Archive | June 18th, 2010

प्रतिबंध के बाद भी शादियों में हो रही फायरिंग

Posted on 18 June 2010 by admin

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने पिछले दिनों फरमान जारी किया था कि शादी समारोह में कोई भी व्यçक्त फायरिंग नहीं करेगा। लेकिन एसएसपी के आदेश को ताक में रखते हुए चिरगांव थाने से चन्द कदम की दूरी पर शादी समारोह में जमकर गोलियां चली। इस दौरान दो लोग ज मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चिरगांव के गल्ला मण्डी निवासी वीरेन्द्र सिंह के पुत्र राघवेन्द्र की शादी उसी गांव में हो रही थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सभी रिश्तेदार व उनके सहयोगी एकत्रित थे। उधर लड़की पक्ष के लोग बारात आने का इन्तजार कर रहे थे। जैसे ही बारात लड़की पक्ष के दरबाजे पर पहुंची तभी नशे में मस्त लोगों ने अपनी बन्दूकों से फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया। लोगों ने फायरिंग करने वालों को समझाने का प्रयास किया परन्तु शराब की सनक के आगे एक न चली। इसी दौरान वहां खड़े बृजनन्दन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम उबौरा चिरगांव व लालता प्रसाद पुत्र घनश्याम निवासी चिरगांव को गोली लग गई। गोली लगते ही शादी समारोह में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में गोली के शिकार लोगों को मेडिकल कालेज उपचार के लिये लेकर आए। लेकिन गोलियां चलती रहीं और थाना चिरगांव की पुलिस सोती रही।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

चरस व चाकू समेत दो बदमाश गिर तार

Posted on 18 June 2010 by admin

थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है जिन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों के पास से 22भ् ग्राम चरस व चाकू बरामद हुआ। प्राप्त विवरण के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने अपने थाना क्षेत्र के सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को स त हिदायत दी थी कि कोई भी बदमाश अपराध करने में हि मत न जुटा सके। इसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके तहत थानाध्यक्ष प्रेमनगर अरविन्द कुमार सिंह ने अपने थाने की चौकी के प्रभारी को रात्रि में सघन गश्त करने क निदेüश दिए। जिसके तहत चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ कैलिस विहार गौशाला पर गश्त कर रहे थे। पुलिस को देखकर दो लोग भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें ललकारा। लेकिन वह नहीं रुके। तभी पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए उक्त बदमाशों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर साबिर उर्फ चोखे उर्फ कल्लू उर्फ कल्लन निवासी अन्दर दतिया गेट थाना कोतवाली के पास से 22भ् ग्राम चरस एवं आनन्द कोरी निवासी खुशीपुरा के पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक साबिर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 36 मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा आनन्द कोरी पर भी विभिन्न धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ही बहुत ही शातिर बदमाश हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया नगर में शोभायात्रा निकाली गई, लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ दीपदान

