Archive | June, 2010

बॉदा में इन्डोर वालीबाल हाल निर्माण हेतु 50 लाख रूपये स्वीकृत

Posted on 05 June 2010 by admin

चालू वित्तीय वर्ष में जनपद बॉन्दा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में इन्डोर वालीबाल हाल के निर्माण हेतु तृतीय किश्त के रूप में 50 लाख रूपये उ0प्र0शासन ने स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत धनराशि कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन को यथाशीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। यह जानकारी प्रमुख सचिव खेल डा0 ललित वर्मा ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलितों के हमदर्द ने दिखाई हमदर्दी

Posted on 05 June 2010 by admin

खुद को दलितों का सबसे बड़ा हमदर्द बताने वाली प्रदेश की मुखिया के इशारे पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विगत कई दशकों से पिपराघाट(गोमती बंधे के किनारे) पर बसे-बसाये सैंकड़ों परिवारों के घरों को दो दिनों से बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किये जाने और इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में मिस्जद और मदरसे को भी नुकसान पहुंचाने की कड़ी निन्दा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इसे प्रदेश सरकार की हिटलरशाही करार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार द्वारा मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कारगिल शहीदों की याद में आशियाना में स्थित स्मृति उपवन को कई हिस्सों में बांटकर वहां पर एक बड़ी झील को पाटकर मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती और बगल में स्व0 काशीराम की विशाल मूर्ति खड़ी कर दी गई। जबकि पिपराघाट की बस्ती को मा0 उच्चतम न्यायालय के इसी निर्देश के आधार पर ध्वस्त कर दिया गया कि पोखरों, तालाबों पर कोई भी अन्य निर्माण नहीं किये जा सकते।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने कहा कि पिपराघाट पर तीस-चालीस वर्ष से रह रहे लोगों को इस तरह उजाड़ना कतई उचित नहीं है। वहां के निवासियों के पास राशनकार्ड और मतदाता पहचान पत्र भी राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी किया गया है। हैण्डपम्प लगवाये गये हैं। अब एकाएक उनके घरों को बुलडोजर से ढहाना प्रदेश सरकार की जनविरोधी मानसिकता को उजागर करता है। कायदे से ध्वस्तीकरण के पूर्व ही वहां के निवासियों को वैकल्पिक आवास मुहैया करवाने चाहिए थे।

डॉ0 जोशी ने मांग की है कि जिन लोगों के घर ढहाये गये हैं उनके पुनर्वास हेतु समुचित जगह उपलब्ध करायी जाय तथा उनका जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाय तथा इस ध्वस्तीकरण में शामिल अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मानव ही प्रकृति के विनाष के लिए जिम्मेदार -नकुल दुबे विष्व पर्यावरण दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह सम्पन्न

Posted on 05 June 2010 by admin

उत्तर प्रदेष के पर्यावरण मन्त्री श्री नकुल दुबे ने कहा है कि मानव ही प्रकृति के विनाष के लिए जिम्मेदार है, उसके द्वारा किये जा रहे औद्योगीकरण, नगरीकरण, वनों की कटान, जल प्रदूशण और वायु प्रदूशण से पृथ्वी के अन्य जीव-जन्तुओं का अस्तित्व संकटमय होता जा रहा है। मानव का कर्तव्य है कि वह जीवों की रक्षा करते हुए जैव विविधता संरक्षण के अपने दायित्व की पूर्ति करे। उन्होने इस बात पर बल दिया कि जैव विविधता का संरक्षण मानव के अपने अस्तित्व के लिए भी जरूरी है।

