कर्ता प्रस्तुत करता है तो ग्राम प्रधान एक सप्ताह में आपत्ति का निवारण कर आपत्तिकर्ता को अवगत करायें। उन्होंने जॉब कार्ड का वितरण स्थानीय लोगों की उपस्थिति में करने के निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरी का भुगतान समय से किया जाये।
श्री प्रसाद ने कहा कि तहसील दिवसों में आये प्रकरणों पर जो एफ0आई0आर0 दर्ज होती है उनका निस्तारण समय से करें। उन्होंने कहा कि गॉव, ब्लाक, तहसील व स्कूलों की दीवारों पर मजदूरों के हित योजना की पूरी जानकारी लिखी जाय। इसके साथ ही इससे सम्बन्धित नुक्कड, नाटक आदि कराये जायें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com