Posted on 18 June 2010 by admin

प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इंटर कालेज से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लक्ष्मीबाई, सुभाषचन्द बोस, चन्द्रशेखर आजाद के अलावा महान क्रान्तिकारियों के स्वरुप शोभायात्रा का आकर्षण केन्द्र बने रहे। एलवीएम से शुभारंभ हुई शोभायात्रा खण्डेराव गेट, कोतवाली, मानिक चौक, जवाहर चौक, मालिन तिराहा, सर्राफा बाजार से होती हुई पुनज् एलवीएम पर पहुंची। यहां एलवीएम के छात्र-छात्राओं ने योगासन का प्रदर्शन किया। मलखंब पर युवाओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. पं. विश्वनाथ शर्मा, नरोत्तम अग्रवाल, हरिकृष्ण चतुवेüदी, एलवीएम प्राचार्य लल्लू राम, मूलचन्द सिकौरिया के अलावा अन्य वक्ताओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के दान्त खट्टे कर देश को आजादी दिलाकर देश विदेश में महिलाओं का नाम रोशन किया था। इसके पश्चात सायंकाल लक्ष्मीबाई पार्क में दीपदान किया गया। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने आज बलिदान दिवस पर मेधावी छात्राओं हाईस्कूल व इण्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली एलएमटी, आर्य कन्या इंटर कालेज, कस्तूरवा इंटर कालेज, राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर एवं ललितपुर जिले के कन्या विद्यालय, नगर पालिका एवं दिग बर जैन विद्यालय की मेधावी छात्राओं को 76 हजार रुपए की धनराशि स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें भेंट कर स मानित किया। वहीं भाजपा द्वारा लक्ष्मीबाई पार्क में भाजपा नगर अध्यक्ष पं. रवि शर्मा ने लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सुबोध गुबरेले, रविन्द्र शुक्ला पूर्व मन्त्री, प्रवेन्द्र खरे, महेश, गणेश कुशवाहा, राजू नन्ना, बुद्ध सिंह, सियाराम, अमित चतुवेüदी, सुरेन्द्र पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर गोष्ठी हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने की। इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि लक्ष्मीबाई के बलिदान से नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रानी ने छोटी सी उम्र में ही अपने देश की आजादी के लिए अपनी बलि दे दी थी। विचार गोष्ठी में राम प्रकाश पुरोहित, सलिल रिछारिया, इदरीश खान, वीरेन्द्र शर्मा, श्याम सुन्दर चतुवेüदी, नरेश खरे, प्रतीक चौरसिया, शिवकेस दुबे, मोह मद इकबाल, सुरेश भार्गव, अनिल झां आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन मनोज गुप्ता, आभार अजय यादव ने व्यक्त किया। दीनदयाल सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता जिला एकीकरण समिति द्वारा कराई गई। इस मौके पर जेपी चौरसिया एसडीएम, सीडीओ जे सेल्वा कुमारी, नीति शास्त्री, जानकी शरण वर्मा आदि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने लक्ष्मीबाई के चित्र बनाए। बुन्देलखण्ड मुçक्त मोर्चा द्वारा सायंकाल सर्वजन दीपदान किया गया। इस मौके पर अनेक लोगों ने महारानी लक्ष्मीबाई के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल द्वारा सायंकाल पुष्पांजलि आयोजित की गई।  पत्रकार भवन में महिला संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मु य अतिथि श्रीमती सुशीला दुबे ने कहा कि लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं पराक्रम से महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर किरण गोस्वामी, आशा साहू, शशि प्रभा, रमा सोनी, संध्या त्रिपाठी, शान्ति चौरसिया, पुष्पा द्विवेदी, प्रभा श्रीवास्तव, रेखा पाण्डे आदि मौजूद रहीं। यूथ वेलफेयर सोसायटी के अरविन्द वशिष्ठ, भानुसहाय, राजेन्द्र रेजा, नरेश विलहाटिया समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

अन्र्तराज्यीय बाइक चोर गिरोह पकड़ा पुलिस ने बरामद की 6 मोटरसाइकिलें

Posted on 18 June 2010 by admin

इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों की शामत घिर आई है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने का दावा करते हुए उनके कब्जे से आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। इनमें दो मोटरसाइकिलें दो दिन पूर्व संगम गार्डन से चुराई गई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि नगर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थीं। जिसे मद्देनज़र रखते हुए जिले के समस्त थानाध्यक्षों को निदेüश दिए कि वे वाहन चैकिंग स ती से कराएं एवं नगर में घूम रहे वाहन चोर गिरोह की सुरागरसी कराएं। गत दिवस थानाध्यक्ष सदर बाजार बृजेश सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि कु यात वाहन चोर चुराई गई मोटरसाइकिलें बेचने के इरादे से आया है। इस पर पुलिस ने हमराह साथियों के साथ सदर बाजार से पठौरिया निवासी मोनू उर्फ रविन्द्र यादव हंसारी निवासी गोलू उर्फ प्रशान्त जिला शिवपुरी के थाना करैरा क्षेत्र के ग्राम टीला निवासी देवेन्द्र राय, धमेüन्द्र राय और कमल विश्वकर्मा को गिर तार कर उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने आधा दर्जन मोटरसाइकिलें चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हीरो होण्डा मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। जिनमें दो नई गाçड़यां थीं। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन निवासी पिंकू साहू 13 जून की रात संगम गार्डन में शादी समारोह में भाग लेने गया था। वहां बदमाशों ने उसकी हीरो होण्डा यूपी93जे-8भ्81 चुरा ली थी। इसी प्रकार बड़ागांव गेट पर रहने वाले नरेन्द्र साहू की 11 जून की रात्रि संगम गार्डन से मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी93के-3009 चुरा ली थी। पुलिस ने उक्त बदमाशों के कब्जे से 6 गाçड़यां बरामद कर लीं।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in