पर्यावरण मन्त्री आज यहॉ पर्यटन भवन गोमती नगर के सभागार में पर्यावरण निदेषालय द्वारा क्लब आफ लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री नकुल दुबे ने कहा कि पर्यावरण अपघटन के कारण पृथ्वी का तापक्रम बढ़ रहा है। जैसे हम बुखार होने पर क्रोसिन लेकर ताप नियन्त्रण करते है वही भूमिका पृथ्वी के बुखार को कम करने में पेड़ों की है। यदि रोज सबेरे उठकर हम 05-10 मिनट पेड़ों की देखभाल करें तो वह भी बड़े होकर बच्चों की तरह हमारे बुढ़ापे की लाठी बनेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि बरगद, नीम, आम, बेल आदि जो भी आपको अच्छा लगे उसको पौधे अपने घर के आस-पास लगाएं तथा ऐसा करने के लिए दूसरों को भी कहें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण की भावना केवल विष्व पर्यावरण दिवस समरोह के आयोजन तक ही सीमित न रहे बल्कि हम सभी इसी भावना से पूरे वर्श कार्य करें तथा जैव विविधता की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये, जीव-जन्तुओं को बचाने, प्रदूशण कम करने और बच्चों को जागरूक करने का कार्य प्रत्येक नागरिक द्वारा किया जाये।

निदेषक, पर्यावरण डा0 यषपाल सिंह ने अपने स्वागत भाशण में कहा कि प्रकृति में एक जीव प्रजाति द्वारा छोड़ा जाने वाला अपषिश्ट किसी अन्य प्रजाति के लिए कच्चा माल होता है, जैसे हवा में वनस्पतियों द्वारा छोड़ी जाने वाली आक्सीजन जन्तुओं के लिए कच्चे माल तथा जन्तुओं द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाईआक्साइड वनस्पतियों के लिए कच्चा माल है।

डा0 यषपाल सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जैव विविधता आवष्यक है। जैव विविधता के फलस्वरूप ही सदाबहार पौधे से ब्लड कैंसर की औशधि तैयार हो सकी है। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संयुक्त राश्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा निर्धारित मुख्य विचार बिन्दु “जैव विविधता, साझी धरती, समृद्ध भविश्य´´ के आलोक में जैव विविधता के विभिन्न आयामों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जैव प्रजातियों का प्राकृतिक ढंग से एक निश्चित अवधि के पष्चात विलुप्तीकरण होता है, परन्तु जैविक दबाव के कारण इस विलुप्तीकरण की गति बहुत तेज हो गई है, जिससे पृथ्वी की जैव विविधता खतरे में पड़ गई है। उन्होंने आवाह्न किया कि जैव विविधता की रक्षा के लिए आगे आएं तथा औरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
इस समारोह में निश्ठा संस्था के कलाकारों द्वारा जैव विविधता पर आधारित अत्यन्त रोचक एवं जीवन्त नाट्य प्रस्तुति की गई, जिसकी सराहना मुख्य अतिथि पर्यावरण मन्त्री, प्रमुख सचिव श्री आलोक रंजन तथा अन्य उपस्थित लोगों ने भी की। पर्यावरण मन्त्री जी ने कलाकारों को रू0 81000/-हजार पुरूस्कार स्वरूप दिये जाने की घोशणा भी की।

समारोह में डा0 यषपाल सिंह, निदेषक पर्यावरण द्वारा दिनांक 15 फरवरी से 21 फरवरी 2010 की अवधि में लखनऊ में आयोजित करायी गई राज्य स्तरीय भाशण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के कक्षा 1 से 12 तक समस्त 12 समूहों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना स्थान प्राप्त विभिन्न मण्डलों से आये पुरस्कार विजेता बच्चों को क्रमष: 10,000/-, रू0 5,000/-ए रू0 3,000/- व रू0 2,000/- की पुरूस्कार राषि व प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।

समारोह के अन्त में श्री आर0 एन0 भार्गव, सचिव क्लब ऑफ लखनऊ ने मुख्य अतिथि, सभी विषिश्ट अतिथियों, अन्य प्रतिभागियों और मीडिया के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए जैव विविधता संरक्षण में सहभागी बनें।

इससे पूर्व पर्यावरण मन्त्री ने पर्यावरण निदेषालय, लखनऊ में स्थापित प्रयोगषाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विषिश्ठ अतिथि के रूप में, श्री आलोक रंजन प्रमुख सचिव पर्यावरण मौजूद थे। इनके अलावा श्री जी0 एस0 राजपूत विषेश सचिव पर्यावरण, श्री दिनेष कुमार, संयुक्त सचिव पर्यावरण, डा0 सी0 एस0 भट्ट सदस्य सचिव उ0प्र0प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड, डा0 यषपाल सिंह निदेषक पर्यावरण निदेषालय एवं श्री ओ0 पी0 वर्मा संयुक्त निदेषक कम चीफ अप्रेजल एवं पर्यावरण निदेषालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

