प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इंटर कालेज से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लक्ष्मीबाई, सुभाषचन्द बोस, चन्द्रशेखर आजाद के अलावा महान क्रान्तिकारियों के स्वरुप शोभायात्रा का आकर्षण केन्द्र बने रहे। एलवीएम से शुभारंभ हुई शोभायात्रा खण्डेराव गेट, कोतवाली, मानिक चौक, जवाहर चौक, मालिन तिराहा, सर्राफा बाजार से होती हुई पुनज् एलवीएम पर पहुंची। यहां एलवीएम के छात्र-छात्राओं ने योगासन का प्रदर्शन किया। मलखंब पर युवाओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. पं. विश्वनाथ शर्मा, नरोत्तम अग्रवाल, हरिकृष्ण चतुवेüदी, एलवीएम प्राचार्य लल्लू राम, मूलचन्द सिकौरिया के अलावा अन्य वक्ताओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के दान्त खट्टे कर देश को आजादी दिलाकर देश विदेश में महिलाओं का नाम रोशन किया था। इसके पश्चात सायंकाल लक्ष्मीबाई पार्क में दीपदान किया गया। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास ने आज बलिदान दिवस पर मेधावी छात्राओं हाईस्कूल व इण्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली एलएमटी, आर्य कन्या इंटर कालेज, कस्तूरवा इंटर कालेज, राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर एवं ललितपुर जिले के कन्या विद्यालय, नगर पालिका एवं दिग बर जैन विद्यालय की मेधावी छात्राओं को 76 हजार रुपए की धनराशि स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें भेंट कर स मानित किया। वहीं भाजपा द्वारा लक्ष्मीबाई पार्क में भाजपा नगर अध्यक्ष पं. रवि शर्मा ने लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सुबोध गुबरेले, रविन्द्र शुक्ला पूर्व मन्त्री, प्रवेन्द्र खरे, महेश, गणेश कुशवाहा, राजू नन्ना, बुद्ध सिंह, सियाराम, अमित चतुवेüदी, सुरेन्द्र पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर गोष्ठी हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने की। इस मौके पर त्रिपाठी ने कहा कि लक्ष्मीबाई के बलिदान से नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए। रानी ने छोटी सी उम्र में ही अपने देश की आजादी के लिए अपनी बलि दे दी थी। विचार गोष्ठी में राम प्रकाश पुरोहित, सलिल रिछारिया, इदरीश खान, वीरेन्द्र शर्मा, श्याम सुन्दर चतुवेüदी, नरेश खरे, प्रतीक चौरसिया, शिवकेस दुबे, मोह मद इकबाल, सुरेश भार्गव, अनिल झां आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन मनोज गुप्ता, आभार अजय यादव ने व्यक्त किया। दीनदयाल सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता जिला एकीकरण समिति द्वारा कराई गई। इस मौके पर जेपी चौरसिया एसडीएम, सीडीओ जे सेल्वा कुमारी, नीति शास्त्री, जानकी शरण वर्मा आदि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने लक्ष्मीबाई के चित्र बनाए। बुन्देलखण्ड मुçक्त मोर्चा द्वारा सायंकाल सर्वजन दीपदान किया गया। इस मौके पर अनेक लोगों ने महारानी लक्ष्मीबाई के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल द्वारा सायंकाल पुष्पांजलि आयोजित की गई। पत्रकार भवन में महिला संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मु य अतिथि श्रीमती सुशीला दुबे ने कहा कि लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं पराक्रम से महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर किरण गोस्वामी, आशा साहू, शशि प्रभा, रमा सोनी, संध्या त्रिपाठी, शान्ति चौरसिया, पुष्पा द्विवेदी, प्रभा श्रीवास्तव, रेखा पाण्डे आदि मौजूद रहीं। यूथ वेलफेयर सोसायटी के अरविन्द वशिष्ठ, भानुसहाय, राजेन्द्र रेजा, नरेश विलहाटिया समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119