Archive | June 22nd, 2010

हिन्दुओं की “मशान भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा

Posted on 22 June 2010 by admin

सामाजिक संगठनों में रोश

भूमाफियाओं द्वारा  “मशानघाट , पंचतत्वधाम हथियानाला की भूमि पर अवैध कब्जा कर जमीन का  समतली करण किया जा रहा है जिसके विरोध में जन सेवा समाज सेवी संस्था जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदशZन कर ज्ञापन देगें।

जनसेवा समाज सेवी संस्था की  एक आवश्यक बैठक सुपर मार्केट स्थित गॉधी पार्क में अजय साहू की अध्यक्षता में की गई । संस्था के प्रदेश महामन्त्री मकसूद अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जनहित के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है। इसी क्रम में श्री अहमद ने बताया कि हथिया नाला “मशान भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने से हिन्दुओं को दफनाने की जगह नही बची है। अल्पसंख्यक समुदाय चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई सभी के पास दफनाने की जगह है परन्तु जिस जगह पर शव दफनाये जाते हैं उस जगह पर भूमि माफियाओं द्वारा जमीन को सममतल बनाकर बेचा जा रहा है। इसके विरोध में 23 जून को तिकोनिया पार्क में संस्था के कार्यकर्ता इकट्ठा हो कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन माह से गायब व्यक्ति का पता लगाने में पुलिस नाकाम

Posted on 22 June 2010 by admin

पुलिस अधीक्षक को दिए गये प्रार्थना पत्र मेंकृश्णा कुमारी  निवासी हसनपुर थाना कुड़वार ने अपने पुत्र के अपहरण होने की सुचना पुलिस को थाना कुड़वार को दिया था परन्तु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक उनका पुत्र घर नही लौटा है। कुड़वार थानाध्यक्ष के हस्ताननन्तरण हो जाने के बाद कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसी परिप्रेक्ष्य में एक प्रार्थना पत्र 11 मई को पुलिस अधीक्षक को इन्द्र जीत राही  निवासी ग्राम व पोस्ट हसनपुर थाना कुड़वार को दिया था। जिसमें श्री राही ने लिखा है कि उनके चचेरे भाई हनुमान प्रसाद पुत्र स्व0 अंजनी कुमार दिनांक 28 मार्च को घर से बगैर बताये निकले और दिनांक 12 अप्रैल को मो0 न0 9565471994 पर मो0 न0 9956503837 से फोन आया कि हनुमान प्रसाद की हत्या हो गई हैं इस फोन करने के बाद जिस मो0 से फोन आया था उस मो0 का स्विच बन्द हो गया। हनुमान प्रसाद के पास भी एक मो0 भी था जिसेा न0 96286 99723 था जिसकाभी स्विच बन्द हो गया। श्री राही ने जिसकी सूचना भी 14 अप्रैल को सम्बन्धित थाने को दी गई थी और प्रार्थना पत्र में यह आशंका जतायी थी कि यदि हत्या हनुमान प्रसाद की हो गई है तो इसका मुख्य कारण अवैध सम्बन्ध भी हो सकता । मुकदमा पुजीकृत करते हुए अपहरण की घटना के खुलाशे की अति शीघ्र  मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in