पर्यावरण मन्त्री ने बच्चों और युवकों के लिए आयोजित किये गये वायोडायवर्सिटी हन्ट और पर्यावरण मेले का षुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री आलोक रंजन प्रमुख सचिव पर्यावरण, डा0 यषपाल सिंह निदेषक पर्यावरण निदेषालय, श्री ओ0 पी0 वर्मा, संयुक्त निदेषक कम चीफ अप्रेजल पर्यावरण निदेषालय, श्री समरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी, आंचलिक विज्ञान केन्द्र और डा0 प्रीति कनौजिया वरिश्ठ वैज्ञानिक, पर्यावरण षिक्षण केन्द्र भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में महिला मुख्यमन्त्री के शासन में जिस प्रकार छ: माह में महिला को निर्वस्त्र करने की दूसरी घटना घटित हुई है शर्मनाक है

Posted on 05 June 2010 by admin

उ0प्र0 में महिला मुख्यमन्त्री के शासन में जिस प्रकार छ: माह में महिला को निर्वस्त्र करने की दूसरी घटना घटित हुई है शर्मनाक है। जनपद अलीगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने की घटना प्रदेश की बसपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था और मुख्यमन्त्री द्वारा बहुजन समाज पार्टी से अपराधियों को पार्टी से बाहर करने के खोखले दावे की पुष्टि करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने उपरोक्त घटना की कड़ी निन्दा करते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किये जाने एवं सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। डॉ0 जोशी ने कहा है कि महिला मुख्यमन्त्री के शासन में सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियों द्वारा ही जिस प्रकार महिलाओं की सरेआम इज्जत तार-तार की जा रही है वह इस सरकार के माथे पर कलंक है। इससे यह साबित होता है कि बसपा के शासन में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं।

डॉ0 जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने उ0प्र0 में महिलाओं के उत्पीड़न के सम्बन्ध में (वर्ष 2009-10) जो रिपोर्ट दी है उससे प्रदेश की बसपा सरकार को शर्म करना चाहिए। उन्होने कहा कि महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की जब पहली घटना हुई थी उसी समय यदि प्रभावी कार्यवाही की गई होती तो अब यह दूसरी घटना ही न होती। किन्तु बसपा सरकार में अपराधियों को खुली छूट है तथा उन्हें संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते महिला उत्पीड़न की घटनाएं चरम पर हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव श्री किरनमय नन्दा आज लखनऊ आये

Posted on 05 June 2010 by admin

बंगाल सरकार के मत्स्यमन्त्री एवं समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव श्री किरनमय नन्दा का आज यहां लखनऊ आने पर अमौसी एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने उनकी अगुवानी की। उनके साथ सर्वश्री ‘याम किशोर यादव,पूर्व विधायक, मनोज पाण्डेय, अरविन्द यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री नन्दा के साथ पिश्चम बंगाल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सिंह भदौरिया भी आए हैं।a5

श्री नन्दा समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से भेंट करने उनके आवास 5, विक्रमादित्य मार्ग पर गए। श्री नन्दा ने राश्ट्रीय मुद्दो के अतिरिक्त पिश्चम बंगाल की सामयिक राजनीति और पार्टी संगठन के बारे में राश्ट्रीय अध्यक्ष जी से विचारविमर्श किया।

ज्ञातव्य है कि विगत 21-22 एवं 23 मई,2010 को कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राश्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। समाजवादी पार्टी के पिश्चम बंगाल में चार विधायक है। श्री नन्दा पिश्चम बंगाल की वाममोर्चा सरकार में 30 वर्षो से लगातार मन्त्री हैं।

अमौसी से शहर में आते हुए श्री नन्दा ने कहा कि पहले काफी समय बाद वे लखनऊ आए हैं परन्तु से लखनऊ अब काफी बदल गया हैं। पहले जहॉ रास्ते में हरियाली थी अब उसका नामोनिशान नहीं। पेड़ों के अधाधुंध कटान पर वे दु:खी हुए। उन्होने राजधानी में पर्यावरण संकट पर गहरी चिन्ता जताई और कहा कि यह लापरवाही आत्म विनाशक सिद्ध होगी। आदमी को स्वच्छ हवा, पानी के लिए पर्यावरण को बचाना होगा।

पिश्चम बंगाल के मत्स्यमन्त्री श्री नन्दा ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमन्त्री द्धारा सत्ता के दुरूपयोग एवं सरकारी खजाने की लूट पर दु:ख एवं क्षोभ जताया। उनका  कहना था कि भारत में ऐसा कोई मुख्यमन्त्री किसी राज्य में नहीं हुआ जिसने अपने कार्यकाल में स्वयं अपनी प्रतिमाएं लगवाई हों। उत्तर प्रदेश में सत्ता के दुरूपयेाग और अपने महिमा मण्डन के लिए सरकारी खजाने के इस्तेमाल का यह अनोखा लेकिन हास्यास्पद उदाहरण है।
श्री किरणमय नन्दा इसी तरह रास्ते में जगह-जगह लगी सूचना विभाग की होर्डिगों और बिजली के खम्भों पर टंगे मुख्यमन्त्री मायावती के चित्रों पर टिप्पणी की कि जनता की गाढ़ी कमाई को इस तरह लुटाना अनुचित है। उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रूपए पत्थरों पर खर्च करने के बजाए विकास कार्यो पर खर्च किये जा सकते थे। श्री नन्दा ने कहा वे जानते है कि पत्थरों में कमीशन बहुत है। यूपी में भ्रश्टाचार के चलते ही पत्थर का जगंल उगाया जा रहा है। श्री नन्दा का कहना है कि श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार जन सापेक्ष थी जबकि सुश्री मायावती की सरकार जन विरोधी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मायावती सरकार की बर्खास्तगी की मांग की

Posted on 05 June 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  अखिलेश यादव के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में बसपा सरकार द्वारा लखनऊ में मिस्जद-मदरसों को ढहाए जाने और पवित्र कुरान शरीफ की बेहुरमती किए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मायावती सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।a4

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया कि विभिन्न जनपदो में समाजवादी पार्टी के कामयाब प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए और उन्होने मुस्लिमों के प्रति मायावती सरकार के पक्षपातपूर्ण तथा विरोधी रवैये की निन्दा के प्रस्ताव पारित किए और जिलाधिकारियों को राज्य सरकार की बर्खास्तगी के सम्बन्ध में ज्ञापन दिए।  बसपा सरकार द्धारा स्थानीय निवासियों को भारतीय मूल के नागरिक ही न मानना उसकी मुस्लिम विरोधी राजनीति का अंग है और अपने गलत काम पर पर्दा डालने की साजिश है। 25 वर्षो मेअचानक चार दिन पहले ही प्रशासन को इस बात का इलहाम हुआ, यह आश्चर्यजनक है।

श्री चौधरी ने कहा कि पिपराघाट, लखनऊ के रेलवे फाटक नं0 212 के पास बसी बस्ती में बिजली कनेक्शन, पानी के लिए हैण्डपम्प, राशनकार्ड की सुविधाएं प्रशासन ने मुहैया कराई थीं और लोग बीसों वर्षो से वहां रह रहे थे। तमाम बाशिन्दे वहीं पैदा हुए और वहीं उनके शादी ब्याह हुए। उनके बच्चों की दीनी तालीम के लिए मदरसा कायम किया गया था और नमाज अदा करने के लिए मिस्जद भी बनी थी। पुलिस के बल पर एलडीए ने बिना कोई नोटिस दिए बर्बरतापूर्वक 200 के करीब कच्चे पक्के मकान ढहा दिए और भीषण गर्मी में बच्चों-बूढ़ों तथा महिलाओं को भूखे-प्यासे तड़पने को छोड़ दिया। उनका कीमती सामान भी जमीदोज कर दिया गया। मुस्लिमों की आबादी  के साथ सरकार का यह व्यवहार उसकी घृणित मानसिकता प्रदर्शित करता है।b3

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त पर केवल विश्वास ही नहीं करती है, उस पर अमल भी करती है। मुस्लिमों के पवित्र स्थानों तथा धर्मग्रंथो की हिफाजत करना वह अपना कर्तव्य समझती है और उनके हक के लिए वह बराबर लड़ती रही है। राजधानी लखनऊ में बसपा सरकार जब मिस्जद मदरसों के साथ इस तरह ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर सकती है और गरीबों की छत तथा रोटी रोजी छीन सकती है तो अन्य जनपदो में मुस्लिमों का क्या बुरा हाल होगा, सोचकर दु:ख व क्षोभ होता है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों के साथ अमानवीय व्यवहार की घोर भत्र्सना करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विश्व पर्यावरण दिवस पर बजबजाता जिलाधिकारी कार्यालय का गेट

Posted on 05 June 2010 by admin

जिला प्रशासन व वन विभाग भूल गया पर्यावरण दिवस

जहॉ आज पूरा विश्व पर्यावरण को शुद्ध एवं अपने आस- पास के वातावरण को साफ- सुथरा रखने की कवायद कर लाखों रू0 खर्च कर रहा है। प्रतिवर्ष जनपद में लाखों रूप्ये का खर्च वृक्षारोपण के नाम पर वन विभाग करता है साथ ही साथ पर्यावरण विभाग की भी जिम्मेदारी निभाता हैं। विदित रहे कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण का बजट जिला स्तर पर अलग-अलग आबंटित होता है फिर भी प्र्यावरण्र जागरूकता के नाम पर केवल अखबारों में विज्ञापन।आज विश्व प्र्यावरण दिवस पर विभिन्न सेस्थाओं ने गोश्ठी, रैली आदि का आयोजन किया वहीं पर जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों को विश्व प्र्यावरण दिवस से कोई मतलब नहीं रहा । संवेदन हीनता की हद तब रही जब एक स्वैच्छिक संगठन के कार्यकर्ता प्रभागीय वनाधिकारी को कार्यक्रम के सम्बन्ध में फोन मिलाते रहे परन्तु अधिकारी ने फोन उठाना  उचित नहीं समझा। जनपद का जिलाधिकारी कार्यालय का मुख्य गेट जहॉ से जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व हजारों लोगों का आना जाना लगा हूआ है, वही गेट पर कूड़े- करकट का अम्बार लगा हुआ है। आज इस विश्व पर्यावरण दिवस पर जहॉ साफ -सफाई के लिए  पूरे विश्व में अधिकारी गोष्ठीयॉ करके लोगों मे  पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की कवायद करने में लगे हैं वही आज जनपद में गन्दगियों का साम्राज्य पूरे नगर में दिखाई दिया। कुछ स्थानों  को तो कैमरे में कैद भी किया गया।  जिला कचहरी होने के नाते वकीलों- मुविक्कलो तथा अन्य लोग तो आते ही हैं वही जिलाधिकारी भी बैठ कर आम शिकायत भी सुनते है। a3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी योजनाओं का बन्दर बॉट, बिचौलिए व अपात्र उठा रहे लाभ

Posted on 05 June 2010 by admin

वी0पी0एल कार्ड न होने से गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा अधर में

सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवन में बरती गई अनिमितताओं के चलते जिसकी लाठी उसी की भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। ऐसे में पात्र की अपेक्षा अपात्र वर्ग के लोग  सरकारी लाभ उठाने में अिधेक कारगर रहे, वहीं प्रशासन ऑख मून्दे मौन कागजी घोड़ा दौड़ाने  तक ही सीमित रहा।

ग्रामीणों की दुर्दशा सुधारने की पहल में सरकारी मंसूबे पर पानी उस समय फिर गया जब जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ बिचौलिए व  अपात्र वर्ग के दबंग लोग उठा लिए। सूत्रों अनुसार ग्राम पंचायत निसहिया ,प्रतापपुर, भ्ण्डरा, सोहगौली, गंजेहड़ी आदि ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं के लागू करने में भारी अनियमितताओं का बोलबाला रहा, जहॉ बिचौलिया व उूंची पकड़ के लोग, भ्रश्ठ कर्मी व अधिकारियों की सॉठ-गॉठ से सरकारी योजनाओं का लाभ उठानें में कामयाब रहे , वहीं पात्र व्यक्ति अपने गिरे दिन पर ऑसू बहाने को मजबूर हैं । बताते चले कि न्याय पंचायत भ्ॉण्डरा में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रही गायत्री पाण्डेय के समय राशन कार्ड आदि में भारी अनिमितताएं के चलते उन्हें निलम्बन की कार्यवाही झेलनी पड़ी। परन्तु उनके द्वारा बरती गई अनिमितताओं का सुधार न होने से कई गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित तथा विकास की मुख्य धारा से भी अछूते हैं। वीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड 100रू0 से 200 रू0 सुविधा  शुल्क लेकर अलग से ऐसे अपात्र व्यक्तियों को जारी कर दिया गया है जो संयुक्त परिवार में तो है ही , पिता एपीएल कार्ड धारक तथा कई बीघे भूमि का काश्तकार है या सरकारी कर्मचारी। वीपीएल व अन्त्योदय कार्ड जारी सूची में  भारी अनिमितताएं आज भी मौजूद हैं, जो सत्यापन कर कभी भी दे खा जा सकता हैं नान्हू राम गौतम प्रतापपुर ने बताया कि नाम मेरा अन्त्योदय सूची में है परन्तु कार्ड नही मिला। पठखापुर निवासी बाबू लाल गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत प्रतापपुर में एक- एक घर में तीन से चार कार्ड वीपीएल व अन्त्योदय कार्ड बनाया गया जो संयुक्त परिवार में वोटों को ध्यान में रख कर किया गया, जब कि हमस ब गरीहब हैं व माली स्थित अच्छी न होने से बच्चों को पढ़ाने में अस्मर्थ हैं, मेरा वीपीएल कार्ड ग्राम प्रधान पुत्र ने यह कर कटा दिया कि पिछड़े वर्ग को जिलतना कम से कम लाभ मिले उतना अच्छा हैं बच्चें भी ज्यादा पढ़ लिख न सके जिससे बराबरी न कर सकें यही यथा स्थित और ग्राम पंचायतों की है जहॉ सरकारी योजनाओं के बन्दर बॉट को लेकर मारा-मारी मची हुई हैं और प्रशासन ऑख मून्दे मौन साध रखा हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण चौकीदार व दाईयों ने वेतन विसंगतियों को लेकर दिया धरना

Posted on 05 June 2010 by admin

वेतन आर आर विंसंगतियों को लेकर ग्रामीण चौकीदारों  व दाईयों ने तिकोनिया पार्क में प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह यादव की अगुवाई में बैठक कर वेतन विसंगति को लेकर चर्चा करते हुए मुचय मन्त्री मायावती उ0 प्र0 शासन केो पॉख्च बिन्दुओं पर जिला अधिकारी को इस आशय के साथ सौंपा कि मुख्यमन्त्री के द्वारा मानदेय बढ़ाने की घोशणा करने के बाद भी आज भी पही रवैया अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीण चौकीदार एवं दाई के संगठन ने मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि सन 1997 में गरीब असहिाय ग्रामीण चौकीदार गृह विभाग के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 100 रू0 से बढ़कर 200 रू0 कर दिया गया। अपना मांग पत्र में  लिखा है कि उ0 प्र0 को भी विहार राज्य की तरह  ग्रामीण चैकीदार एवं दाई को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किेया जाय। नियमित रूप से साइकिल, परिचय पत्र, शस्त्र लाइसेन्स , जरसी,जूता, कम्बल, टार्च, मुरेठा,चौकीदारों की ड्युटी समय में मरने पर पॉच लाख रू0 हरजाना तथा आश्रितों को नौकरी, चौकीदार एवं दाईयों को न्यन्तम वेतन आयोग के अनुसार, ग्रामीण चौकीदारों केां थाने पर डयुटी रात के बजाय दिन में किया जाय।a2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

New Transfered I.A.S Officers

Posted on 05 June 2010 by admin

s

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in